स्वतंत्रता दिवस कोट्स – Independence Day Quotes in Hindi
हमारा देश भारत कई सालों तक अंग्रेजी की गुलामी करने के बाद 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था। किसी भी गुलाम देश और उसके लोगों के लिए ये (swatantrata diwas) दिन गर्व करने, खुशियां मानने और देशप्रेम दिखाने का है। इस पुनित मौके पर अपनी खुशियों को इन स्वतंत्रता दिवस कोट्स के जरिए लोगों के साथ शेयर कीजिए। ये देशभक्ति स्वतंत्रता दिवस कोट्स (Independence Day Quotes in Hindi) देश प्रेम की अलख आपके दिल में जगायेंगे।
Happy 75th Independence day (15 august) shayari in hindi, 15 august shayari in hindi, 15 august par shayari, 15 august ki shayari hindi me, independence day par shayari, 15 august hindi shayari, Heart touching shayari on 15 august independence day 2022 in hindi, Swatantrata diwas par shayari, Aajadi diwas par shayari, desh bhakti shayari 2022 for 15 august, 15 august kavita hindi mai.
Independance Day Shayari HD Quotes, Independance Day Shayari HD Photos
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
Independance Day Shayari HD, Independance Day Quotes HD Images
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।
वतन हमारा शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जमी,
देश के लिए मर मिटने कुबूल है हमें,
अखंड भारत के सपने का जुनून है हमें।
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।
Independance Day HD Images in Hindi, 15 August par Desh Bhakti Shayari
अपनी आजादी को हम
हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन
सर झुका सकते नहीं.
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है
15 August Independence Day Status For Whatsapp & Facebook
तिरंगा आन है अपनी तिरंगा शान है अपनी,
न धन-दौलत न शोहरत बस तिरंगा शान है अपनी,
सभी इस बात को मन के हर एक पन्ने पर लिख लेना,
यही गीता यही बाइबल यही कुरआन है अपनी।
गूँज रहा है,दुनिया में भारत का नगाडा..
चमक रहा है,आसमान में देश का सितारा…
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
यही की बुलंदीयों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
Independance Day HD Images Download
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!!
अनेकता में एकता ही हमारी शान है
इसीलिए तो मेरा भारत महान है… जय हिंद, जय भारत
Happy Independence Day Shayari, 15 August Wishes, Desh Bhakti Lines
जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान हैं,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है…।।
जय हिंद
यह बात हवाओं को भी बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Independance Day HD Flag Images
इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
तुझ पर मरेगा हर कोई।
भारत की पहचान हो तुम, जम्मू की जान हो तुम
सरहद का अरमान हो तुम, दिल्ली का दिल हो तुम…. वंदे मातरम्!!
मैं भारतीय हूं और यह होना ही
मेरे लिए पर्याप्त है …जय हिंद, जय भारत
टूथपेस्ट में नमक हो या न हो लेकिन
खून में देश का नमक होना जरूरी है।
15 August Par Desh Bhakti Kavita,
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है,
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है,
दिल से तुमको नमन है करते,
ये आजाद वतन जो दिलाया है।
गूँज रहा है,दुनिया में भारत का नगाडा..
चमक रहा है,आसमान में देश का सितारा…
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
यही की बुलंदीयों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा
15 August Par Desh Bhakti Shayari
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं!
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूं!!
हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत
Independance Day Images With Quotes in Hindi
कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ, सब को गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
यूनान- ओ- मिस्र- ओ रोमा सब मिट गए जहां से
अब तक मगर है बाकी नाम- ओ- निशां हमारा। कुछ बात है
कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, सदियों से रहा है दुश्मन दौर- ए- जहां हमारा।
जय हिंद जय भारत
इश्क तो करता है हर कोई, अपने महबूब पर मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बना कर देखो तो तुम पर मरेगा हर कोई।
लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका
कल आगाज़ आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लायेगा।
लहू देकर तिरंगे की बुलंदी को संवारा है
फरिश्ते तुम वतन के हो, तुम्हें सजदा हमारा है।
Independance Day Images With Thoughts in Hindi
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
-Happy Independence Day 2022
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।
-Happy Independence Day
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो
लाल हरे रंग में न बांटो हमको मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।
फिर उड़ गई नींद ये सोच कर
सरहद पर बहा वो खून मेरी नींद के लिए था।