Karwa Chauth Shayari, Quotes, Status for Husband and Wife in Hindi, Karwa Chauth 2021 Status in Hindi Karva Chauth Vrat 2021 WhatsApp Status Download for Husband & Wife Happy Karwa Chauth Quotes for Status Images Hindi Messages, Karwa Chauth Whatsapp Status and Karwa Chauth Message For Husband In Hindi on Karva Chauth
करवा चौथ 2021 स्टेटस इन हिंदी: करवा चौथ व्रत हिन्दू धर्म में अधिकतर सभी महिलाओं द्वारा मनाया जाता है| 2021 मे करवा चौथ का व्रत 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा| सुहागिन महिलाओ के लिए इस व्रत का खास महत्व होता है| अपनी पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना के लिए महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती है| वे इस व्रत का काफी बेसब्री से इंतजार करती है| करवा चौथ व्रत को सबसे कठिन व्रतो में से एक व्रत माना जाता है| इस दिन महिलाएं बिना कुछ खाए पिये निर्जल व्रत रखती है| और शाम को चंद्रमा को अर्ख देकर अपने व्रत को खोलती है| इस विशेष अवसर पर यहां कुछ करवा चौथ स्टेटस इन हिंदी, बधाई संदेश और करवा चौथ व्रत स्टेटस, शुभकामनाएं हैं| जिन्हें आप मेसेज के द्वारा भेज सकते हैं।
Happy Karwa Chauth Status In Hindi



सुख दुःख मे हम तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे।
Happy Karwa Chauth
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है,
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है।
Happy Karwa Chauth
जब तक ना देखें चेहरा आपका..
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा..
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा..
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत..
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा! हैप्पी करवा चौथ!
Karwa chauth shayari
करवा चौथ आया है
खुशियाँ हज़ार लाया है
हर सुहागन ने चाँद से
थोडा सा रूप चुराया है
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आयी ,
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।
Happy Karwa Chauth 2021
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत।
Happy Karwa Chauth
Karwa Chauth Shayari husband wife



हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी
चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी
पूरा दिन है आज हमारा उपवास,
पति आये जल्दी यही है आस,
ना तोडना हमारी ये आस,
क्योंकि आज है करवा चौथ,
आज के दिन मत करना हमारा उपहास।
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे।
Happy Karwa Chauth
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल,
आये तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल हम मनाये ये त्यौहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल।
Karwa chauth shayari for Husband
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये ,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए ,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में ,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे
करवा चौथ का पावन व्रत मैंने आपके लिए किया है क्योंकि
आप ही के प्रेम और सम्मान ने मेरे जीवन को नया रंग दिया है
Karwa Chauth 2021 Wishes In Hindi
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
न जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई,
आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का.
खुदा से मैंने एक दुआ मांगी,
दुआ में अपनी मौत मांगी ,
फिर खुदा ने कहा मौत तो तुझे
में दे दू पर उसको क्या कहू
जिसने तेरी लम्बी उम्र मांगी
Karwa chauth Status for Wife



खुद सारे दिन भूखी रहकर अपने पति के लिए अच्छे स्वास्थ्य तथा
लम्बी उम्र की कामना करने वाली भारतीय नारी को दिल से नमन।
जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
मरते तो तुझ पर लाखो होगें,
मगर हम तो तेरे साथ मरना चाहते है।
सभी विवाहित भाइयो को यह सूचित किया जाता हैं
की आज के दिन सावधानी और धीरज से काम ले.
भूखी शेरनी ज्यादा खतरनाक होती हैं
Wishes u Very Happy करवाचौथ
Karwa Chauth Message For Husband In Hindi
करवा चौथ आया है, खुशियाँ हज़ार लाया है;
हर सुहागन ने चाँद से, थोडा सा रूप चुराया है।
जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए।
हम तो बैठे है आपके इंतजार में, आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए।
ना जाने क्यों रह -रह कर एक बात हमें बहुत है सताती ,
करवा चौथ करती है तुम्हारी बीवी, उम्र हमारी क्यों बढ़ती जाती है
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं एक होकर,
आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!
Karwa Chauth Status for Husband
करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।
आज का दिन है नाम तुम्हारे
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री से
रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में
आज का दिन बड़ा ख़ास है,
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है,
आप नहीं बस आपका एहसास है…
Happy Karwa Chauth Quotes 2021



सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी,
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी,
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी.
करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि,
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया हैं.
दिल खुशियों का आशियाना हैं,
इससे दिल में बसाये रखना
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना.
karwa chauth ki Shubhkamnaye
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत
आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,
चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में।
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।
Happy Karwa Chauth 2021
Karwa Chauth Vrat Status Images in Hindi
मेरी वाली तुम जहाँ भी हो मेरे लिए करवा चौथ का व्रत मत रखना,
मेरी gf ने रख लिया है, तुम बाद में रख लेना.
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ..
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा..।
हैप्पी करवा चौथ!
जब जब आती हे करवा चौथ,
तब तब होती हे हमें ख़ुशी,
हर दिन मनाए खुशिया,
बस एक दिन का रहे उपवास.
ग़ालिब ने खूब कहा है :ऐ चाँद तू किस मजहब का है !!
ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा!!
Happy Karwa Chauth
इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी..
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी..
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी..
जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी
जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं ,
कब तूँ आएगा पिया ,
अपने हाथों से पानी पिलाकर ,
कब गले लगाएगा पिया तू।
Karwa Chauth Shayari for Wife in Hindi
आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार
हर साल मनाएं हम यह त्योहार
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल
इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी..
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी..
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी..
जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी ।
हैप्पी करवा चौथ!
मरते तो तुझ पर लाखो होगें,
मगर हम तो तेरे साथ मरना चाहते है।