Mumbai Indians: आईपीएल 2023 नीलामी के 4 दिन बाद ही मुंबई इंडियंस के लिए आया बहत ही बुरी खबर, 17.5 करोड़ रुपये मे खरीदा गया बहत ही धाकड़ खिलाड़ी जख्मी हो गया है |
Mumbai Indians Team IPL 2023: आईपीएल 2023 मे कोच्चि मे हुए मिनी ऑक्शन मे आईपीएल के सबसे धाकड़ टीम मुंबई इंडियंस ने जमकर रुपये खर्च किया था. मुंबई इंडियंस ने एक ऑलराउंडर को खरीदने के लिए पूरे 17.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए और अपनी टीम मे खेलने का मौका दिया था. लेकिन ये खिलाड़ी नीलामी के 4 दिन बाद ही चोटिल हो गया है चोट इतना ज्यादा लग गया था की इनको तुरंत हॉस्पिटल में ‘भर्ती’ कराया गया इसके वजह से मुंबई इंडियंस की मुशकिले बढ़ गई है |
मुंबई इंडियंस का सबसे धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल
आईपीएल ऑक्शन 2023 मे मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को खरीदने के लिए पूरे 17.5 करोड़ रुपये खर्च किया था. वही ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे मैच के बीच कैमरून ग्रीन चोटिल हो गये है. इनको चोट इतनी ज्यादा लग गई है की उनको तुरंत हॉस्पिटल ले जाना पड़ गया, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, कैमरून ग्रीन की चोट को स्कैन किया जाएगा और इसके बाद ही उनके आगे खेलने पर फैसला किया जाएगा.
तेज रफ्तार गेंद ने किया कैमरून ग्रीन को किया घायल
ऑस्ट्रेलिया पारी के दौरान 85वां ओवर मे जब कैमरून ग्रीन खेल रहे थे तब साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया गेंदबाजी कर रहे थे. इनकी गेंद का तेज रफ्तार इतना ज्यादा था की जाकर सीधे कैमरून ग्रीन के ग्लव्स पर जा लगी. उसके बाद से उनके हाथों से खून निकलने लगा और इस चोट के कारण पहले मैच में आगे बल्लेबाजी भी नहीं कर सके.
Cameron Green is forced to retire hurt after this nasty blow on the glove #AUSvSA pic.twitter.com/Q7zY4zUkPW
— 7Cricket (@7Cricket) December 27, 2022
कैमरून ग्रीन ने झटके थे 5 विकेट
कैमरून ग्रीन ने इस मैच मे पूरे 5 विकेट लिए थे. ग्रीन ने अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करके करियर का बेस्ट 27 रन देकर 5 विकेट का आंकड़ा प्राप्त किया और मेहमानों को उनकी पहली पारी में 189 रन पर ऑलआउट कर दिया था. और उनकी टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करे तो अभी तक उन्होंने 23 विकेट अपने नाम कर चुके है |