KGF Chapter 2 Movie Story In Hindi | KGF Chapter 2 Trailer, Release Date

KGF Chapter 2 Movie Story In Hindi, KGF Chapter 2 Trailer, KGF Chapter 2 Release Date 2022, KGF Chapter 2 Star Cast


बहुप्रतीक्षित फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी। केजीएफ देखने के बाद दर्शकों को केजीएफ चैप्टर 2 देखने का लंबे समय से इंतजार है। दर्शकों में फिल्म की कहानी को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई है। केजीएफ चैप्टर 2 में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं ऐसे में दर्शकों में इस फिल्म की कहानी को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है फिलहाल फिल्म की कहानी पहले ही सामने आ चुकी है। तो चलिए जानते हैं क्या है केजीएफ चैप्टर 2 की कहानी।


फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को लेकर दर्शकों के बीच जैसी उत्सुकता इन दिनों देखी जा रही है, वैसी उत्सुकता कभी अमिताभ बच्चन की फिल्मों के लिए ही हुआ करती थी। अमिताभ बच्चन जैसा ही एंग्री यंग मैन इस फिल्म में लौटा है। फिल्म का पहला चैप्टर हिंदी पट्टी में खूब कामयाब रहा, अब बारी अध्याय क्रमांक दो की है। गतांक से आगे की इस कहानी का ट्रेलर हिट हो चुका है, पिक्चर अभी बाकी है। लेकिन, इस पिक्चर की कहानी लीक हो चुकी है जो हम आपके लिए ले आए हैं।


KGF Chapter 2 Star Cast

  • यश
  • संजय दत्त
  • श्रीनिधि शेट्टी
  • रवीना टंडन
  • रचना जोइस
  • रामचंद्र राजू
  • सोनू
  • सरन सकती
  • विजय किरगंदूर
  • प्रकाश राज
  • मास्टर अनमोल
  • अनंत नाग
  • दिनेश मंगलोर
  • अय्यप्पा पी. शर्मा
  • फुश वेंकट
  • अलविक अभिनाश
  • रमेश राव
  • वशिष्ठ सिम्हा
  • बी. सुरेश
  • टी.एस. नागब्रहरण

KGF Chapter 2 Release Date 2022

बहुप्रतीक्षित फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी। केजीएफ देखने के बाद दर्शकों को केजीएफ चैप्टर 2 देखने का लंबे समय से इंतजार है। दर्शकों में फिल्म की कहानी को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई है।


KGF Chapter 2 Movie Story In Hindi

‘केजीएफ चैप्टर 2’ की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां इस फिल्म का पहला भाग खत्म हुआ। कहानी में जैसा कि अभिनेता यश के किरदार रॉकी ने अपनी मरती हुई मां से वादा किया था कि वह गरीबी में अपना दम नहीं तोड़ेगा। उसका यह वादा दूसरे भाग में भी जारी रहेगा। इसकी झलक तो ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के टीजर में भी देखने को मिली। रॉकी काफी बड़ा भी हो गया है और समझदार भी। उसका सपना है कि वह सोने के व्यापार पर राज करे और इसी काम में वह अग्रसर भी है।

‘केजीएफ चैप्टर 2’ का मुख्य किरदार रॉकी इतना समझदार है कि वह राजनीति के गंदे खेल और माफियाओं के बीच बनते समीकरणों को समझने लगा है। उसका लक्ष्य अपने दुश्मनों का खात्मा करना और उन्हें सबक सिखाना है लेकिन अभिनेत्री रवीना टंडन के किरदार के रूप में रॉकी का प्यार उसके लक्ष्य के आड़े आएगा। फिल्म के निर्माताओं ने कुछ समय पहले संजय दत्त का फर्स्ट लुक जारी करके जानकारी दे दी है कि वह फिल्म में मुख्य खलनायक अधीरा के किरदार में नजर आएंगे।


केजीएफ चैप्टरर 1 में रॉकी गरीबों की मदद करके उनकी मसीहा बन गया था। चैप्टर 2 में भी रॉकी गरीबों की मदद करते हुए नजर आएगा लेकिन इसके साथ ही वह अपने सपने को भी आगे बढ़ाएगा। रॉकी की मुलाकात अधीरा यानी संजय दत्त से होगी। फिल्म में रॉकी और अधीरा के बीच सोने की खदानों को लेकर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के लिए दर्शकों के बीच उत्सुकता का एक कारण संजय दत्त का किरदार अधीरा भी है। निर्माताओं ने यह उत्सुकता और भी बढ़ा दी है जब अधीरा की हल्की सी झलक फिल्म के टीजर में भी देखी गई। अधीरा सूर्यवर्धन का भाई है जिसका सपना है कोलार गोल्ड माइन पर राज करने का। उधर रॉकी भी चाहता है कि वह इस सोने की खदान पर राज करे। इसलिए, रॉकी और अधीरा की लड़ाई आमने-सामने होगी। इस सीरीज की पहली फिल्म में सूर्यवर्धन का ही बेटा गरुड़ मुख्य विलेन रहा।

‘केजीएफ चैप्टर 2’ की शुरुआत वहीं से दिखाई जाएगी जहां से पहली फिल्म का दी एंड हुआ था। केजीएफ फिल्म के अंत में यश यानी रॉकी ने अपनी मरती हुई मां से वादा किया था कि वो गरीबी में दम नहीं तोड़ेगा। रॉकी के इसी वादे पर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की कहानी आगे बढ़ेगी। केजीएफ चैप्टर 2 में दिखाया जाएगा कि रॉकी का सपना है वह कि वह सोने के व्यापार पर राज करे और इसलिए वह इस काम में लगा हुआ है।


‘केजीएफ चैप्टर 2’ की शूटिंग पूरी हो गई है और पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी चालू है। अब तक इसके निर्माताओं ने फिल्म के रिलीज होने की तारीख की घोषणा नहीं की है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहली कन्नड़ फिल्म है जो लगभग सौ करोड़ के बजट से बनी है। जिस तरह फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने ने यूट्यूब पर धड़ाधड़ लाइक्स बटोरे और दर्शक आकर्षित किए। उससे लगता यही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरे देश में धमाल करेगी।

KGF Chapter 2 Trailer

Leave a Comment