आजकल इंस्टाग्राम के Reels को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. जब से Tiktok बंद हुआ है लोग इस फीचर के जरिए शॉर्ट वीडियो बना कर अपलोड कर रहे हैं. मौजूदा वक्त में लाखों लोग Instagram Reels वीडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी Instagram का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा कि इसमें दूसरे यूजर का कंटेंट डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। अगर उसे देखना है तो सिर्फ ऑनलाइन रहकर ही देखा जा सकता है। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो बिल्कुल गलत सोचते हैं। जी हां, हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप दूसरे यूजर्स का कंटेंट डाउनलोड भी कर सकते हैं। यहां हम आपको इस लेख के जरिए बता रहे हैं कि कैसे दूसरे यूजर्स की Instagram Reels को डाउनलोड किया जा सकता है।
Instagram Se Reels Kaise Download Kare
- सबसे पहले आपको अपने फोन में Instagram ऐप ओपन करनी है।
- उसके बाद आपको Instagram के Reels सेक्शन पर जाना है।
- अब आपको Instagram Reels सेक्शन में जाकर उस Reels वीडियो पर क्लिक करना है, जिसे आप सेव करना चाहते हैं।
- फिर आपको थ्री-डॉट आइकन पर टैप करना है और उसके बाद सेव बटन पर हिट करना है।
- अब सेव Reels को देखने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना है, उसके बाद अकाउंट में जाना है और फिर सेव्ड में जाकर आप सेव हुई Reels को देख सकते हैं।
Instagram Reels Download App For Android
- इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Video Downloader for Instagram ऐप डाउनलोड करना होगा.
- अब ऐप को ओपन करें और अपनी इंस्टाग्राम आईडी से लॉगइन करें.
- अब इंस्टाग्राम के उस रील वीडियो को सिलेक्ट करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
- अब आपको तीन डॉट आइकन पर टैप करना होगा और लिंक कॉपी कर लें.
- अब वीडियो डाउनलोडर फॉर इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और कॉपी किए गए लिंक को यहां पेस्ट कर दें.
- अब फोन की गैलरी में जाएं, आपको डाउनलोड किया गया Reels वीडियो मिल जाएगा.
Instagram Reels Download App For Iphone
- आपको ऐप स्टोर में जाकर InSaver for Instagram ऐप डाउनलोड करना होगा.
- अब ऐप को ओपन कर उसमें आईडी डालें
- अब इंस्टाग्राम ऐप में से उस रील वीडियो को सिलेक्ट करें, जो आपको डाउनलोड करनी है.
- अब आपको तीन डॉट आइकन पर टैप करके अपनी पसंदीदा वीडियो के लिंक को कॉपी करना है.
- अब InSaver for Instagram ऐप को ओपन करें, इसके बाद URL अपने-आप पेस्ट हो जाएगा.
- आपके फोन की गैलरी में ये वीडियो सेव हो जाएगा.
Instagram Reels Videos Download Website
- सबसे पहले आपको Instagram reels को ऑपन कर लेना है.
- उसके बाद आपको जो भी Instagram reels विडियो डाउनलोड करना है उस विडियो के निचे साइड मे 3 डॉट्स पर क्लिक करना है.
- जिसके बाद आपको copy Link का ऑप्शन दिखाई देगा आपको लिंक कॉपी कर लेना है.
- इसके बाद आप गूगल पर Instafinsta.com डाल कर सर्च करे अब सबसे पहले ऊपर Instafinsta.com साइट आएगा इसको ओपेन करे
- ओपेन करने के बाद आपको लिंक पेस्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा आप लिंक पेस्ट करके सर्च icon पर क्लिक कर दे
- अब नीचे आप जो रील्स विडिओ डाउनलोड करना चाहते है वो विडिओ दिखाई दे रहा होगा और नीचे डाउनलोड का ऑप्शन भी
- इसके बाद आपको Download पर क्लिक करके विडियो को डाउनलोड कर लेना है. यह विडियो आपकी मोबाइल गैलरी में सेव हो जायेगा.