KKR vs LSG: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक छोटा सा वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा “यह आपके लिए है, मां। आप इस तरह से मदर्स डे की तैयारी करते हैं – सुपर जाएंट्स का तरीका!”
आईपीएल 2022 का 53वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शाम पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में लखनऊ के खिलाड़ियों की जर्सी पर उनकी मां के नाम लिखे होंगे। दरअसल, 8 मई को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है, इस वजह से एलएसजी के खिलाड़ी अपनी मां के सम्मान में जर्सी पर उनके नाम लिखवाकर मैदान पर उतरेंगे। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने शनिवार को इसकी घोषणा की।
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक छोटा सा वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा “यह आपके लिए है, मां। आप इस तरह से मदर्स डे की तैयारी करते हैं – सुपर जाएंट्स का तरीका!”
“This one’s for you, Maa.”
Now THAT’s how you prepare for Mother’s Day – the #SuperGiant way! #AbApniBaariHai💪#IPL2022 🏆 #bhaukaalmachadenge #lsg #LucknowSuperGiants #T20 #TataIPL #Lucknow #UttarPradesh #LSG2022 pic.twitter.com/H4CNkJZ6LF— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 7, 2022
बात मुकाबले की करें तो इस सीजन दो अलग-अलग ग्रुप होने की वजह से लखनऊ सुपर जाएंट्स पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। लखनऊ के लिए यह सीजन काफी शानदार रहा है। 10 में से 7 मुकाबले जीतकर यह टीम प्वाइंट्स टेबल में 14 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है। अगर आज एलएसजी केकेआर को मात देने में कामयाब रहती है तो वह प्लेऑफ के एक और कदम करीब पहुंच जाएगी।
वहीं बात कोलकाता नाइट राइडर्स की करें तो दो बार की इस चैंपियन टीम का सफर अभी तक आईपीएल 2022 में अच्छा नहीं रहा है। 10 में से 6 मैच में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा है और प्वाइंट्स टेबल में टीम 8वें पायदान पर है। आज उनके लिए लखनऊ के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला रहेगा। अगर केकेआर आज हारती है तो प्लेऑफ की रेस से वह लगभग बाहर हो जाएगी।