Jason Holder Biography In Hindi | जेसन होल्डर का जीवन परिचय

Jason Holder Biography In Hindi, Wiki, Age, Height, Wife, Country, Family, Career, IPL Team


जेसन होल्डर का पुरा नाम जेसन ओमर होल्डर है, यह वेस्टइंडीज के सबसे मशहूर क्रिकेट प्लेयर में से एक है, उनका जन्म 5 नवंबर 1991 को Bridgetown, Barbados में हुआ था, जेसन होल्डर वेस्टइंडिज क्रिकेट टीम में All-Rounder की भूमिका निभाते है, वो दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज है और इसिके साथ दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं।


Jason Holder Biography In Hindi | जेसन होल्डर का जीवन परिचय

पूरा नाम  जेसन ओमर होल्डर
जन्म तिथि  5 नवंबर 1991
जन्म स्थान  वेस्टइंडीज के बारबाडोस
उम्र  31 वर्ष
राष्टीयता  Barbadian
हाइट  6 फीट 7 इंच (201CM)
पेशा  क्रिकेटर
आईपीएल डैब्यू  2013 मे (चेन्नई सुपर किंग्स)
धर्म  क्रिस्टीयन
आईपीएल टीम 2022 लखनऊ सुपर जाएंट्स 

 

जेसन होल्डर वेस्टइंडीज के अलावा बारबाडोस, बारबाडोस ट्रिडेंट्स, बीसीए प्रेसिडेंट इलेवन, चेन्नई सुपर किंग्स, कंबाइंड कैंपस एंड कॉलेजेज, कोलकाता नाइट राइडर्स, सैगिकोर हाई परफॉर्मेंस सेंटर, सनराइजर्स हैदराबाद, वेस्ट इंडीज ए, वेस्ट इंडीज अंडर -19 का हिस्सा रहे हैं

जेसन होल्डर का वनडे  करियर 

जेसन होल्डर ने अभी तक के कैरियर में 95 वनडे मुकाबले खेले हैं. इनमें उन्होंने कुल 1574 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 26.23 रहा उनका उच्चतम स्कोर 99* है।
वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने गेंदबाज के तौर पर 121 विकेट चटकाए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 34.01 है. जेसन होल्डर का इकोनॉमी रेट 5.54 का है. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/27 है. जेसन होल्डर ने 1 फरवरी, 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने अपना आखिरी वनडे 17 मई, 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ डबलिन में खेला था.


Jason Holder Family | जेसन होल्डर का परिवार 

जेसन होल्डर की परिवार की बात करे तो इनका एक छोटा स परिवार है इनके परिवार मे चार लोग रहते है इनके पिता रोनाल्ड होल्डर और माता डेनिस होल्डर और उनका भाई कोडेमन होल्डर ।

पिता का नाम रोनाल्ड होल्डर
माता का नाम डेनिस होल्डर
भाई का नाम कोडेमन होल्डर
पत्नी का नाम ज्ञात नहीं

Jason Holder Height | जेसन होल्डर का हाइट 

जेसन होल्डर एक बहुत ही प्रसिद्ध क्रिकेट प्लेयर के रूप मे जाने जाते है । जेसन होल्डर की हाइट की बात करे तो वो सबसे ज्यादा अपनी हाइट के लिए भी जाने जाते है । इनकी हाइट 6 फीट 7 इंच (201 सेमी) है ।


Jason Holder IPL Career | जेसन होल्डर का आईपीएल करियर 

जेसन होल्डर की आईपीएल करियर की बात करे तो ये अप्रैल 2013 मे आईपीएल मे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से अपना आईपीएल डैब्यू किए थे । और इस बार आईपीएल 2022 मे जेसन होल्डर लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे । लखनऊ सुपर जाएंट्स  ने इन्हे (8.75 करोड़ रुपये) मे इनको खरीदा है ।


यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय

आवेश खान का जीवन परिचय

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

अभिनव सदरंगानी का जीवन परिचय

Leave a Comment