KS Bharat Biography in Hindi | कोना श्रीकर भरत का जीवन परिचय

Kona Srikar Bharat (K S Bharat) Biography in Hindi, Wikipedia, Age, IPL, Family, Wife, Education, Career, Father and Mother


नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको कोना श्रीकर भरत का जीवन परिचय के बारे मे जानकारी देने वाले है । केएस भारत एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है । KS भरत का पूरा नाम कोना श्रीकर भरत है। इस साल आईपीएल 2022 के ऑक्शन मे DELHI CAPITALS ने इनको 2 करोड़ मे खरीदा है ।


KS Bharat Biography in Hindi | कोना श्रीकर भरत का जीवन परिचय

पूरा नाम कोना श्रीकर भरत
उपनाम के.एस. भरत
जन्म तिथि  3 अक्टूबर 1993
जन्म
स्थान
रामचंद्रपुरम, पूर्वी गोदावरी,
आंध्र प्रदेश, भारत
आयु/उम्र 28 वर्ष
जन्मदिन 3 अक्टूबर
पेशा क्रिकेटर
भूमिका विकेटकीपर बल्लेबाज
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदू धर्म
नेट वर्थ ज्ञात नहीं

केएस भरत का जन्म व प्रारम्भिक जीवन 

केएस भरत का जन्म 3 अक्टूबर 1993 को विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ। भरत ने 10 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और अपने क्रिकेटर बनने के सपने को पढ़ाई के साथ साथ है पूरा करने में एकाग्र हो गए।


भरत के पिता ने 12 साल की उम्र में ही भरत को क्रिकेट एकेडमी में भेज दिया। यहां भरत अपने कोच जे कृष्ण राव से पहली बार मिले जे कृष्ण राव ने सबसे पहले भरत की बल्लेबाजी का तरीका देखा। उन्होंने भरत के क्रिकेटर बनने की मेहनत और लगन को देखकर उन्होंने भरत को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में तैयार करना शुरू कर दिया।

भरत ने भी अपने कोच की बातों को एकाग्र ध्यान से सुना व कोच के द्वारा बताई गई अपनी सभी कमियों को दूर करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत वह लगन से क्रिकेट के साथ साथ है अपनी पढ़ाई को भी पूरा किया। भरत ने अपनी बल्लेबाजी करने में आ रही सभी कमियों को दूर किया। जिसके कारण एकेडमी ने उन्हें आगे एक लोकल क्रिकेट टीम में खेलने का अवसर दिया इस मैच मैं भरत ने काफी अच्छी तरह से बल्लेबाजी की और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।


KS Bharat Family | कोना श्रीकर भारत का परिवार

पिता का नाम  श्रीनिवास राव
माता का नाम  कोना देवी
बहन का नाम  मनोघना लोकेश
पत्नी का नाम  अंजलि नेदुनुरी
वैवाहिक स्थिति विवाहित

Srikar Bharat Domestic Career | केएस भरत का घरेलू करियर

आंध्र प्रदेश क्रिकेट बोर्ड के चुनाव कर्ताओं ने भारत का नाम विजय हजारे ट्रॉफी की सूची ए में दर्ज करवाया। भरत ने विजय हजारे ट्रॉफी में सोचिए के लिए अपना पहला डेब्यू मैच आंध्र प्रदेश की तरफ से तमिलनाडु के खिलाफ बेंगलुरु में 20 फरवरी 2012 को खेला लेकिन इस मैच में भारत ने केवल 1 रन ही बनाया और क्लीन बोल्ड हो गए इस मैच मैं अच्छा प्रदर्शन न करने के कारण भरत अपने आप से काफी निराश हो गए।


लेकिन भरत ने अपने अंदर के क्रिकेटर को मरने नहीं दिया मैं उसी जोश है उमंग से क्रिकेट प्रैक्टिस करनी दोबारा शुरू कर दी। इसके बाद भरत ने रणजी ट्रॉफी के लिए अपना पहला डेब्यू मैच आंध्र प्रदेश बनाम केरला चुडाप मैं 1 जनवरी 2013 को खेला काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद भरत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा पीछे के सभी बुरे मैचो से एक सीख लेकर आगे बढ़ते चले। भरत ने सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी के लिए अपना पहला t20 डेब्यु मैच आंध्र प्रदेश की तरफ से तमिलनाडु के खिलाफ भद्रावती में 17 मार्च 2013 को खेला।

सूची ए के लिए के लिए अंतिम मैच हैदराबाद बनाम आंध्र प्रदेश से अलर मैं 3 अक्टूबर 2019। भरत ने रणजी ट्रॉफी के लिए अंतिम मैच सौराष्ट्र बनाम आंध्र प्रदेश की तरफ से अंगुल में 24 फरवरी 2020। भरत ने 2018 में अपना नाम इंडिया ब्लू टीम में दर्ज करवाया व भरत ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में खेले।


भरत ने सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी के लिए अंतिम टी-20 मैच आंध्र प्रदेश बनाम मुंबई मुंबई (महाराष्ट्र) मैं 19 जनवरी 2021 को खेला। सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी के लिए खेलते हुए भारत ने पांडुचेरी के खिलाफ तुम 30 गेंदों में 62 रन का योगदान दिया।

भरत ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए एक पारी में 308 रन मात्र 38 चौकों व छह छक्कों की मदद से 311 गेंद में बनाए। रणजी ट्रॉफी में यह कारनामा करने वाले भरत भारत(India) के एकमात्र खिलाड़ी है।

Srikar Bharat IPL Career | केएस भरत का आईपीएल करियर

आईपीएल 2019 के आईपीएल ऑक्शन में भरत को श्रेयस अय्यर (खिलाड़ी भारतीय टीम) की टीम दिल्ली ने आईपीएल में खेलने के लिए नीलामी में 10 लाख में खरीदा। इसके बाद 2021 में विवो आईपीएल 2021 के आईपीएल ऑक्शन में विराट कोहली (कप्तान भारतीय टीम) की टीम आरसीबी (रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु) ने आईपीएल में खेलने के लिए नीलामी में 20 लाख में खरीदा था। और इस साल आईपीएल 2022 के ऑक्शन मे DELHI CAPITALS ने उनको 2 करोड़ मे खरीद है ।


यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय

आवेश खान का जीवन परिचय

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

अभिनव सदरंगानी का जीवन परिचय

आकाश दीप का जीवन परिचय 

Leave a Comment