इस लेख में Honsla Rakh Full Movie Download HD के बार में जानकारी दी गयी है जिसको 720p 1080p & 480p फॉर्मेट में अलग- अलग पायरेसी वेबसाइटों के द्वारा लीक कर दिया गया। यहाँ आपको इसे illegal तरीके से डाउनलोड क्यों नहीं करना चाहिए इसके बारे में बताया गया है |
अगर आप Legal तरीके से Honsla Rakh Full Movie Download 720p को डाउनलोड करना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए। इस पोस्ट में बताया गया है की कैसे आप Honsla Rakh Full Movie Download कर सकते है|
Honsla Rakh एक आगामी भारतीय पंजाबी भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमे दिलजीत दोसांझ सोनम बाजवा, शहनाज गिल और शिंदा ग्रेवाल ने अभिनय किया है यह फिल्म अमरजीत सिंह सरें द्वारा निर्देशित और निर्माता के रूप मे दिलजीत दोसांझ की पहली फिल्म है । दिलजीत दोसांझ ने शहनाज गिल और सोनम बाजवा के साथ अपनी आनेवाली पंजाबी फिल्म Honsla Rakh का ट्रेलर फैन्स के साथ शेयर किया है यह फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज होगी
फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. ट्रेलर में दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर से कॉमेडी का खूब तड़का लगाते हुए दिल जीता है. वहीं, शहनाज भी दमदार रोल में दिखाई दे रही हैं. जबकि एक्ट्रेस सोनम बाजवा काफी ग्लैमरस दिखी हैं. अगर हम ट्रेलर की बात करें तो दिखाया गया है कि शहनाज, दिलजीत के बच्चे की मां बन जाती हैं, लेकिन वो बच्चे को दिलजीत को सौंपकर चली जाती हैं.
शहनाज के चले जाने के बाद तमाम परेशानियों को झेलते हुए दिलजीत अपने बेटे को पालते हैं. इसके बाद उनकी लाइफ में सोनम की एंट्री होती है, लेकिन तभी शहनाज भी वापस लौट आती हैं. ट्रेलर ट्विस्ट से भरा है, आगे क्या होता है कहानी में इसके लिए फैंस को फिल्म का इंतजार रहेगा.
Movie Name | Honsla Rakh |
Release Date | 15 October 2021 |
Format | MP4, AVI, HDRip, DVDRip |
Language | Punjabi |
Picture Quality | HD 720p, 480p 360p, 4k |
‘हौसला रख’ की बात करें तो यह फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. ट्रेलर के बाद अब फैंस को फिल्म का और भी बेसब्री से इंतजार है. ट्रेलर आने से पहले दिलजीत ने फिल्म का एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उनके हाथ में एक बच्चा है और उनके अगल-बगल शहनाज और सोनम खड़ी हैं. वैसे अभी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है. वहीं, शहनाज के फैंस को भी फिर से सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ गई है.
यह भी पढे : Bitcoin क्या है? | Bitcoin कैसे काम करता है?
वैसे आपको बता दें कि दिलजीत और सोनम की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. साल 2019 में आई हिट फिल्म ‘शदा’ के गाने ‘टॉमी’ में दोनों का काफी सराहा गया था. इसके साथ ही बता दें कि ‘हौसला रख’ में गिप्पी ग्रेवाल के बेटे शिंडा ग्रेवाल भी दिखाई देंगे
यह भी पढे : फ्री मे T20 World Cup 2021 Live Dekhane Wala Apps
Honsla Rakh Movie Trailer
Honsla Rakh Full Movie Download 420p, 720p
किसी भी Movies को Full HD में देखने के लिए कई सारे फॉर्मेट हैं. लेकिन सबसे ज्यादा सर्च होने वाला फॉर्मेट 420p, 720p, 1080p है. वैसे अगर मेरे हिसाब से देखें तो 720p फॉर्मेट सबसे अच्छा है. क्योकि इसे देखने के लिए ज्यादा डेटा की भी ज़रूरत नहीं होती और Picture Quality भी काफी अच्छी होती है. इस लिए आप चाहें तो Honsla Rakh Full Movie HD 420p, 720p में देख सकते हैं.
Honsla Rakh Full Movie Download 123Mkv
इस फिल्म को भी बहुत सारी पायरेसी वेबसाइटों के द्वारा ऑनलाइन इंटरनेट पर गैरकानूनी तरीके से अलग-अलग फॉर्मेट में लीक कर दिया जाता है। फिल्म निर्माताओं के अनुसार Honsla Rakh फिल्म को बनाने में और उसे सिनेमाघरों तक पहुंचाने में बहुत से लोगों की मेहनत और पैसा खर्च होता है। इस प्रकार से किसी भी फिल्म को लीक कर देने से फिल्म निर्माताओं को भारी नुक्सान का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढे : T20 World Cup 2021 Live Streaming Free
Honsla Rakh Full Movie Download Telegram
आप को एक बहुत ज़रूरी बात बताना चाहूँगा किसी भी मूवीज़ या कॉपी राईट कॉन्टेंट को Pirated तरीके से देखना या डाउनलोड करना दोनों ही गैरकानूनी है. ऐसा करने से आप को कई बार काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इसी लिए Honsla Rakh Full Movie Download Telegram से करना भी Pirated तरीका है जो की कॉपीराईट कॉन्टेंट नियम का उल्लंघन है. हम आप को ऐसा करने की कभी सलाह नहीं देते.
इस फिल्म को डाउनलोड करने के लिए लोग अधिकतर गूगल पर ये कीवर्ड सर्च करते है-
- Honsla Rakh Full Movie Download Filmywap
- Honsla Rakh Full Movie Download 720p
- Honsla Rakh Full Movie Watch Online
- Honsla Rakh Full Movie Dailymotion
- Honsla Rakh Full Movie Download 720p
- Honsla Rakh Full Movie Download 480p
- Honsla Rakh Full Movie Download Filmyzilla
- Honsla Rakh Full Movie Download In Hindi
- Honsla Rakh Full Movie Download Telegram
- Honsla Rakh Full Movie Download okpunjab
- Honsla Rakh Full Movie Download 123Mkv
- Honsla Rakh Full Movie Download Free
- Honsla Rakh Full Movie Download HD
- Honsla Rakh Full Movie Download Filmyhit
- Honsla Rakh Full Movie Download
Honsla Rakh Full Movie Download Filmywap
अगर आपको Honsla Rakh मूवी देखना है तो आप Zee Studios, Netflix, Amazon Prime Video, Zee5, Hotstar जैसे लीगल ऐप्प को डाउनलोड करके सब्सक्रिप्शन लेके देख सकते है।
किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. हम पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं. हम किसी भी टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट का न तो समर्थन करते हैं और न ही उसे बढ़ावा देते हैं.
DisclaimerHindinut.com पर हम केवल भारत में रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों की एक संक्षिप्त समीक्षा साझा करते हैं। वो भी सिर्फ मनोरंजन की जानकारी के लिए। हम मूवी डाउनलोडिंग वेबसाइटों का भी समर्थन नहीं करते हैं। आपको यथासंभव ऐसी वेबसाइटों से बचना चाहिए। अगर आप कोई मूवी या वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो आप इंटरनेट पर जा सकते हैं और OTT वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। कृपया सिनेमा उद्योग का समर्थन करने के लिए कानूनी स्रोतों का उपयोग करें- Amazon Prime, Netflix, HBO Max, Sony Liv, MX Player, Disney+ Hotstar & More. |