Instagram Business Account Kaise Banaye 2021?
हो सकता है आप पहले से ही instagram का use करते हो लेकिन business profile के बारे में ना जानते हो। आज हम उसी के बारे में बताएंगे की instagram par business account kaise banaye और उसके क्या फायदे है। और वो किस काम आता है। और क्या हम उस account से पैसे भी कमा सकते है इन अभी सवालों का जवाब आपको जरूर मिलेगा। तो start करते है की business account कैसे बनाये का सफर।
INSTAGRAM BUSINESS ACCOUNT क्या है ?
instagram par business account kaise banaye पहले यह जानना जरुरी है की यह है क्या और हमें यह account क्योँ बनाना चाहिए। सबसे पहले तो यह बता दूँ की यह बिलकुल फ्री है। business account से आप अपने instagram पेज पर ads लगा सकते है और उनसे पैसा कमा सकते है।
इसके अलावा आपके followers कब कब online रहते है उनका देश और city कोनसा है यह सब पता लगता है आपकी कोनसी पोस्ट कितने लोगो ने देखी है और कितने impression आये है यह सब जानकारी आसानी से मिल जाती है। जो आपके बिज़नेस को बहुत improve करेगी। मतलब आप इस से business कर सकते है।
अब तो आप समझ ही गए होंगे की यह business profile है क्या। instagram page kaise banaye? (how to make instagram page) Instagram Business Profile बनाकर आप इसके द्वारा Income कर सकते है और ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है। यदि आपने Instagram पर Page बनाया है और उसके द्वारा इनकम करना चाहते है तो Instagram Business Profile बनानी होगी।
इसकी मदद से व्यावसायिक उद्देश्य को पूरा करने के लिए अपनी Post का प्रचार कर सकते है।
ग्राहक आपकी प्रोफाइल में आपके व्यवसाय से सम्बन्धित जानकारियाँ देख सकेगा जैसे आपका Business Address, Contact Information आदि। अपनी शेयर की गई Post का प्रचार किया जा सकता है। Instagram Business Profile बनाकर लोगों को अपने उत्पाद, सेवा और व्यवसाय की जानकारी दी जा सकती है।
यह भी पढे :इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2022| इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर्स होने पर पैसे मिलते हैं
instagram par business account kaise banaye?
Instagram par page kaise banaye?
इंस्टाग्राम पर instagram par professional account kaise banaye पेज बनाने से पहले आपका एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना जरुरी है,अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आप इंस्टाग्राम ऐप को डाउनलोड करके अपना एक अकाउंट जरुर बना ले और फिर निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें|
Instagram par professional account kaise banaye
professional account on instagram
>Step 1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप पर अपने अकाउंट पर login करें|
>Step 2. Login हो जाने के बाद आपको अपनी profile icon पर क्लिक करना है|
>Step 3. अब आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुल जायेगी जहाँ पर आपको menu icon पर क्लिक करना है जिसे सबसे उपर तीन लाइन्स में दर्शाया गया है|
>Step 4. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ पर निचे आपको settings का आप्शन दिखेगा,आपको उस पर क्लिक करना है|
>Step 5. अगले पेज पर आपको account आप्शन पर क्लिक करना है जिस्क्र बाद आप एक नए पेज पर आ जायेंगे जहाँ पर आपको कई आप्शन दिखेंगे जिनमे से एक आप्शन होगा Switch to Professional Account,आपको इस पर क्लिक करना है|
>Step 6. अगले पेज में आपके सामने Creator और Business दो आप्शन आयेंगे,क्यूंकि हम यहाँ पर business page बना रहे है तो आपको business पर क्लिक करना है और फिर continue करना है|
>Step 7. अब आपके सामने Select a Category का पेज आएगा,यहाँ पर आपको उस केटेगरी को चुनना है जिससे सम्बंधित आपका पेज होने वाला है|
>Step 8. केटेगरी को चुनने के बाद आप Review Your Contact Info पेज में चले जायेंगे जहाँ पर आपसे कुछ जानकारियां मांगी जायेगी जैसे email address,phone no,business address आदि|आप चाहे तो इसे स्किप कर सकते है|
>Step 9. अगले पेज में आपको Connect to Facebook का आप्शन आएगा,आप चाहे तो फेसबुक अकाउंट को कनेक्ट कर सकते है या फिर स्किप कर सकते है|
Step 10. अब आपका instagram page बन कर तैयार हो चुका है तो आप प्रोफाइल में वापस आइये और अपने पेज पर पोस्ट करना शुरू कर दीजिये|
यह भी पढे : Make Money Online India Free Home in Hindi