Jagdeesh Suchit Biography, Wiki, Age, Career, IPL Team, Education, Family, Wife, Birthplace, Father and Mother, Net Worth
नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल मे आपको बताने वाले है जगदीश सुचित के बारे मे जो एक भारतीय क्रिकेटर है| जो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं। इसके अलावे वो नीचले क्रम में थोड़ी-बहुत बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। घरेलू क्रिकेट में जगदीश सुचित को कई मैचों में अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा गया है|
Jagdeesh Suchit Biography In Hindi | जगदीश सुचित का जीवन परिचय
पूरा नाम (Full Name) | जगदीश सुचित |
जन्म तिथि (Date of Birth) | 16 जनवरी 1994 |
जन्म स्थान (Birth Place) | मैसूर (कर्नाटक) |
उम्र (Age) | 28 वर्ष |
धर्म (Religion) | हिंदू |
पेशा (Profession) | क्रिकेटर |
आईपीएल टीम (IPL Team) 22022 | SRH |
ऊंचाई (Height) | 172 सेंटीमीटर |
वजन (Weight) | 70 किलोग्राम |
आंख का रंग (Eye Color) | काला |
बाल का रंग (Hair Color) | काला |
जगदीश सुचित का करियर (Jagadeesh Suchit Career History)
जगदीश सुचित कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं जिसमे प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए तथा घरेलू टी20 क्रिकेट भी शामिल है। इसके अलावे सुचित इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हैं जिसमे उनका प्रदर्शन भी ठीक-ठाक रहा है तो चलिए अब हम जगदीश सुचित के क्रिकेट करियर के बारे में जानते हैं।
जगदीश सुचित का प्रथम श्रेणी करियर (Jagdeesh Suchit First-Class Career)
जगदीश सुचित अपने क्रिकेट करियर में अभी तक कुल 17 मैचों की 30 पारियों में गेंदबाजी कर चुके हैं जिसमे उन्होंने 27.62 की औसत तथा 2.99 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 51 विकेट झटके हैं। उस दौरान सुचित तीन बार 4 तथा 3 बार 5 विकेट झटकने में कामयाब रहे हैं।
जगदीश सुचित का लिस्ट ए करियर (Jagdeesh Suchit List A Career)
जगदीश सुचित लिस्ट ए क्रिकेट में 22 मैचों की 21 पारियों में गेंदबाजी कर चुके हैं जिसमे उन्होंने 26.85 की औसत और 4.38 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए टोटल 27 विकेट चटकाए हैं। उस दौरान सुचित एक बार चार व एक बार पांच विकेट भी हासिल किया है।
जगदीश सुचित का घरेलू टी20 करियर (Jagdeesh Suchit T20 Career)
जगदीश सुचित घरेलू टी20 क्रिकेट में 60 मैचों की 59 पारियों में गेंदबाजी करे चुके हैं जिसमे उन्होंने 27.70 की औसत तथा 7.35 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए कुल 51 विकेट हासिल किया है। उस दौरान सुचित की सबसे अच्छी गेंदबाजी 3 रन देकर 2 विकेट रहा है।
जगदीश सुचित का आईपीएल करियर (Jagdeesh Suchit IPL Career)
वहीं जगदीश सुचित इंडियन प्रीमियर लीग में 17 मैचों की 16 पारियों में गेंदबाजी कर चुके हैं और उस दौरान उन्होंने 38.5 की औसत तथा 8.88 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 12 विकेट झटके हैं। आईपीएल में सुचित की सबसे अच्छी गेंदबाजी 14 रन देकर दो विकेट रहा है।
आईपीएल 2022 मे जगदीश सुचित SRH टीम के हिस्सा है |
जगदीश सुचित का नेट वर्थ (Jagadeesh Suchit Net Worth)
जगदीश सुचित प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए, घरेलू टी20 तथा आईपीएल खेलते हैं जिस वजह से उनकी कमाई अच्छी हो जाती है। वर्तमान में जगदीश सुचित की नेट वर्थ एक मिलियन डॉलर से लेकर 5 मिलियन डॉलर के बीच में हो सकती है।
यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय