ICC T20 World Cup 2021 Final: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है की आप T20 World Cup 2021 का फाइनल मैच आप Free में कैसे देख सकते हो।
जैसा की आप सब जानते ही होंगे की यह टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक चलेगा और बात करे फाइनल की तो वो 14 नवंबर को फाइनल खेला जायेगा ऐसे मे आप सब बहुत उत्सुक होंगे ICC T20 World Cup 2021 Fina Live देखने के लिए तो ऐसे मे हम आपको आज के इस आर्टिकल मे बताने वाले है की कैसे आप ये माह मुकाबला एकदम फ्री मे देख सकते है।



आज के इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाली हु जिस पर आप ICC T20 WORLD CUP 2021 Final Live देख सकते हो अपने स्मार्ट फ़ोन में और बिलकुल फ्री में आपको बिलकुल मुफ्त में T20 World Cup 2021 Final Live Match Free में देखने को मिलने वाला है।
1. JIO TV App
1. इसके लिए तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में मौजूद app store या फिर गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
2. उसके बाद JioTV ऐप को डाउनलोड करके उसे install करना होगा।
3. मोबाइल फोन में इंस्टॉल होने के बाद आपको ऐप open करना होगा।
4. उसके बाद अगर आपके मोबाइल में पहले से hotstar मौजूद है तो उसमें आपको लाइव टी20 वर्ल्ड कप मैच का विकल्प दिखाई देगा।
5. उस पर क्लिक करते ही यह आपको jio sim user होने के कारण लाइव मैच पर redirect कर देगा।
6. इसके बाद आप t20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देख पाओगे।
2. SONY LIV App
SonyLiv App पर फ्री में टी20 वर्ल्ड कप Final लाइव मैच कैसे देखें?
आज के समय में SonyLiv Online Cricket Match Dekhne का सबसे मुख्य स्त्रोतों में से एक है। इस App की मदद से न सिर्फ आप Live Cricket Match देख सकते हैं, बल्कि लाइव टीवी शो, वेब सीरीज, फिल्में इत्यादि आसानी से देख सकते हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में SonyLiv के पास क्रिकेट मैचों के अलावा, फीफा विश्व कप, UFC फाइट, WWE, NXT, RAW इत्यादि कई सारे अंतराष्ट्रीय मैचों के प्रसारण करने का अधिकार है। आप इस App के मदद से लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं। इस App पर लाइव मैच के अलावा, लाइव स्कोर और हाईलाइट भी देख सकते हैं।
3. DISNEY PLUS HOTSTAR
Hotstar Par Free Mein T20 World Cup Final Match Kaise Dekhe?
भारत में होने वाले बड़े से बड़े इंटरनेशनल मैचों को सिर्फ star sports channel पर दिखाया जाता है। क्योंकि इन मैचों को लाइव दिखाने का अधिकार सिर्फ sports media के पास ही हैं। और यह कंपनी इन मैचों को लाइव दिखाने के लिए Hotstar के द्वारा streaming करता है। अगर आप अपने मोबाइल पर फ्री में ICC T20 Cricket World Cup Final Match Live देखना चाहते हैं तो आप hotstar की मदद से टी-20 वर्ल्ड कप देख सकते हैं। पर इसके लिए आपको Hotstar का सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ेगा
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर की मदद से hotstar ऐप इंस्टॉल करना होगा।
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल में इंस्टॉल हुए hotstar ऐप को ओपन करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने कई तरह के option दिखाई देंगे लेकिन आपको sports>>cricket वाला ऑप्शन चुनना होगा।
- यहां पर आपको लाइव चल रहे मैचों की लिस्ट भी दिखाई देगी। आपको जो भी मैच देखना हो उस पर क्लिक कर दीजिए।
- उसके बाद आपकी मोबाइल के full screen पर लाइव मैच ओपन हो जाएगा।
4. Facebook
Facebook Par T20 Cricket World Cup 2021 Final Live Match Kaise Dekhe
आप सब बिल्कुल जानते होंगे कि फेसबुक पर फोटो और वीडियो खूब शेयर की जाती है तो ऐसे में इन्हें किसी पेज के द्वारा ही संचालित भी किया जाता है। जब भी कोई स्पोर्ट्स से जुड़े हुए बड़े टूर्नामेंट और इवेंट्स का आयोजन किया जाता है तो उन्हें फेसबुक के द्वारा भी ऑनलाइन लाइव streaming किया जाता है। इसलिए icc t20 cricket world cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी फेसबुक पर लाइव मैच स्ट्रीमिंग देखने को मिल सकती हैं।
Facebook Par T20 Cricket World Cup Final Live देखने के लिए आपको फेसबुक इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले अपने FB प्रोफाइल में log-in कर लें।
- उसके बाद faceebook के search सेक्शन में t20 cricket world cup Final live match टाइप करिए।
- फिर आपके सामने फेसबुक पर live streaming हो रही t20 world cup के पेज सामने आ जाएंगे।
- इनमे से किसी भी लाइव स्ट्रीमिंग वाले पेज पर क्लिक करिए।
- आपके डिवाइस पर लाइव t20 cricket world cup match play होना शुरू हो जाएगा। और आप टी-20 विश्वकप मैच फ्री में लाइव देख पाओगे।
T20 Cricket World Cup 2021 Live Dekhne Wala Apps
- Sports Streamz
- HD Streamz
- Thop Tv
-
Oreo Tv
-
CricBuzz
- Disney Plus Hotstar
5. OREO TV
Oreo TV App Par T20 World Cup 2021 Live Match Free Me Kaise Dekhe?
CricBuzz Par Live T20 World Cup 2021 Kaise Dekhe
आज के समय में मोबाइल पर live cricket और icc t20 cricket world cup देखने का सबसे अच्छा एवं बढ़िया तरीका cricbuzz है। इसकी मदद से आप कहीं भी कभी भी live t20 cricket world cup का फाइनल match देख सकते हो।
इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में cricbuzz इंस्टॉल करना पड़ेगा। फिर cricbuzz ओपन करते ही आपके सामने t20 cricket world cup live match शो होने लग जाएगा। और इस तरह से आप फ्री में टी-20 वर्ल्डकप मैच देख सकते हो।
- CricBuzz ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- उसके बाद search वाले बॉक्स में cricbuzz टाइप करना होगा।
- उसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर cricbuzz ऐप शो होगा।
- इसके डाउनलोड बटन को दबाकर इसे इंस्टॉल कर लें।
- फिर ऐप ओपन करें और लाइव t20 world cup match का आनंद लें।