नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है की किसी की भी Instagram DP कैसे डाउनलोड करें? अगर आप किसी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लगे उसकी फोटो को अपने मोबाईल मे सेव करना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को विस्तार से लास्ट तक जरूर पढे इसमे हम आपको बताएंगे की कैसे आप किसी की भी इंस्टाग्राम DP को मिनटों मे कैसे डाउनलोड कर सकते है।
Instagram आज की इस युग में सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं, जहाँ सभी अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं, और आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल जरूर करते होंगे, और इंस्टाग्राम में आपने बहुत सारे एकाउंट्स को भी फॉलो किया होगा। कई बार ऐसा होता है की किसी अकाउंट या पेज की Profile photo या DP हमे पसंद आती है। या फिर कभी-कभी वो हमे अच्छे से दिखाई नहीं देती की वहां पर किस चीज़ की फ़ोटो लगी हुई है। तो हम उसको देखना चाहते है तो इसके लिए हम इंस्टाग्राम में प्रोफाइल पिक्चर में क्लिक करके भी नहीं देख सकते हैं, और ना ही ज़ूम कर सकते हैं की, कौनसी फ़ोटो है, ऐसे मे हम क्या करें Instagram DP कैसे देखे?
इसके लिए आज हम आपके लिए समाधान लेकर आए हैं, जिससे आप किसी भी Instagram अकाउंट की प्रोफाइल फ़ोटो को बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं। आज हम आपको जो तरीका बताने वाले हैं। उससे आप Instagram DP Download कर सकते हैं। और ये तरीका बहुत ही आसान है, आप इसे बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।
Instagram DP कैसे देखे डाउनलोड करें?
किसी भी Instagram DP Download करने के लिए निचे बताए जा रहे सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें और फिर जाने की कैसे dp डाउनलोड की जा सकती हैं।
- सबसे पहले आपको आपने मोबाइल या लैपटॉप में instadp.com वेबसाइट को ओपन करना है। वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको एक Profile Picture Downloader का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें।
- अब आपको सर्च बॉक्स में जिस अकाउंट की dp डाउनलोड करनी है, उसका यूजरनाम डालें, इसके बाद Continue बटन में क्लिक करें,
- अब आपको एक Security Check देना होगा, जहाँ पर I am human लिखा है उसके पहले एक बॉक्स बना होगा, वहां पर क्लिक करें, और फिर कैप्चा पूरा करें।
- इसके बाद आपको Full Size वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, और फिर आपको आपकी फ़ोटो का फुल साइज दिखाई देगा। अब आपको Download बटन में क्लिक करना है,
- कुछ ही देर मे आपकी इंस्टाग्राम DP आपके मोबाईल मे डाउनलोड हो जाएगी ।