Krishnappa Gowtham cricketer biography in Hindi, Age, Wiki, Career, IPL, Education, Family, Net Worth, Birthplace
नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे भारतीय क्रिकेट में एक ऐसे खिलाड़ी की जिसे बचपन से क्रिकेट में किसी तरह की रूचि नहीं थी. पर बाद में इस खिलाड़ी को क्रिकेट से प्यार हुआ.और ऐसा लगाव हुआ कि बार-बार आने वाली मुसीबतों के सामने इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी. और लगातार मेहनत करते रहे
और उसी मेहनत का फल उन्हें मिला 2021 के आईपीएल ऑक्शन में जब उन्हें चेन्नई सुपर किंग ने 9.25 करोड़ में खरीद लिया. और यह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप भारतीय खिलाड़ी बन गए थे। और इस बार इन्हे Lucknow Super Giants ने आईपीएल 2022 ऑक्शन मे 90 लाख मे अपने टीम मे शामिल किया है। जी हां दोस्तों हम बात कर रहे कर्नाटक के बेहतरीन ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम की इस पोस्ट मे हम कृष्णप्पा गौतम का जीवन परिचय के बारे मे पूरा जानकारी दे रहे है तो आप इसे लास्ट तक जरूर पढे ।
Krishnappa Gowtham Biography In Hindi | कृष्णप्पा गौतम का जीवन परिचय
पूरा नाम (Full Name) | कृष्णप्पा गौथम |
उपनाम (Nickname) | कृष्ण, भज्जी |
जन्म दिन (Birth Date) | 20 अक्टूबर वर्ष 1988 |
पिता का नाम | ज्ञात नहीं |
जन्म स्थान (Birth Place) | बेंगलुरु कर्नाटक |
उम्र (Age) | वर्ष 2020 के अनुसार 32 वर्षीय |
पेशा (Profession) | क्रिकेटर |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
गृहनगर (Hometown) | बेंगलुरु कर्नाटक |
धर्म (Religion) | हिन्दु |
जाति (Caste) | ज्ञात नहीं |
Height |
5’ 7 feet |
राशि (Zodiac Sign) | तुला |
कृष्णप्पा गौतम का जन्म और शुरुआती करियर
कृष्णप्पा गौतम का जन्म 20 अक्टूबर 1988 को बंगलोर, कर्नाटक में हुआ। मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में गौतम बचपन से क्रिकेट के प्रति अरूचि रखते थे। अक्टूबर 2008 में भारत में ऑस्ट्रेलिया की टीम खेलने आयी। इनको नेट बॉउलिंग करने के लिए बुलाया गया। उन दिनों वे हरभजन सिंह की तरह गेंदबाजी करते थे। ऑस्टेरलियन कोच इनसें काफी प्रभावित हुआ। लेकिन फिर भी ये कभी लाईमलाइट में नहीं आये। कृष्णप्पा बचपन में फुटबाल को पसन्द करते थे, उन्हें स्कूल के कोच जे रंगनाथ ने क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया।
Domestic Career में बेंगलुरु शहर में हुए अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में Krishnappa Gowtham उस मैच में वह सबसे पहली वक्त बहुत अच्छी बॉलिंग करते हुए नजर आए थे। और उस मैच में उन्होंने बाकि खिलाड़िओ से ज्यादा विकेट लिए थे। उस प्रदर्शन के कारन उन्हें मुश्ताक अली ट्रॉफी जो की मिनी IPL कहलाती है। उसमे उन्हें कर्नाटक क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था। वह अपने शुरुआती करियर से ही बहुत अच्छा प्रभाव डालते हुए नजर आये है।
कृष्णप्पा गौतम का लिस्ट ए करियर | Krishnappa Gowtham List A Career
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन रहने के बाद भी कृष्णप्पा गौतम लिस्ट ए मैचों के लिए जल्दी मौका नहीं मिला. कृष्णप्पा ने अपना पहला लिस्ट ए मैच खेला 2017 को झारखंड के खिलाफ 25 फरवरी 2017 को.
कोलकाता में हुए इस मैच में उसने अपने अपने लिस्ट ए मैचों की शुरुआत की और अपने पहले ही मैच में कृष्णा ने शानदार प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी में वह कुछ खास नहीं कर पाए पर गेंदबाजी ने बेहतरीन कि यहां उन्होंने 10 ओवर में 58 रन देकर 4 विकेट निकाली.
कृष्णप्पा गौतम ने फरवरी 2021 तक कुल 45 मैच खेले जहां उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 27.52 की औसत से 67 विकेट निकाली. (सर्वश्रेष्ठ 28\5) और बल्लेबाजी करते हुए 22.08 औसत और एक शतक की मदद से 530 रन बनाए. (सर्वश्रेष्ठ-57 not out)
कृष्णप्पा गौतम का आईपीएल करियर | Krishnappa Gowtham IPL Career
घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद आईपीएल के दरवाजे कृष्णप्पा गौतम के लिए खुल नहीं रहे थे. जहां आज का युवा निराशा में घिर जाता है. वैसे कृष्णप्पा निराशा में नहीं घिरे.और कड़ी मेहनत और लगन से वह क्रिकेट में ध्यान देते हुये.
और किसी ने खूब ही कहा है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. 2017 के आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन पर दांव लगाते हुए उन्हें 2 करोड़ रुपए में खरीद लिया. पर फिर एक बार कृष्णप्पा गौतम के लिए मुश्किल घड़ी आई और इस सीजन में उन्हें एक भी मौका नहीं मिला. पर कृष्णप्पा गौतम निराश नहीं हुए और घरेलू क्रिकेट खेलने लगे.
2018 के ऑक्शन में कुछ समय पहले ही कृष्णप्पा गौतम ने आसाम के खिलाफ शानदार 149 पारी खेली. और गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया. और इसी का फायदा उन्हें मिला. 2018 के ऑक्शन में 20 लाख बेस प्राइस वाले कृष्णप्पा गौतम को सभी टीमें अपनी टीम में शामिल करने की होड़ लग गई. और आखिरकार राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें दो करोड़ में खरीद लिया. पर यहां अब तक खेले गए तीन सीजन में 2018 2019 2020 में कृष्णप्पा गौतम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.
यहाँ उन्होंने कुल 24 मैच खेले जहां कृष्णप्पा गौतम ने गेंदबाजी करते हुए 43.23 औसत से महज 13 विकेट ह़ी निकाल पाये.(सर्वश्रेष्ठ-12\2) और बल्लेबाजी करते हुए 14.30 की औसत से 186 रन बनाए.(सर्वश्रेष्ठ-33 रन)
इस प्रदर्शन के कारण राजस्थान ने कृष्णप्पा गौतम रिलीज कर दिया. पर इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के अंदर की प्रतिभा पहचानी एम.एस.धोनी और चेन्नई सुपर किंग ने.उन्होंने कृष्णप्पा गौतम विश्वास करते हुए. 2021 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग ने गौतम को 9.25 करोड़ की बोली लगाई.और उन्हें खरीद लिया. आईपीएल इतिहास में कृष्णप्पा गौतम सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए.और इस बार आईपीएल 2022 मे Lucknow Super Giants ने आईपीएल 2022 ऑक्शन मे 90 लाख मे अपने टीम मे शामिल किया है।
यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय