K Bhagat Verma Biography In Hindi | K भगत वर्मा का जीवन परिचय 

K Bhagat Verma Biography In Hindi, Age, Career, IPL Team, Education, Family, Birthplace, Father and Mother, Nationality, Networth

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल मे बात करने वाले हैं K भगत वर्मा के जीवन परिचय के बारे में। K भगत वर्मा जिनकी उम्र महज 24 साल है, यह भारत के युवा खिलाड़ियों में से एक है, इनको इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन मे 20 लाख मे खरीद अपने टीम मे शामिल किया है । आज हम इस युवा खिलाड़ी के संपूर्ण जीवन परिचय के बारे में जानेंगे। उनकी उम्र, परिवार, वाइफ, आईपीएल करियर और भी बहुत कुछ,

K Bhagat Verma Biography In Hindi | K भगत वर्मा का जीवन परिचय 

पूरा नाम कनुमुरी भगत वर्मा
जन्म तिथि 21 सितंबर 1998
जन्म स्थान हैदराबाद, आंध्र प्रदेश,
उम्र 24 वर्ष
माता का नाम उमा देवी
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
पेशा क्रिकेटर
आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स
कोच का नाम मोहम्मद इकबाल

K भगत वर्मा का जन्म, परिवार और शिक्षा (K Bhagat Varma Birth, Family and Education)

K भगत वर्मा जिनका पूरा नाम Kanumuri भगत वर्मा है। इनका जन्म 21 सितंबर 1998 में हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, भारत में हुआ था। इन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा “महबूब कॉलेज हाई स्कूल” से ली, यहीं पर इन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट की ट्रेनिंग ली इनके कोच Mohd Iqbal ने इन्हें क्रिकेट के सभी दांव पेज सिखाएं, उनकी इसी ट्रेनिंग के कारण भगत वर्मा आज एक बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं।

भगत की मां जिनका नाम उमा देवी है, जो कि एक सीमेंट कंपनी में काम करती हैं। इनकी मां ने भगत को क्रिकेट खेलने के लिए बहुत प्रेरित किया और उन्हें कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी, यही कारण रहा है कि भगत ने कभी भी अपनी मां को निराश नहीं किया। उन्होंने अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया के भगत की एक बहन भी है, जिनसे यह काफी घुल मिलकर रहते हैं।

K भगत वर्मा का प्रथम श्रेणी करियर

रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह, के भगत वर्माके प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं। उन्हें इन दोनों से बहुत कुछ सीखने को मिला, उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी में काम किया और उसे बहुत हद तक सुधारा। इन्होंने अपना पहला 20-20 डेब्यू मैच 2017-18 में आंध्रा के लिए T20 लीग मैं खेलकर किया।

K भगत ने बल्लेबाजी करते हुए कुल 24 मैच खेले हैं, जिसमें 22 इनिंग्स में हिस्सा लिया और कुल 548 रन 28.84 की औसत से बनाए हैं। यही इनक हाईएस्ट रन स्कोर 95 रहा और यह तीन बार नॉट आउट भी रहे हैं।

वहीं अगर इनकी गेंदबाजी की बात की जाए, तो इन्होंने कुल 24 मैचों में 25 इनिंग्स में गेंदबाजी की है। जहां उन्होंने कुल 176.3 ओवर फेंके हैं, भगत ने 19 maidens आवर निकाल कर 772 रन दिए और 33 विकेट चटकाए।

K भगत वर्मा का डोमेस्टिक करियर

के भगत वर्मा ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। यह राइट हैंड के बल्लेबाज और राइट आर्म ऑफ ब्रेक के गेंदबाज हैं। इन्होंने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत कोच बिहार ट्रॉफी में खेलकर की थी।

इस Trophy मैं उन्होंने 6 मैचों के दौरान कुल 35 विकेट लिए थे। उनके इसी शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें अंडर-19 टीम के मैच में शामिल किया गया, यह मैच 2016 में इंग्लैंड में होने वाला था।

भगत वर्मा का आईपीएल करियर

भगत वर्मा ने अपने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते फरवरी 2021 में चेन्नई सुपर किंग ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा और अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। आईपीएल 2021 में इन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उम्मीद है की इस बार आईपीएल 2022 मे K भगत वर्मा अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। इस बार भी के भगत वर्मा चेन्नई सुपर किंग्स टीम के हिस्सा है ।

यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय

आवेश खान का जीवन परिचय

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

अभिनव सदरंगानी का जीवन परिचय

आकाश दीप का जीवन परिचय 

Leave a Comment