Himanshu Sharma Biography In Hindi | हिमांशु शर्मा का जीवन परिचय

Himanshu Sharma Biography In Hindi, Wiki, Age, Family, Father, Education, Career, Birthplace, Bowling Style, Batting Style, IPL Career, Networth, Girlfriend 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल मे बताने वाले है भारतीय क्रिकेटर के जीवनी के बारे में जिनका नाम हिमांशु शर्मा है, यह एक भारत के युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। जिन्हें हाल ही में संपन्न हुई IPL Auction 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी-RCB) ने खरीदा हैं। और यह एक बहत  ही शानदार लेग स्पिन गेंदबाज हैं।

Himanshu Sharma Biography In Hindi | हिमांशु शर्मा का जीवन परिचय

पूरा नाम  हिमांशु शर्मा 
गृह नगर   राजस्थान 
जन्म तिथि  6 जून 1998
उम्र  24 वर्ष 
धर्म  हिन्दु 
राष्ट्रीयता  भारतीय 
आईपीएल टीम 2023  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आईपीएल प्राइज़ 2023  20 लाख रुपये 
पेशा  क्रिकेटर 
गेंदबाजी शैली  लेग स्पिनर

हिमांशु शर्मा का जन्म एवं शिक्षा 

भारतीय खिलाड़ी हिमांशु शर्मा का जन्म 6 जून 1998 को एक हिन्दु परिवार मे हुआ था, हिमांशु शर्मा एक साधारण परिवार से विलोंग करते है। जो जयपुर में एक किराये के मकान में रहते है। इन्होंने बहुत कम उम्र से क्रिकेट खेलना स्टार्ट कर दिया था। जिनका बचपन का सपना था एक बैटमैन बनने का लेकिन पापा का आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से, हिमांशु शर्मा पापा से क्रिकेट किट लेने के लिए नहीं कह पाए। हिमांशु शर्मा ने अपनी पढ़ाई ग्रेजुवेसन( बाबा खिवादास पीजी कॉलेज, संगलिया, सीकर)

हिमांशु शर्मा आईपीएल करियर 

हिमांशु शर्मा आईपीएल 2023 मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले है हिमांशु शर्मा को इस बार आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन मे खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पूरे 20 लाख रुपये खर्च कर अपने टीम मे शामिल कर लिया है |

Leave a Comment