Jagriti Awasthi UPSC Topper Biography In Hindi

Jagriti Awasthi UPSC Topper 2020 Biography, Wiki, Age, Family, Hometown, & More

यूपीएससी की परीक्षा में भोपाल की जागृति अवस्थी दूसरा स्थान हासिल कर देशभर की लड़कियों के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं. इस साल परिक्षा में शुभम कुमार ने टॉप किया है. वहीं जागृति अवस्थी ने दूसरा और अंकिता जैन तीसरा स्थान हासिल किया है.



Jagriti Awasthi UPSC Topper 2021 Biography In Hindi

पूरा नाम  जागृति अवस्थी
पेशा  IAS Topper 2020
रैंक  दूसरा
जन्म स्थान  भोपाल
उम्र  ज्ञात नहीं



यूपीएससी की परीक्षा में भोपाल की जागृति अवस्थी दूसरा स्थान हासिल कर देशभर की लड़कियों के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं. अवस्थी महिला उम्मीदवारों के बीच टॉपर हैं. अवस्थी ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय चुनकर परीक्षा दी थी. उन्होंने मौलाना आाजद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी. टेक किया है.


कोरोना काल में घर में पढ़ाई कर जागृति ने यूपीएससी में दूसरा रैंक हासिल किया है. उन्होंने आईएएस बनने के लिए बीएचईएल की नौकरी को छोड़ कर आईएएस की तैयारी की. उन्होंने 2019 में पहला अटेंप्ट दिया था.

यह भी पढे : Shubham Kumar UPSC Topper2020 Biography In Hindi

Ankita Jain UPSC Topper 2020 Biography In Hindi

Leave a Comment