MPL Game क्या है ? | MPL Game से पैसे कैसे कमाए 2022

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग पर आज हम एक ऐसा टॉपिक लेके आये है। जिससे आप घर बैठे game खेलकर पैसा कमा सकते हो। तो जिस game की हम बात करने वाले है वो MPL Game है और इसके अंदर हम बात करेंगे की MPL App क्या है और इससे MPL Game से कैसे पैसा कमाए जा सकता है। ऐसे तो बहोत ही सारी mobile application से जिससे आप पैसे कमा सकते हो। मगर ये MPL game बहोत ही interesting है। जो की लोगो को बहोत ही पसंद आ रहा है। आप जितना अच्छे से इस गेम को खेलेंगे आप उतना ही ज्यादा पैसे कमा सकते हो।

सबसे पहले तो जानेंगे की MPL APP या MPL Game क्या है ?

MPL Game Kya Hai?
MPL Game Kya Hai?

MPL App Kya Hai?

MPL App का अंग्रेजी में फुल फॉर्म Mobile Premier League है, जिसे बहुत सारे लोग MPL के नाम से जानते हैं। आपको बता दें कि इस MPL ऐप को बेंगलुरु के Galactus Funware Technology Pvt. Ltd. कंपनी ऑपरेट करती है और यह एक e-Sports प्लेटफार्म है। इस एप्लीकेशन को सितंबर 2018 को लांच किया गया था और अब 2021 में इसके उपभोक्ता 60 मिलियन से भी ज्यादा हो गए हैं।

MPL गेम के अंदर बहुत सारे स्किल लेवल वाले टूर्नामेंट होते हैं, जिनको खेलकर आसानी से पैसे कमाया जा सकता है। इस गेम के अंदर भी Dream11 की तरह टीम बनाकर खेला जा सकता है। इसके अलावा अपने दोस्तों को फॉलो करके उनके साथ चैट भी किया जा सकता है।

MPL Game Kahan se Download Karen aur kaise?

इस MPL game को आप अपने मोबाइल के Play Store और App Store से आसानी से donwload कर सकते हो। और ये बहोत आसानी से डाउनलोड हो जाता है। आपको इसे अपने मोबाइल में install करने के बाद इसके लिए आपको कुछ formalities पूरी करनी होती है। इस के लिए आप नीच पढ़ सकते है।
आप इसको MPL के Official Website पर जाकर अपने मोबाइल नंबर के द्वारा MPL App Download कर सकते हैं आप इसे नीच दिए गये option में आसानी से पढ़ सकते हो। यहाँ आपको पुरे स्टेप मिल जायेगे की आप इसे कैसे डाउनलोड करे।

  • इसे अपने mobile, computer और tablet में https://www.mpl.live/ open करे
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा उसमें Country code के साथ अपना मोबाइल नंबर डाले
  • वेबसाइट पर मोबाइल नंबर डालने के बाद Get Link SMS पर क्लिक करें।
  • जब आपको sms के द्वारा लिंक को प्राप्त करते हैं, तो उस पर क्लिक करें उसके बाद लिंक ब्राउज़र में खुलेगा।
  • Download MPL App पर क्लीक करें।
  • अब इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड होने दें और फिर इसको अपने स्मार्टफोन या टैबलेट में ऐप इंस्टॉल करें।

MPL App Par Account Kaise Bnaye?

1. सबसे पहले आपको MPL App को डाउनलोड करे

2. MPL App डाउनलोड होने के बाद App ओपन करते ही आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर से Verify करवाए |

3. मोबाइल नंबर Verify होने के बाद आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जिसमे आपको Fruit Crop नाम का एक Game खेलने को मिलेगा।  इस गेम को खेले |

4. इस गेम को खेलकर आप अच्छे पैसे कमा सकते  है

5. Game खलने के बाद अपनी  प्रोफाइल complete करे

6. Bonus Cash  से आप खेल सकते है |

7. अब आपका MPL fully activate हो जाएगा.

8. इसके बाद में आपको कोई भी टूर्नामेंट को सेलेक्ट करना है और इसके बाद में आपको MPL Token की मदद से Play करना है.

9. जब उस टूर्नामेंट की समय सीमा समाप्त हो जाती है तो सबसे ज्यादा high score करने वाले को उस टूर्नामेंट का फाइनल इनाम Cash prize दिया जाता है

MPL Game Kaise Khele in Hindi?

MPL गेम बहोत ही पॉपुलर गेम है इसे कोई भी आसानी से खेल सकता है। इसके अंदर आपको बहोत सारे गेम खेलने को मिलेंगे इसे आप अपने intrest के acording आप कोई भी गेम चुन सकते है। और खेल कर पैसे कमा सकते है। ये गेम बहोत स्पीड से काम करता है। आपको निचे 4 option मिलेंगे।

  • All Games – आप यहां सभी गेम को देख सकते हैं।
  • My tournament – यहाँ आप अपना सारा history देख सकते है, आपने कितना खेले हैं, कितने जीते हैं। सभी जानकारी
  • Leader board – इसमें आप Game player leader, top referral, top cash खेल सकते हैं। विजेता और अधिकांश खेले जाने वाले खेल सब कुछ देख सकते हैं।
  • Wallet – आप यहाँ अपना पैसा देख सकते हैं, और कुछ Settings यहाँ होती है।

यहाँ आप MPL टूर्नामेंट खेलना बहोत ही आसान है। आपको टूर्नामेंट खेलने के लिए बस game section पर क्लिक करना है और एक गेम को चुने जो आप खेलना चाहते हो। बस आपको वह signup करके अपना एक account बना लेना है। उसके बाद अपना अपना पसंदीदा गेम खेल सकते हो।

MPL Game Se Paise Kaise Kamaye?

MPL App से पैसे कैसे कमाये  यहाँ पर आपको बहोत सारे गेम दिए गए है जिससे की आप जल्दी और अच्छे पैसे कमा सकते है। इस app में आपकी रैंक जितनी अच्छी होगी आप उतना जी ज्यादा पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको game को खेलने के लिए आपको टोकन की जरुरत पड़ती है। इसमें आपके पास maximum 5 टोकन होना चाहिए। अगर आप किसी के refferal link से आप इसको join करते हो तो आप सभी को 20 टोकन मिलते है। इसी टोकन का use करके आप कोई सा भी game खेल सकते हो और आप गेम खेल कर पैसा कमा सकते हो।

अगर आपके मन में ये question है की अगर आपके टोकन ख़तम जो गए तो आप गेम कैसे खेलोगे। तो इसकी चिंता करने की आपको कोई जरुरत नहीं है इसके लिए आपको एक गेम टूर्नामेंट खेलना होगा और अपने सभी टोकन वापस ले सकते हो। अगर आपको ज्यादा टोकन चाहिए तो आप अपने referral link को दुसरो के साथ शेयर कर सकते है या आप इसे facebook और whatsapp पर भी शेयर कर सकते है। जिससे जितने लोग आपके referral लिंक पर क्लिक होंगे आपको उतने ही टोकन मिलेंगे। आपको एक क्लिक का 50 टोकन मिलेंगे।

आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की आप खुद अपने लिंक पर बार बार क्लिक नहीं कर सकते हो नहीं तो MPL आपको ब्लॉक कर सकता है।

MPL ka Referral link ko share kar paise kaise kamaye?

यदि आप अपने किसी दोस्त को Referral Link  शेयर करते है,  अगर वो आपके referral link से इस App को डाउनलोड करता है और फिर आपका referral code sign Up करते समय Use करता है तब आपको 75 रुपए मिलते है। और आपके Friend को 20 रुपए का Sign Up bonus मिलता है।

MPL Se Paise Kaise Transfer Kare?

Mpl app की Payment Method बहुत easy है। इसमें आपको payment ट्रांसफर करने के तीन तरह के तरीके हैं।

  • PAYTM
  • Bank
  • UPI

इन तीन तरीके से आप पेमेंट अपने अकॉउंट में ट्रांसफर कर सकते हो। इनमे से जो भी तरीका आपको अच्छा और इजी लगता है आप उसे use कर सकते हो। इसके पेमेंट सर्विस बहोत ही फ़ास्ट है इससे पैसे आपके अकॉउंट में मात्र कुछ second में ट्रांसफर हो जाते है।

MPL App se paise kaise nikale ?

यदि कोई भी भी person यदि ऐसे MPL App से पैसे कमाना चाहता है तो मन में यह सवाल जरुर आता है की इसमें से पैसे कैसे निकालेंगे तो आपको बता दे की इसमें से पैसे निकलने के लिए  KYC complete करना पड़ता है।

KYC complete करने के लिए आपके पास एक Valid Id चाहिए होता है जैसे Aadhar card, Voter Id, Passport, Driving license, Pan card, etc. इन में से एक document की फोटो आपको अपलोड करनी होती है फिर KYC complete करने के बाद जितनी अमाउंट निकालनी है वो अमाउंट आप अपने अकाउंट में निकाल  सकते है  और आप आप चाहे तो UPI की मदद से किसी Digital Wallet में अपने पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं.

FAQ

कौन सा गेम खेलने से पैसे मिलते हैं?

बिग कैश (Big Cash) एक पोपुलर गेमिंग ऐप हैं, जहाँ पर गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. इस गेमिंग ऐप में कई गेम हैं जिनमे Car Racing, Rummy, Fruit Chop, 8 Ball Pool, Poker आदि गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं

कौन से ऐप से पैसे कमाए?

app से पैसा कमाई करने के लिए google play store से एक daily cash अप्प इनस्टॉल करना होगा । यह अप्प बहुत अच्छा है इसका रेटिंग काफी बेस्ट है ।

Leave a Comment