IPL में सबसे ज्यादा Four किसने लगाया है? | Most Four In IPL

Most Four in IPL List, Records: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट इसकी जानकारी देने वाले है। जैसा की आप सब जानते ही है की दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग आईपीएल 2022 इंडियन प्रीमियर लीग का 15वॉ सीजन हैं, आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से हो गया है । और इसका फाइनल मुकाबला 29 मई को खेल जाएगा। आईपीएल मे हर साल बहुत से रिकॉर्ड बनते हैं और बहुत से टूटते हैं। इन रिकार्ड्स में सबसे ज्यादा रन, विकेट, छक्के, चौके, शतक जैसे records इत्यादि शामिल है। इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं की IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट | Most Four In IPL 


IPL में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो सबसे ज्यादा चौके लगाने के लिए मशहूर हैं। इनमें शिखर धवन, विराट कोहली और डेविड वार्नर जैसे खिलाड़िय़ों का नाम प्रमुख है। जब से टी-20 क्रिकेट की शुरुआत हुई है तब से दर्शकों में क्रिकेट को लेकर रोमांच बढ़ता गया है। भारत ने साल 2007 में आईसीसी वर्ल्ड टी-20 का ख़िताब जीता था। देश में टी-20 की लोकप्रियता को देखते हुए बीसीसीआई साल 2008 में IPL की शुरुआत की थी। उस वक़्त किसी को इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि IPL विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग बन जाएगा।


टी-20 मैचों की लोकप्रियता की एक वजह ये है कि इस फ़ॉर्मेट में बल्लेबाज़ बड़ी ही तेज़ी से रन बनाते हैं। और खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा चौकों छक्कों की बरसात करके ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते है । आईपीएल धाकड़ बल्‍लेबाजी के लिए जाना जाता है। इसमें सबकी निगाहे इस बार पर होती है कि कौन बल्‍लेबाज कितने चौके लगा पाता है। आज हम नीचे इसी का एक लिस्ट दिए हुए है जिसकी मदद से आप ये जान सकते है की आईपीएल मे सबसे ज्यादा चौके किस खिलाड़ी ने लगाए है।

यह भी पढे : IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट


IPL में सबसे ज्यादा चौका मारने वाला खिलाडी कौन है?

आईपीएल का क्रेज पूरी दुनिया में देखने को मिलता है। आईपीएल का पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग है जिसकी शुरुआत बीसीसीआई ने साल 2008 में  की थी। आईपीएल हर साल आयोजित किया जाता है आईपीएल मे न केवल भारतीय क्रिकेटर हिस्सा लेते है, बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते है।

आईपीएल में हर साल खिलाड़ियों को खरीदा जाता है और जो खिलाडी जितना अधिक अच्छा प्रदर्शन करता है उसे आईपीएल में सबसे अधिक पैसो में खरीदा जाता है जिसके लिए सभी टीमों को मालिक बोली लगाते है।

तो आइये आज हम जानते हैं की IPL में सबसे ज्यादा चौके किसने लगाए है, (Top 10 Players List Most Four in IPL)


IPL में सबसे ज्यादा Four किसने लगाए हैं? (Most Four in IPL)

(Top 10 players with most four in IPL) टॉप 10 आईपीएल में सबसे ज्यादा Four लगाने वाले खिलाड़ी।

Most Four in IPL history, सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट सारे सीजन को मिलाकर। IPL में सबसे ज्यादा Four मारने वाले खिलाडी।

IPL में सबसे ज्यादा Four किसने लगाए हैं? (Most Fours in IPL)

(Top 10 Players with Most Fours in IPL) टॉप 10 आईपीएल में सबसे ज्यादा Four लगाने वाले खिलाड़ी।

Most Four in IPL history, सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट सारे सीजन को मिलाकर। IPL में सबसे ज्यादा Four मारने वाले खिलाडी।


रैंक खिलाड़ी मैच टोटल 4 Highest स्कोर
1 शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 193 659 106*
2 विराट कोहली (Virat Kohli) 208 547 113
3 डेविड वार्नर (David Warner) 143 509 126
4 सुरेश रैना (Suresh Raina) 205 506 100*
5 रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 214 495 109*
6 गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) 154 491 93
7 रॉबिन उथपा (Robin Uthappa) 194 464 87
8 अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 152 423 105*
9 एवी डीविलियर्स (AB de Villiers) 184 413 133*
10 क्रिस गेल (Chris Gayle) 142 405 175
नोट : यह जानकारी हर रोज अपडेट किया जाता है । 
  • जैसा की हमने ऊपर लिस्ट मे आपको बताया ही है की अभी तक आईपीएल के पूरे इतिहास में सबसे ज्यादा चौके शिखर धवन ने लगाए हैं। इन्होने आईपीएल के 192 मैचों में सबसे ज्यादा 654 चौके मारे हैं, और इनका सबसे अधिकतम स्कोर रहा है 106 नाबाद रनो का।
  • वही दूसरे नंबर में नाम आता है, विराट कोहली का, जिहोने 207 मैचों में 546 चौके मारे हैं, और इनका हाईएस्ट स्कोर आईपीएल में नाबाद 113 रनो का रहा है।
  • अगर बात करे तीसरे नंबर के खिलाडी का जिसने आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके मारे हैं तो वो हैं, डेविड वार्नर और इन्होने आईपीएल के अपने करियर में कुल 525 चौके मारे हैं l
  • वही चौथे नंबर पर नाम आता है सुरेश रैना का जिन्होंने 205 मैचों में 506 चौके मारे है । और इनका सबसे अधिकतम स्कोर रहा है 100 नाबाद रनो का।



  • वही पाँचवे नंबर पर नाम आता है रोहित शर्मा का जिन्होंने 214 मैचों में 495 चौके मारे है। इनका सबसे अधिकतम स्कोर रहा है नाबाद 109 रनो का।

आईपीएल से जुड़े हर अपडेट पाने के लिए यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करे 👉IPL 2022 Live Updates

आइये अब आपको बताते हैं की, साल 2022 आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं,

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज (Most Fours in IPL 2022)

(Top 10 players with most Fours in IPL 2022) टॉप 10 आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा चौके मारने वाले खिलाड़ी।

रैंक खिलाड़ी मैच टोटल 4 रन
1 क्विंटन डी कॉक 5 21 188
2 पृथ्वी शॉ  4 21 160
3 ईशान किशन  4 20 175
4 शुभमन गिल  4 18 187
5 हार्दिक पाण्ड्या  4 18 141
6 जोस बटलर  4 15 218
7 श्रेयस अय्यर  5 15 123
8 अभिषेक शर्मा  4 14 139
9 शिखर धवन  4 14 127
10 लियाम लिविंगस्टोन 4 13 162
नोट : यह जानकारी हर रोज अपडेट किया जाता है । 

Leave a Comment