KKR vs GT IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन के 35वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना गुजरात टाइटन्स से होना है। इस मुकाबले में 3 बजे टॉस होगा, जबकि साढ़े 3 बजे मुकाबला शुरू होगा। कोलकाता अपने पिछले तीन मैच हार चुकी है, जबकि गुजरात ने पिछले दो मैच जीते हैं। गुजरात इस समय अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है, जबकि कोलकाता 10 टीमों वाले टूर्नामेंट की प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। यही कारण है कि ये मैच केकेआर के लिए काफी अहम है। केकेआर ने 7 में से 3 मैच जीते हैं। वहीं, गुजरात ने 6 में से 5 मैच जीते हैं। IPL की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- Hindinut.com/ipl
KKR vs GT Head to Head
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच ये पहला मुकाबला होगा। आईपीएल 2022 के साथ गुजरात टाइटन्स ने इस टूर्नामेंट में की दुनिया में कदम रखा है। ऐसे KKR vs GT Head to Head की गुंजाइश ही नहीं है। अब देखना ये है कि पहली बाजी कौन सी टीम मारने में सफल रहती है।
गुजरात टाइटंस को पांच मैचों में अलग-अलग खिलाड़ियों ने जीत दिलाई, जिससे पता चलता है कि उनके सभी खिलाड़ी फॉर्म में है। यही वजह है कि गुजरात की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। कोलकाता नाइटराइडर्स को लगातार तीन शिकस्त झेलनी पड़ी और 7 मैचों में 4 हार के साथ वो अंक तालिका में सातवें स्थान पर काबिज है।
कोलकाता को जीत का रास्ता तलाशने की जरूरत है क्योंकि उसके खिलाड़ी निजी तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टीम एकजुट होकर जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो पा रही है। वहीं गुजरात की टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी से माहौल ज्यादा बेहतर होगा।
यह भी पढे: IPL 2022: आईपीएल मे वे खिलाड़ी जिन्हे समझा गया ‘फ्लावर’ वही निकले ‘फायर’, जाने कौन-कौन है इस लिस्ट मे
KKR vs GT Likely Playing XI
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी
यह भी पढे : IPL 2022 Points Table: आईपीएल 2022 की अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें