Instagram दुनिया का दिग्गज फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। हम सभी अपनी फोटो और वीडियो अपने फोलोअर्स के साथ साझा करने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। हम सभी अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम हमेशा लॉग-इन करके रखते हैं। इससे हमें पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन परेशानी तब बढ़ जाती है, जब हम नया स्मार्टफोन खरीदते हैं और उसमें इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग-इन करने के दौरान पासवर्ड भूल जाते हैं। यदि आप भी अपने Instagram का पासवर्ड भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपका अकाउंट बंद नहीं होगा। आप पासवर्ड को रिकवर कर सकते है जो की बहुत ही आसान होता है। अगर आप जानना चाहते है कि Instagram Ka Password Kaise Change Kare? तो यहां हम आपको इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दिए हुए है जिसकी मदद से आप बिल्कुल आसानी से अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज कर सकते है। तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढे।
Instagram Ka Password Kaise Change Kare?
हमे अपने इंस्टाग्राम आकउंट को सुरक्षित रखने के लिए अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए, ताकि कोई और हमारे अकाउंट को हैक करके अपने मोबाईल मे उसका गलत इस्तेमाल न कर पाए। अगर आप अपने पुराने पासवर्ड को बदलना चाहते है तो ‘Instagram Ka Password Kaise Change Badle?’ इसकी पूरी डिटेल्स नीचे स्टेप्स बाइ स्टेप फोटो के साथ दी गई है इसे फॉलो करे।
- सबसे पहले आप अपने मोबाईल मे ‘Instagram App’ को ओपन करे।
2. अब एप्प खुलने के बाद अपनी ‘Profile Icon’ पर क्लिक करे।
3. अब आपको अपनी पूरी Instagram Profile Show होगी, वहां आपको ‘Menu (Three Line)’ पर क्लिक करना है। जैसा की चित्र मे दिखया गया है।
4. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ‘Settings’ का ऑप्शन आ रहा होगा उसपर क्लिक करना है। जैसा की नीचे चित्र मे दिखाया गया है ।
5. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शनदिखाई दे रहे होंगे उनमें से आपको ‘Security’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसा की नीचे चित्र मे दिखाया गया है।
6. अब आपके सामने अगले पेज पर ‘Password’ करके एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है। जैसा की नीचे चित्र मे दिखाया गया है।
7. अब आपके सामने ‘Current Password’ और ‘New Password’ का ऑप्शन दिखाई देगा। ‘Current Password’ में आप अभी जो पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे उसे डालना है और फिर ‘New Password’ में अपना नया पासवर्ड और निचे दोबारा से अपना नया पासवर्ड दर्ज करें। जैसा की नीचे चित्र मे दिख रहा है।
8. पासवर्ड डालने के बाद ऊपर की तरफ आपको ‘Right Tick’ या ‘Save’ का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
बस अब आपका नया पासवर्ड Set हो गया है। तो इस तरह से आप अपने Instagram अकाउंट का पुराना पासवर्ड Change करके नया पासवर्ड Set कर सकते है।
यह भी पढे: Instagram DP कैसे डाउनलोड करें? | Instagram Profile Download
Desktop या Computer में Instagram Ka Password Change कैसे करें?
- पासवर्ड चेंज करने के लिए इंस्टाग्राम की वेबसाइट Instagram.com पर जाएं
- अकाउंट आइकन पर क्लिक करके प्रोफाइल पर क्लिक करें
- एडिट प्रोफाइल लिंक के राइट साइड में गियर आइकन पर टैप करें
- यहां एक नई विंडो ओपन होगी, उसमें चेंज पासवर्ड पर क्लिक करें
- अब अपना करंट पासवर्ड एंटर करके नया पासवर्ड एंटर करें
- इसके बाद आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा