Instagram आज की तारीख में सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं. क्या आप भी इंस्टाग्राम से किसी की स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते हैं. अगर हा तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढिए इसमे हम आपको बताएंगे की कैसे आप किसी की भी Instagram Story कैसे डाउनलोड कर सकते है ।
इंस्टाग्राम से स्टोरी डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर अनेको एप्प और वेबसाइट मौजूद है। हम आपको ऐसे ही कुछ apps और वेबसाईट के बारे मे बताने जा रहे है जहां से आप आसानी से किसी की भी इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड कर सकते है अपने मोबाईल मे ।
Instagram Story कैसे Download करें?
Instagram Story डाउनलोड करने वाले Website
StorySaver Se Instagram Story Kaise Download Kare?
StorySaver वेबसाइट से बहुत ही आसानी से आप अपने मोबाइल और लैपटॉप दोनों की मदद से कोई भी इंस्टाग्राम की स्टोरी को डाउनलोड कर सकते है।
स्टेप 1 : StorySaver वेबसाइट पर जाएँ –
सबसे पहले आप अपने मोबाइल के अंदर कोई भी ब्राउज़र को ओपन करके उसके अंदर StorySaver लिखकर सर्च करना है। आपको सर्च रिज़ल्ट में जो पहली वैबसाइट दिखाई देगी आप उस वैबसाइट को ओपन कर लें।
स्टेप 2 : इंस्टाग्राम Story वाली प्रोफ़ाइल लिंक कॉपी करें –
उसके बाद आप जिस किसी की भी इंस्टाग्राम यूजर की स्टोरी को डाउनलोड करना है। उस इंस्टाग्राम यूजर का यूजर नाम को कॉपी कर लेना है।
स्टेप 3 : Story Saver में यूजर नाम डालकर सर्च करें –
उसके बाद आप उस कॉपी किए हुए यूजर नाम को StorySaver की वैबसाइट में जो Enter Instagram User Name वाला सेक्शन बना हुआ है उसके अंदर जाकर उस नाम को पेस्ट कर दे
स्टेप 4 : डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
इसके बाद इसके नीचे ही आपको एक Download का एक बटन दिखाई देगा, इस बटन पर क्लिक कर लेना है। इसके बाद आपको एक कैप्चा सॉल्व के लिए कहा जाएगा आपको इस पर क्लिक करके इसे सॉल्व करना है। जिसके बाद आपके सामने उस यूजर के द्वारा लगाई गयी सभी इंस्टाग्राम स्टोरी सामने आ जाएगी। Save as Video पर क्लिक कर स्टोरी डाउनलोड करे
Instagram Story Download Karne Wale Apps
अगर आप किसी App की मदद से किसी की इंस्टाग्राम Story Download करना चाहते है तो सबसे पहले अपने Mobile में Google Playstore पर Insta Story Saver लिखकर सर्च करे और Insta Story Saver एप को इंस्टॉल कर ले। इस App की मदद से आप किसी की भी Stories या IGTV Video को कुछ ही Seconds में Download कर सकते हो।