Kartik Tyagi Biography In Hindi | कार्तिक त्यागी का जीवन परिचय

Kartik Tyagi Biography In Hindi, Wiki, Age, Career, Family, IPL, Education, Birthplace, Girlfriend, Mother and Father



उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले, कार्तिक त्यागी एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो दाएं हाथ से तेज गेंदबाज़ी करते है. कार्तिक के पिता योगेन्द्र त्यागी जो एक किसान है और खेती करते है. कार्तिक के पिता ने इसी के सहारे अपने बेटे को इस बड़े मुकाम तक पहुँचाया है. क्रिकेट की दुनिया हर रोज कोई सितारा चमकता है तो कोई चमकते-चमकते रह जाता है. पर कुछ प्रतिभाएं ऐसी होती है जिनका नाम इतिहास के पन्नो में लिखा जाता जो अपने और देश के लिए महान योगदान देकर जाते है. इसी तरह की प्रतिभा नज़र आती है इस खिलाड़ी में, जी हाँ दोस्तों कार्तिक त्यागी ये वो नाम है जो हाल ही में सबके सामने आया है और इसका कारण है इस खिलाड़ी का हुनर जिसकी तुलना बड़े-बड़े नामो के साथ की जा रही है. यहीं उम्मीद की जा रही है कि ये नाम भविष्य में बहुत बड़ा बनेगा.


Kartik Tyagi Biography in Hindi | कार्तिक त्यागी का जीवन परिचय

पूरा नाम कार्तिक त्यागी ( Kartik Tyagi )
पिता का नाम योगेन्द्र त्यागी
माता का नाम नीलम त्यागी
जन्म दिनांक (Birth) 8-11-2000
जन्म स्थान (Birth Place) हापुर, उत्तरप्रदेश
परिवार (Family) 4 लोग
शैक्षणिक योग्यता (Qualification) ज्ञात नहीं
धर्म (Region) हिन्दू
जाति (Cast) ज्ञात नहीं
पेशा (Profession) क्रिकेटर
खेल का प्रकार (Playing Style) दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़
घरेलु टीम (Home Team) उत्तरप्रदेश
कोच (Coach) दीपक चौहान

कार्तिक त्यागी का जन्म और शिक्षा 

कार्तिक त्यागी का जन्म 8 नवंबर 2000 को हापुड़, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था, उनके पिता का नाम योगेंद्र त्यागी है, जो कि एक किसान थे. एक इंटरव्यू में उनके पिता योगेंद्र त्यागी ने बताया था कि कार्तिक को बचपन से ही पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट का शौक था. उनके पिता योगेंद्र त्यागी बताते हैं कि उन्हें अपने बेटे कार्तिक को क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और कई बार उन्हें क्रिकेट किट दिलाने के लिए पैसे भी उधार लेने पड़े थे. उन्होंने बताया कि वह रोजाना प्रैक्टिस कराने के लिए कार्तिक को अपने साथ मेरठ ले जाते थे।


कार्तिक ने हापुड़ के एलएन पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की है, लेकिन उनका दिल पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट में था. इसलिए 12वीं की परीक्षा के दौरान खेलने के लिए बुलाए जाने पर उन्होंने अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी. उन्होंने क्रिकेट में सफलता हासिल करने के लिए 12वीं भी पूरी नहीं की।

कार्तिक त्यागी का शुरुआती करियर | Kartik Tyagi Starting Career

कार्तिक का बोरे ढोने वाले मजदूर से जूनियर इंटरनैशनल टीम में सिलेक्शन तक का सफर आसान नहीं रहा. वर्ष 2012 में कार्तिक ने हापुड़ के ही एक क्लब में ही क्रिकेट के टिप्स सीखना शुरू किया. चूँकि वहां सुविधाएँ कम थी और वहां से क्रिकेट में आगे बढ़ना मुश्किल था, तो कार्तिक ने वर्ष 2015 में मेरठ विक्टोरिया पार्क में क्रिकेट का अभ्यास करना शुरू किया.

कार्तिक के हुनर को देखते हुए पहले उसका सिलेक्शन उत्तरप्रदेश की अंडर-14 टीम में हुआ 2 साल वहां खेलने के बाद उनके अच्छे प्रदर्शन की बदोलत उनका सिलेक्शन उत्तरप्रदेश अंडर-16 में हो गया. अंडर-16 में तेज गेंदबाजी और खतरनाक स्विंग ने बीसीसीआई के चयनकर्ताओं का दिल कुछ इस तरह जीता कि उन्होने कार्तिक त्यागी को सीधे रणजी टाफी के मैच में खेलने का निमंत्रण दे दिया.


कार्तिक त्यागी का परिवार (Kartik Tyagi Family)

कार्तिक त्यागी के पिता का नाम योगेंद्र त्यागी है जो एक किसान है। इनकी माता का नाम नीलम त्यागी है जो की एक गृहिणी होने के साथ-साथ खेती में भी हाथ बटाती है। इनके परिवार में इनके माता-पिता के अलावा इनकी एक बहन भी है जिसका नाम नंदनी त्यागी है।

कार्तिक त्यागी IPL 2022 | Kartik Tyagi IPL 2022

एक किसान का बेटा अपने हुनर का परचम लहराते हुए आईपीएल 2020 की ऑक्शन के लिए सिलेक्ट हो गया था. राजस्थान रॉयल  ने 20 लाख की बेस प्राइस के खिलाड़ी को 1.30 करोड़ में राजस्थान रॉयल ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था और इस बार आईपीएल 2021 के ऑक्शन मे SUNRISERS HYDERABAD ने 4 करोड़ मे अपने टीम मे शामिल किया है ।


Kartik Tyagi Ki Girlfriend

हमारे मन में जब भी कोई सफल हो जाता है तो उनके girlfriend को जानने की बहुत उत्सुकता रहती है तो ऐसे मे Kartik Tyagi की Gf की बात करें तो हमे अभी किसी भी सोर्स या न्यूज़ से इनकी गर्लफ्रेंड के बारे मे जानकारी नहीं मिली है । जैसे ही हमे कोई जानकारी मिलेगी तो हम आपको अपडेट कर देंगे ।

कार्तिक त्यागी का घरेलु क्रिकेट करियर

कार्तिक ने भी चयनकर्ताओं के निर्णय को सही साबित करते हुए पहले ही रणजी मैच में 3 विकेट चटकाकर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा दी. रणजी मैच में कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया. कार्तिक का जादू यहीं नही रुका रणजी में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए सिलेक्टर्स ने उनका नाम उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम में सिलेक्ट कर लिया. जब उनके सिलेक्शन की खबर उनके गाँव में फेली तो पूरा गाँव उन्हें बधाई देंने उनके घर पहुंचा.


कार्तिक त्यागी का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे कार्तिक त्यागी पर सिलेक्शन कमिटी की नज़र शुरू से थी, जिस तरह प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती, ठीक उसी तरह भीड चाहे जितनी भी हो पारखी नजरें प्रतिभावान पर पड़ ही जाती है. कार्तिक के रणजी और घरेलु क्रिकेट के प्रदर्शन को देखते हुए उनका चुनाव 2019 अंडर-19 वर्ल्ड टी-20 की भारतीय टीम में हो गया.

यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय

आवेश खान का जीवन परिचय

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

अभिनव सदरंगानी का जीवन परिचय

Leave a Comment