Instagram पर username क्या होता है ?
Instagram पर username एक पहचान पत्र की तरह काम करता है। एक ही instagram अकाउंट होल्डर को एक ही username दिया जाता है। इंस्टाग्राम पर बहुत सारे अकाउंट में से एक Particular अकाउंट को ढूंढ़ने में यह मदद करता है। चलिए एक उदहारण से हम आपको समझा देते है Username के बारे मे
अगर आप हमारे वेबसाइट का नाम इंस्टाग्राम पर सर्च करेंगे तो आपको रिजल्ट मे बहत सारे अकाउंट दिखेंगे पर इन में से कौनसा हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट है ये आपको जानने में दिक्क्त होगी पर हमारे website के instagram username को लिख कर सर्च करेंगे तो आपको सिर्फ हमारा Instagram ID दिखाई देगा। जैसे चित्र में दिखाया गया है। ये जो ऊपर Yellow कलर के बॉक्स मे जो दिख रहा है वही हमारा instagram username होता है
अब आप समझ गए हो होंगे की Instagram पर Username क्या होता है, तो चलिए अब हम आपको बताते है की Instagram पर Usernam कैसे बदले? ।
Instagram Username कैसे चेंज करे?
मोबाईल से Instagram Username कैसे बदले ?
- Instagram username बदलने के लिए आप अपने इंस्टाग्राम एप को ओपन करे ।
- Right side मे दिख रहे निचे की और Profile Icon के ऊपर क्लिक करें ।
- उसके बाद Edit Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- अब आपके सामने आपका नाम आपका username दिखाई दे रहा होगा।
- अब आप username के ऊपर क्लिक करे और अपना नया username देकर सबसे ऊपर दाहिने ओर दिख रहा टिक के ऊपर क्लिक करें।
ध्यान रखें आपको एक ऐसा username डालना है जो दिखने में अच्छा हो और याद रखने में आसानी हो। अगर आप नया username लिख रहे है और (This username isn’t available) दिखा रहा है तो आप समझ जाना किये username पहले से ही किसी ने ले रखा है। आपको कोई दूसरा uniqe username डालना है।
Computer/Laptop से Instagram Username कैसे बदले ?
- सबसे पहले इंस्टाग्राम का official website पर जाये और अपना username या ईमेल और password देकर Login करे
- सबसे ऊपर दाहिने ओर (top right corner) में आप profile photo पर क्लिक करे ।
- अब आपको Edit Profile का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने आपका नाम आपका username दिखाई दे रहा होगा।
- अब आप username के ऊपर क्लिक करे और अपना नया username देकर सबसे ऊपर दाहिने ओर दिख रहा टिक के ऊपर क्लिक करें।