Kunal Singh Rathore Biography in Hindi, Wikipedia, Age, IPL, Career, Education, Family, Girlfriend, Net Worth, Debut, Birth Place, Father and Mother
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है भारतीय क्रिकेटर के बारे मे जिनका नाम जिनका नाम कुणाल सिंह राठौड़ है जो की बहत ही युवा बल्लेबाज है ये युवा बल्लेबाज इस बार आईपीएल 2023 मे राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे |
Kunal Singh Rathore Biography In Hindi | कुणाल सिंह राठौड़ का जीवन परिचय
पूरा नाम |
कुणाल सिंह राठौड़ |
जन्म तिथि | 9 अक्टूबर 2002 |
जन्म स्थान | राजस्थान कोटा |
उम्र | 20 वर्ष |
धर्म | हिन्दु |
जाति | सिंह |
पेशा | क्रिकेटर |
बल्लेबाजी की शैली | बाए हाथ के बल्लेबाज |
आईपीएल टीम | राजस्थान रॉयल्स |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
कुणाल सिंह राठौड़ का जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन
कुणाल सिंह राठौड़ का जन्म 9 अक्टूबर 2002 को एक हिन्दू परिवार मे राजस्थान के कोटा मे हुआ था कुणाल सिंह को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा है, ये बचपन मे अपने घर के दरवाजे पर गेंद फेक कर खेलते थे कुणाल सिंह के पिता जी का कहना है की उनके बड़े बेटे दीक्षांत जब भी क्रिकेट खेलते देख कुणाल भी क्रिकेट खेलना सिख गया और ओभी क्रिकेट खेलने लगा और उनके परिवार के बारे मे बात करे तो उनकी माता के बारे मे हमे कोई जानकारी प्राप्त नहीं है और उनके पिता जी के बारे मे आपको बता दे की उनका नाम अजय सिंह है उनके बड़े भाई का नाम दीक्षांत सिंह है |
कुणाल सिंह राठौड़ का क्रिकेट करियर
कोटा के कुणाल को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा है. कुणाल राठौड़ राजस्थान (Rajasthan) की ओर से आईपीएल (IPL) में खेलेंगे. बाएं हाथ के बल्लेबाज कुणाल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. कल ही उन्होंने रणजी (Ranji) मैच खेलते हुए केरल के खिलाफ 75 रन का स्कोर किया है. कुणाल को बतौर विकेट कीपर और बल्लेबाज के रूप में लिया गया है. परिवार का विश्वास है कि कुणाल एक दिन इंडिया टीम में खेलेगा. कुणाल के पिता अजय सिंह आईएमटीआई में प्रोग्रामर हैं. उन्होंने बताया कि कुणाल का अंडर-19 वर्ल्डकप (Under 19 World Cup) में भी चयन हो गया था, लेकिन पासपोर्ट के कारण टूर्नामेंट खेलने नहीं जा सके.