Jackky Bhagnani Biography In Hindi | जैकी भगनानी का जीवन परिचय

Jackky Bhagnani Biography In Hindi, Wikipedia, Age, Career, Movies, Education, Family, Girlfriend, Father and Mother, Wife


जैकी भगनानी एक भारतीय फिल्म एक्टर हैं, जोकि मुख्य तौर से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं। जैकी ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू वर्ष 2009 में फिल्म कल किसने देखा से किया था। जैकी भारतीय फिल्म निर्माता वासु भगनानी के बेटे हैं। जैकी भगनानी का जन्म 25 दिसंबर 1984 को कोलकाता,पश्चिम बंगाल में हुआ था।


पूरा नाम (Full Name) जैकी भगनानी
उपनाम (Nickname) जैकी
जन्मतिथि (Birthdate) 25 दिसंबर 1984
उम्र (Age) 38 वर्ष
जन्म स्थान (Birthplace) कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत
घर (Home) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
धर्म (Religion) हिन्दू
राष्ट्रीयता (Nationality
)
भारतीय
पिता का नाम (Father’s Name) वाशु भगनानी
माता का नाम (Mother’s Name) पूजा भगनानी
भाई का नाम (Brother’s Name) ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name) दीपशिखा भगनानी
गर्लफ्रेंड का नाम (Girlfriend) रकुल प्रीत सिंह
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित
पत्नी का नाम (Wife)
बच्चे का नाम 
विवाह तिथि (Marriage Date)
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) ग्रेजुएट,B.com


स्कूल (School) वेल्हम ब्वॉयज स्कूल और सेंट टेरेसा हाई स्कूल
कॉलेज (College) H.R. College of Commerce and Economics, Mumbai
पेशा (Profession) भारतीय अभिनेता, निर्माता और म्यूजिक क्यूरेटर
पहली फिल्म (First Movie) कल किसने देखा 2009
वजन (Weight) 82  किलोग्राम
हाइट  5 ‘ 11  ” फिट इंच
जाति सिंधी
राशि मकर

जैकी भगनानी का जन्म और शिक्षा (Jackky Bhagnani Birth and Education)

जैकी भगनानी का जन्म 25 दिसंबर 1984 को कोलकाता,पश्चिम बंगाल में हुआ था। जैकी ने अपनी शुरुआती पढाई वेल्हम बॉयज स्कूल और सैंट टेरेसा हाई स्कूल से सम्पन्न की है। जैकी ने अपनी स्नातक की पढाई मुंबई स्थित एचआर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पूरी की है।   इसके अलावा उन्होंने न्यूयॉर्क स्थित ली स्ट्रासब्रज थियेटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट से एक्टिंग की शिक्षा भी हासिल की है।


जैकी भगनानी का करियर (Jackky Bhagnani Career)

जैकी ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू वर्ष 2009 में फिल्म कल किसने देखा से किया, हालांकि फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अपना कुछ खास दम ना दिखा स्की और बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।   वर्ष 2011 में जैकी रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म फ़ालतू में दिखाई दिए, फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करने में कामयाब रही।  उसके बाद जैकी कई अन्य फिल्मों में बतौर मुख्य लीड नजर आये जिसमे अजब गजब लव, रंगरेज, यंगिस्तान, वेलकम टू कराची जैसी फिल्में शामिल हैं।

जैकी भगनानी की गर्लफ्रेंड (Jackky Bhagnani Girlfriend Name)

जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह इन दिनों काफी चर्चा में है। अभी हाल ही मे दोनों आगरा गए थे ताजमहल देखने रकुल प्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर जैकी भगनानी के साथ खूब फ़ोटोज़ शेयर करती रहती है। कुछ दिन पहले रकुल ने एक फोटो को शेयर किया था और कहा था की जैकी उनके लिए उनकी लाइफ का सबसे बड़ा और खूबसूरत गिफ्ट है.


जैकी भगनानी की फिल्मे (Jackky Bhagnani Movies) 

जैकी भगनानी इन्होने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत कल किसने देखा मूवी से 2009 में की थी. इसके बाद इन्होने 2011 में फालतू फिल्म में काम किया पर ये फिल्म भी ज्यादा बड़ी हिट  नही हो सकी. फिर इन्होने 2012, अजब गजब लव फिल्म को किया और इसके बाद 2014 में रंगरेज फिल्म में काम किया.

जैकी भगनानी के बारे मे कुछ रोचक तथ्य 

  • जैकी भगनानी एक भारतीय अभिनेता के साथ एक फिल्म निर्माता और म्यूजिक क्यूरेटर भी हैं.
  • जैकी भगनानी के पिता भी एक फिल्म निर्माता है.
  • जैकी भगनानी रितेश देशमुख के भाई धीरज देशमुख के साले हैं.
  • जब ये 15 वर्ष के थे तब इनका वजन 140 किलोग्राम था.
  • कोलकाता छोड़ के इनकी फॅमिली पहले दिल्ली आयी, लेकिन इनकी माता को दिल्ली पसंद नहीं आया तब ये सब मुंबई चले गए. और वहां सेटल हो गए.

Leave a Comment