Jaydev Unadkat Biography in Hindi, Wikipedia, Age, IPL, Career, Education, Family, Girlfriend, Net Worth, Debut
जयदेव उनादकट एक भारतीय क्रिकेटर है। वे एक दाये हाथ के बल्लेबाज है और एक शानदार बाये हाथ के माध्यम गति के गेंदबाज है। जयदेव अपने शुरुवाती क्रिकेट करियर में इन्होने गुजरात का प्रतिनिधित्व किया है। जयदेव उनादकट प्रथम श्रेणी के 57 मुकाबले खेल चुके है। इनकी बल्लेबाजी की औसत 18.02 है। इन्होने 27.65 की औसत से 181 विकेट लिए है।
जयदेव उनादकट का जन्म 18 अक्टूबर 1991 को पोरबंदर, गुजरात में हुआ था। उनके पिता का नाम दीपक उनादकट है। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई सेंट मैरी स्कूल, पोरबंदर की।
Jaydev Unadkat Biography in Hindi | जयदेव उनादकट का जीवन परिचय
पूरा नाम (Full Name) | जयदेव दीपकभाई उनादकट |
उपनाम (Nickname) | जयदेव |
जन्म (Birthdate)) | 18 अक्टूबर 1991 |
जन्म स्थान (Birthplace) | पोरबंदर, गुजरात, इंडिया |
आयु/उम्र (Age) | 29 वर्ष ( जुलाई 2021 तक ) |
हाइट (Height) | 1.75 मीटर या 175 सेंटीमीटर |
पेशा (Profession) | क्रिकेटर |
वजन (Weight) | 65 किलो |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
धर्म (Religion) | हिंदू धर्म |
नेट वर्थ (Net Worth) | ज्ञात नहीं |
जयदेव उनादकट का जन्म और प्रारम्भिक जीवन
जयदेव उनादकट का जन्म 18 अक्टूबर 1991 को गुजरात के पोरबंदर में उनादकट में हुआ था। वह एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। उनादकट को इस लगातार प्रदर्शन की वजह से भारतीय संघ में आने का मौका मिला। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए चुना गया था। जब वह केकेआर के लिए खेल रहे थे तब उनके कोच वसीम अकरम ने कहा था कि वह भविष्य के लिए संभावित थ्रिलर खिलाड़ी हैं। 16 दिसंबर 2010 को उन्होंने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला। जहीर खान को उनकी चोट के कारण लिया गया था। लेकिन इस मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।
16 दिसंबर 2010 को इन्होने अपना पहला टेस्ट मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन में खेला था। ज़हीर खान चोटिल होने के कारण इन्हें लिया गया था। लेकिन इस मुकाबले में इन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। 2011 से अबतक वे कोई प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाने में असफल रहे इसलिए ये घरेलु मेचो में अनियमित थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलने के बाद, आई पी एल के 6 वे संस्करण में रॉयल चल्लेंगेर्स बंगलौर ने इन्हें 525,000 डॉलर में ख़रीदा था जो महेंगे खिलाडियों में से एक थे। आई पी एल के 6 वे संस्करण में प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण आर सी बी के प्रशिक्षक रे जेंनिंग्स ने इनकी तारीफ करते हुए कहा की उनाडकट भारतीय संघ में बड़ी वापसी करेंगे।
जयदेव उनादकट का परिवार (Jaydev Unadkat Family)
पिता का नाम | दीपक उनादकट |
माता का नाम | ज्ञात नहीं |
बहन का नाम | धारा उनादकट |
पत्नी का नाम | ज्ञात नहीं |
वैवाहिक स्थिति | ज्ञात नहीं |
जयदेव उनादकट का आईपीएल करियर (Jaydev Unadkat IPL Career)
जयदेव उनादकट अगली बार 2021 आईपीएल मे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन करते दिखाई दिए थे, जिसके लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी मिली। उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 3 मैच खेले। जयदेव उनादकट इस बार आईपीएल 2022 मे मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे मुंबई इंडियंस ने उन्हे आईपीएल 2022 के ऑक्शन मे उन्हे 1.30 करोड़ रुपये खरीदा है ।
जयदेव उनादकट का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रमुख प्रदर्शन
जयदेव उनादकट को पहली पहली बार आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। दिसंबर 2010 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की। उन्हें जहीर खान की जगह पर टीम में रखा गया था, जोकि मैच से पहले चोटिल हो गए थे। पहले मैच में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और पूरे मैच में जयदेव उनादकट ने 26 over गेंदबाजी की और 101 देकर कोई विकेट नहीं प्राप्त कर सके। । हालांकि, जयदेव उनादकट के साथ साथ भारत के अन्य गेंदबाज भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और टीम इंडिया यह मैच एक पारी और 25 रन के बड़े अंतर से हार गई। अगले मैच में जहीर खान वापस टीम में आ गए और सीरीज के बाकी मैचों मे जयदेव उनादकट को अंतिम एकादश में शामिल होने का मौका नहीं मिला आखिरकार उन्हें जिम्बाम्बे के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में 8 विकेट मिले, जिसमें एक मैच में 41 रन देकर 4 विकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल रहा।
इन्होने अपना पहला टी 20 मुकाबला 18 जून 2016 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।
डेथ ओवर्स के अच्छे गेंदबाज हैं जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट को डेथ ओवर्स मैच के अंतिम ओवर्स का अच्छा गेंदबाज माना जाता है। उन्हें गेंदों को स्विंग कराने में महारत हासिल है। बाएं हाथ के गेंदबाज होने का उन्हें अलग से फायदा मिलता है। आइपीएल के 10 वें सीजन में उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेलते हुए 12 मैचों में एक हैट्रिक समेत 24 विकेट हासिल किये थे। यह इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम के किसी भी गेंदबाज की ओर से किया गया दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। इस टूर्नामेंट के पहले श्रीलंका के खिलाफ टवेंटी—20 श्रंखला में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय