Harshit Rana Biography In Hindi | हर्षित राणा का जीवन परिचय

Harshit Rana Biography In Hindi, Wiki, Age, Family, Father, Education, Career, Birthplace, Bowling Style, Batting Style, IPL, Networth, Girlfriend 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है भारतीय क्रिकेटर के बारे में जिनका नाम हर्षित राणा है, यह एक दायें हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज है, ये अपना घरेलू क्रिकेट मैच दिल्ली टीम के लिए खेलते है, अगर आपको हर्षित राणा के जीवन के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ियेगा |

Harshit Rana Biography In Hindi | हर्षित राणा का जीवन परिचय

पूरा नाम  हर्षित राणा 
जन्म स्थान  दिल्ली के घेवरा में 
जन्म तिथि  22 दिसंबर 2001 
उम्र  22 वर्ष 
धर्म  हिन्दु 
राष्ट्रीयता  भारतीय 
पेशा  क्रिकेटर 
आईपीएल टीम 2023  कोलकाता नाइट राइडर्स 
क्रिकेट में भूमिका  गेंदबाजी 
गेंदबाजी का स्टाइल  दायें हाथ से 

हर्षित राणा का जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन 

भारतीय खिलाड़ी हर्षित राणा का जन्म 22 दिसंबर 2001 को दिल्ली के घेवरा में एक हिन्दु परिवार मे हुआ था, हर्षित राणा के परिवार के बारे में हमे अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है अगर मिलेगी तो जल्द ही आपको बता देंगे |

जानिए कौन है हर्षित राणा? 

हर्षित राणा दिल्ली के क्रिकेटर हैं. वह तेज गेंदबाज हैं. वह दिल्ली के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेल चुके हैं. हाल ही उन्हें कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में दिल्ली की अंडर 25 टीम में चयनित किया गया था. उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 5 अप्रैल को ही अपना लेटेस्ट मैच खेला है. इससे पहले उत्तराखंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे. 29 मार्च को खेले गए इस मैच में दिल्ली ने 46 रनों से जीत दर्ज की थी. कर्नाटक के खिलाफ भी हर्षित ने एक विकेट निकाला था. हर्षित ने 3 साल पहले अंडर-19 खेला था और गुजरात टाइटंस के लिए एक नेट गेंदबाज थे.

Leave a Comment