हैलो फ़्रेंड्स , मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को इंस्टाग्राम क्या होता है के विषय में ऐसी जानकारी प्रदान की जाये जिसे शायद आप न जानते हैं इससे आपके सभी सवाल के जवाब आपको article के ख़त्म होते होते मिल जायेंगे. तो फिर बिना देर किये आइये इसे शुर करते हैं.
इंस्टाग्राम क्या है? | इंस्टाग्राम के मालिक कौन है ? | इंस्टाग्राम कब बना ?
इंस्टाग्राम क्या है कैसे चलाते हैं: Instagram एक ऐसा social media app है जिसे की सन 2010 में launch किया गया. इसे बनाने वाले हैं Kevin Systrom और Mike Krieger. … इस App का मुख्य उद्देश्य था users को encourage करना photos लेने के लिए, उसमें filter add कर और एक अच्छा सा caption लिख, उसे अपने account में post करें.
ऐसा करने से जितने भी friends या Followers आपके इन्स्ताग्राम profile में होते हैं उन्हें इसके विषय में notification चला जाता है. जिसे वो चाहें तो like कर सकते हैं. ज्यादा likes होने पर वो post ज्यादा समय तक ऊपर ही रहता है.
इंस्टाग्राम में अकाउंट कैसे बनाये? How to create account in Instagram?
Instagram kaise chalate hain?
instagram kaise chalate hain, जैसे ही आप Instagram account को set up कर लें और अपने profile को set up कर लें, तब फिर आप कुछ favorite celebrities, BFFs, co-workers को follow कर सकते हैं. आप अपने profile पर number of followers को देख सकते हैं.
अगर आप चाहते हैं तब आप अपना profile private भी रख सकते हैं, जिसका मतलब की people आपको पहले request भेजेंगे follow करने के लिए और आपके approve करने के बाद ही वो आपके content देख सकते हैं.
इस बात का ध्यान दें की अगर आपका profile private है तब आपके द्वारा किये गए hashtagged show up नहीं करेंगे trending/public page में, चाहे आपके कितनी भी likes क्यूँ न हो.
आप किसी लोग के post में comment कर सकते हैं अगर उन्होंने अपने comment system को turn off नहीं किया है तब. आप भी चाहें तो अपने post पर comments को turn on या turn off कर सकते हैं.
इसके साथ उन्हें share कर सकते हैं और send भी कर सकते हैं एक specific post को किसी एक friend को direct message में, या tag और save भी कर सकते हैं एक post को उसे बाद में देखने के लिए.
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये (how to increase followers on instagram)
instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाना बहुत जरूरी, जिस वजह से फॉलोअर्स बढ़ाने में ज्यादा ध्यान दें, हर दिन कुछ ना कुछ वैल्युएबल पोस्ट को पब्लिश करें। एक सर्वे के मुताबिक हर दिन 5 स्टोरीज Instagram पर डालने से फॉलोअर्स बढ़ते हैं।
इंस्टाग्राम पे सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके हैं (who has the most followers on instagram)
आजकल सभी लोग इंस्टाग्राम का प्रयोग करते हैं और अपनी फोटो, वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में डालते हैं कभी ना कभी आपके मन में यह सवाल आया होगा कि आखिरकार Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai।
आज हम इस प्रश्न का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है और भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं।
इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलो और होने का यह फायदा है कि आप उसे पैसे भी कमा सकते हैं बड़ी-बड़ी कंपनियां और बड़े बड़े ब्रांड(Brand) आपको एक पोस्ट डालने के या स्टोरी डालने के लाखों रुपए देती है इसकी वजह से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दूसरे लोगों को influence भी कर सकते हैं।
भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स विराट कोहली के हैं जो एक भारतीय क्रिकेटर है उसके नीचे भी बहुत अन्य बॉलीवुड(Bollywood) कलाकार आते हैं जिसके भी बहुत ज्यादा followers है। वह लोग एक पोस्ट या किसी कंपनी का प्रमोशन(promotion) करने के लिए लाखों रुपए लेते हैं।
हमने सविस्तार से नीचे चार्ट(chart) बनाया है जिसमें आपको हमने पूरी लिस्ट दी है कि भारत में और विदेश में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर किसके हैं।
instagram par sabse jyada followers kiske hai?
World me instagram par sabse jyada followers kiske hain?
India me Instagram par sabse jyada Followers kiske hain?
7 thoughts on “इंस्टाग्राम क्या हैं? | इंस्टाग्राम कैसे काम करता हैं ?”