Instagram Private Account की Post कैसे देखें – 4 तरीकों से जाने

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है Instagram Private Account की Post कैसे देखें? के बारे मे तो आप हमारे इस लेख को लास्ट तक जरूर पढे। इस में मैं आपको Instagram Private Account की Post देखने का 4 तरीका बताऊँगी जिसको फॉलो करके आप आसानी से इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट को देख सकते है।


आज के समय में Instagram पर बिलियन users मौजूद है, और जितने ज्यादा उपभोक्ता इसमें जुड़ते जा रहे हैं उतना ही लोग अपने insta प्रोफाइल Secure बनाने के लिए अपने अकाउंट को प्राइवेट कर रहे हैं। और आपके मन में यह सवाल आएगा की प्राइवेट अकाउंट की पोस्ट को हम कैसे देख सकते है ।


Instagram Private Account की Post कैसे देखें?

हम आपको तीन ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप किसी की भी इंस्टाग्राम प्राइवेट  अकाउंट की पोस्ट को आप आसानी से देख सकते है ।

स्टेप 1. दोस्तों की Instagram Account की मदद से 

कोई भी प्राइवेट अकाउंट बनने के बाद पर कोई ना कोई तो फॉलो करता है और उस प्राइवेट अकाउंट का मालिक उनका Follow Request भी Accept करता है, और आप इसका लाभ उठा सकते हो।

अगर आप किसी लड़की या लड़का की इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट की पोस्ट को देखना चाहते है  और वो लड़की या लड़का आपका Follow Request को Accept नहीं कर रहा है

तो इस परिस्थिति में आप अपने किसी दूसरी Female या Male Friends की मदद ले जो आपको और उस Instagram private acccount की लड़की या लड़के को जानता हो, और उस दोस्त की अकाउंट से आप उसे Follow Request भेजे।

और जब वो आपका भेजा हुआ Follow Request को Accept कर ले, उसके बाद उस अकाउंट से पोस्ट किया गया Photos, Videos, Reels आप देख सकते हो।


स्टेप 2. Fake Instagram Account

सबसे पहले आपको fake इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट देख सकें। यहाँ पर इस बात का जरूर ध्यान रखे,

  • किसी लड़की दोस्त का अकाउंट देखने के लिए आपको लड़की के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहिए
  • और लड़का का अकाउंट देखने के लिए आप लड़के का नाम से कोई इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएं, और वहां से Follow Request भेजें।

स्टेप 3. Profile को गूगल में सर्च करें

अगर आप फेक अकाउंट नहीं बनाना चाहते हैं, और तब भी फोटोज देखना चाहते हैं, तो आप एक और काम कर सकते हैं।

आपको जिसकी प्रोफाइल देखना है, उसकी प्रोफाइल का Username कॉपी करें और फिर गूगल में जाकर के पेस्ट कर दें। जिसके बाद सायद आपको कुछ ऐसे रिजल्ट्स मिल जायेंगे जहाँ से आप उनकी प्राइवेट प्रोफाइल को देख सकते हैं।

कई बार एसा होता है की गूगल में एकाउंट्स की कुछ डिटेल्स कही न कही से दिख जाती है। सायद कही कोई data सेव हो तो वो आपको भी दिख जाए।


स्टेप 4. Private Instagram Viewer वेबसाइट से देखें

अगर आप ऊपर बताई जा रही कोई भी चीज़ को try नहीं करना चाहते हैं, या फिर अगर वो काम में नहीं आरही हैं, और आपको कोई और तरीका चाइये तो एक तरीका ये भी है।

लेकिन आपको बता दें की, किसी भी इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट को आप आसानी से नहीं देख सकते हैं, अगर आप ऊपर बताई जा रही चीज़ों को करते हैं तो, वो आपके जरूर काम आ सकते हैं।

लेकिन अगर आपको कोई बोले की आप किसी वेबसाइट से कोई भी प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट की प्रोफाइल को देख सकते हैं, तो उनकी बात में नाम आएं, और ना ही ऐसी websites में अपनी कोई भी डिटेल्स जैसे की Username और password को उनकी वेबसाइट में डाले।

अगर आप एसा करते हैं तो, एक बात तो है की आप किसी की प्राइवेट प्रोफाइल को तो नहीं ही देख पायेंगे, लेकिन हाँ एक काम जरूर हो सकता है की, सायद आपकी प्रोफाइल जरूर हैक हो सकती है।

किसी भी वेबसाइट में अपनी कोई भी जानकारी को न डालें की बाद में आपको पछताना पड़े।

अगर आपको सच में किसी की प्रोफाइल को देखना है तो सबसे अच्छा काम आप यही कर सकते हैं की आप उनके अकाउंट को फॉलो कर सकते हैं। उनको आप फॉलो रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। हो सकता है की आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होजाये और आपको उनकी प्रोफाइल देखने को मिल जाए।

तो सायद अब आपको पता लग गया होगा की Instagram Private Account कैसे देखे, कैसे आप किसी private instagram Account को देख सकते हैं।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, और आज इस लेख से आपको कोई अच्छी चीज़ सीखने को मिली हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करने ताकि उनको भी इसकी जानकारी मिल सके।

Leave a Comment