Kabhi Eid Kabhi Diwali Movie Story | Star Cast | Release Date

Kabhi Eid Kabhi Diwali 2022 Movie Story in Hindi, Star Cast, Release Date, Poster, Trailer, Producer and Director


Kahi Eid Kabhi Diwali Movie 2022: कभी ईद कभी दिवाली एक आगामी बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन फरहाद सांझी कर रहे है। सलमान खान और पूजा हेगड़े, इस फिल्म में लीड रोल में नज़र आयेंगे।  इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला है। ये फिल्म 30 दिसंबर 2022 में रिलीज़ की जाएगी।

सलमान की इस फिल्म के लिए आयुष शर्मा को को एक अहम किरदार के लिए चुना गया है। अब ये किरदार क्या होगा कैसा होगा ये फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चल सकेगा।

सलमान खान की राधे द मोस्ट वांटेड भाई ने कमाई के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। कोरोना के कारण ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ने अच्छी सफलता पाई। सलमान के लिए पिछला साल ड्राई रहा था पर साल उनकी काई फिल्में फ्लोर पर हैं। जल्द शुरू होने वाली फिल्मों में से एक है कभी ईद कभी दीवाली भी एक है। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है वो ये कि फ्लोर पर आने से पहले ही फिल्म की कहानी लीक हो गई।


फिल्म के नाम को लेकर कन्फ्यूजन

फिल्म कभी ईद कभी दिवाली पहले से विवादों में घिरी है। इसके टाइटल को लेकर मेकर्स और सलमान खान के बीच एक राय नहीं बन पाई। जहां सलमना खान चाहते हैं कि फिल्म का नाम भाईजान रखा जाए वहीं मेकर्स की राय है कि इस नाम पर कॉन्ट्रोवर्सी हो सकती है जिसके चलते इसे कभी ईद कभी दिवाली ही रहने दें। हालांकि अगर फिल्म सलमान खान की है तो चलेगी तो भाईजान की ही!

Kabhi Eid Kabhi Diwali First Look

कभी ईद कभी दिवाली में सलमान खान का लुक

सलमान खान के लुक की बात करें तो वह लंबे बालों में नजर आ रहे हैं। ब्लैक डेनेम जैकेट में वह ऐक्शन मोड में दिख रहे हैं। आयुष शर्मा के साथ उनकी आखिरी फिल्म अंतिम में भी वह लंबे बाल में सिख के रोल में नजर आए थे। लेकिन इस बार उनका डैशिंग और एकदम अलग ही लुक कभी ईद कभी दिवाली में देखने


फिल्म की हीरोइन पूजा हेगड़े ने भी फिल्म से अवना पहला लुक शेयर किया था. ब्लैक शर्ट, ओपन हेयर औार हाथ में सलमान खान का सिग्नेचर ब्रेसलेट फ्लॉन्ट करते हुए पूजा ने कभी ईद कभी दिवाली की शूट‍िंग शुरू होने की जानकारी दी थी. अब फिल्म के दोनों लीड्स का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है. फैंस को एक तरफ पूजा का लवली लुक तो दूसरी तरफ सलमान का डेंजरस लुक पसंद आ रहा है.

Kabhi Eid Kabhi Diwali Movie Release Date 2022

कभी ईद कभी दिवाली फिल्म मे सलमान खान और पूजा हेगड़े लीड रोल में नज़र आयेंगे।  इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला है। जिसका निर्देशन फरहाद सांझी कर रहे है, ये फिल्म 30 दिसंबर 2022 में रिलीज़ की जाएगी।


Kabhi Eid Kabhi Diwali Movie Story In Hindi

ड्रामा, रोमांस, एक्शन से भरपूर होगी फिल्म- सोर्स ने बताया कि सलमान का मानना ​​है कि असल जिंदगी में इमोशन तो ही पर्दे पर वो नजर आ सकता है ।आयुष और जहीर के साथ उनका बॉन्ड अच्छा है। उन्होंने इस बारे में अपने विचार निर्देशन फरहाद सामजी के सामने रखें तो वह सलमान से सहमत हो गए। तीन भाइयों की केमिस्ट्री को फरहाद सामजी की फिल्म की हाइलाइट बताया जा रहा है। फिल्म में फीमेल रोल के लिए पूजा हेगड़े का नाम सामने आ रहा है। ये फिल्म ड्रामा, रोमांस, एक्शन, इमोशन और सेल्फ-डिस्कवरी से भरपूर कॉमेडी की कहानी है।

Kabhi Eid Kabhi Diwali Star Cast

  • सलमान खान
  • पूजा हेगड़े
  • आयुष शर्मा
  • जहीर खान
  • शहनाज गिल

Leave a Comment