Lakshya Lalwani Biography In Hindi, Wikipedia, Age, Family, Debut Film, Education, Career, Girlfriend, Father and Mother
लक्ष्य लालवानी के इस दौर के उभरते हुए अभिनेता और मॉडल है. लक्ष्य लालवानी का जन्म 19 अप्रैल 1996 को नई दिल्ली, के एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था. लक्ष्य लालवानी करण जौहर की आने वाली मूवी बेधड़क से अपना डैब्यू कर रहे है जिसमे उनके साथ शनाया कपूर मुख्य भूमिका मे होंगी ।
Lakshya Lalwani Biography In Hindi | लक्ष्य लालवानी का जीवन परिचय
पूरा नाम (Full Name) | लक्ष्य लालवानी |
उपनाम (Nickname) | राजवीर |
जन्मतिथि (Birthdate) | 19 अप्रैल 1996 |
जन्म स्थान (Birthplace) | नई दिल्ली, भारत |
पिता का नाम (Father’s Name) | रोमेश लालवानी |
माता का नाम (Mother’s Name) | सविता लालवानी |
भाई का नाम (Brother’s Name) | ज्ञात नहीं |
बहन का नाम (Sister’s Name) | पूर्वी लालवानी |
उम्र (Age) | 26 वर्ष |
पेशा (Profession) | अभिनेता, मॉडल |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
डेब्यू (Debut) | TV Serial: Warrior High (2015) |
कुल सम्पति (Net Worth) | 14 करोड़ लगभग |
फिल्म डेब्यू (Debut Film) | बेधड़क |
अवार्ड्स (Awards) | लायंस गोल्ड अवार्ड बेस्ट एक्टर (टीवी सीरियल के लिए) (2018) |
गृहनगर (Hometown) | नई दिल्ली, भारत |
स्कुल (School) | St. Xavier’s School, Delhi |
कॉलेज (College) | दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली |
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) | फाइन आर्ट्स और फोटोग्राफी में ग्रेजुएट |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अविवाहित |
लक्ष्य लालवानी का परिवार (Lakshya Lalwani Family)
लक्ष्य लालवानी की परिवर की बात करे तो उनके परिवार में उनके माता – पिता और उनकी एक छोटी बहन है उनके पिता का नाम रोमेश लालवानी है जो एक बिज़नस मैन है और माँ का नाम सविता लालवानी है. उनकी छोटी बहन का नाम पूर्वी लालवानी है।
लक्ष्य लालवानी की शिक्षा जीवन (Lakshya Lalwani Education)
लक्ष्य लालवानी ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के St. Xavier’s School से पूरा किया. उनकी स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद उनके माता और पिता ने उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला दिलाया. देल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने फाइन आर्ट्स और फोटोग्राफी में ग्रेजुएशन पूरा किया.
लक्ष्य लालवानी का शुरुआती करियर
लक्ष्य लालवानी ने 2015 में एमटीवी इंडिया के शो ‘रोडीज़ एक्स1’ में ऑडिशन दिया था। वहां से इनकी ज़िंदगी ने एक ऐसी पलटी मारी की उन्हें एमटीवी इंडिया के सीरियल ‘वर्रिएर हाय’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस सीरियल में उनके किरदार का नाम पार्थ था। 2015 में लक्ष्य ने & टीवी के सीरियल ‘अधूरी कहानी हमारी’ में अभिनय किया था। इस सीरियल में लक्ष ने ‘युवराज माधव’ का किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल में लक्ष के अलावा महिमा मकवाना, सुहानी ढंकी और नितिन सेहरावत मुख्य किरदार थे, यह सीरियल नवंबर 2015 से मई 2016 तक टीवी पर दर्शाया गया था। 2016 में, कहानी में कुछ फेर बदल होने के बाद लक्ष्य ने उसी सीरियल में दूसरा किरदार यानि ‘कृष’ का किरदार अभिनय किया था।
2016 में लक्ष्य ने ज़िंग के सीरियल ‘प्यार तूने क्या किया’ में अभिनय किया था। इस सीरियल में इनके किरदार का नाम ‘आरव’ था। लक्ष्य ने इस सीरियल में कुछ महीने ही काम किया था क्युकी अक्टूबर 2017 में इस सीरियल को बंद कर दिया गया था। 2016 में ही लक्ष्य को स्टार प्लस के सीरियल ‘प्यार तूने क्या किया’ में देखा गया था। 2017 में लक्ष ने अपना सबसे लोकप्रिय किरदार निभाया था। इस किरदार का नाम ‘पोरस’ था और सीरियल का नाम भी ‘पोरस’ ही था। यह सीरियल सोनी टीवी पर दर्शाया जाता था। टीवी सीरियल की दुनिया में यह सीरियल सबसे ज़्यादा बजट वाला सीरियल माना जाता है। इस सीरियल को बनाने में लगभग 5 बिलियन यानी 500 करोड़ तक की लागत लगाई गई थी। यह सीरियल सोनी टीवी पर नवंबर 2017 से नवंबर 2018 तक दर्शाया गया था।
लक्ष्य लालवानी द्वारा किए गए सीरियल
- 2015, एमटीवी इंडिया के शो ‘रोडीज़ एक्स2’ में कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दिए थे।
- 2015, एमटीवी इंडिया के सीरियल ‘वर्रिएर्स हाय’ में ‘पार्थ समथान’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2015 – 2016, &टीवी के सीरियल ‘अधूरी कहानी हमारी’ में ‘युवराज माधव’ और ‘कृष’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2016, ज़िंग के सीरियल ‘प्यार तूने क्या किया’ में ‘आरव’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2016 – 2017, स्टार प्लस के सीरियल ‘परदेस में है मेरा दिल’ में ‘वीर मेहरा’ का किरदार अभिनय किया था।
- 2017 – 2018, सोनी टीवी के सीरियल ‘पोरस’ में ‘पोरस’ का किरदार अभिनय किया था।
लक्ष्य लालवानी का निजी जीवन
लक्ष्य के निजी जीवन की बात करे तो उनका नाम टीवी सीरियल की अभिनेत्री ‘रश्मि देसाई‘ के साथ जुड़ा था। रश्मि उम्र में इनसे बहुत बड़ी थी लेकिन फिर भी खबरों के मुताबिक इन दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया था। रश्मि देसाई के बाद लक्ष का नाम टीवी की एक और अभिनेत्री ‘अदिति गुप्ता‘ के साथ जोड़ा गया था।
लक्ष्य लालवानी के कुछ रोचक तथ्य
- उनका जन्म दिल्ली में रोमेश लालवानी के यहाँ हुआ था.
- वह बचपन से ही भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे.
- लक्ष्य को उनके मंचीय नाम लक्ष्य से बेहतर जाना जाता है.
- उसकी माँ उसे टीवी पर देखना चाहती है इसलिए उसने रॉडीज़ X1 के लिए ऑडिशन दिया.
- विकी के मुताबिक, उनका एक्ट्रेस अश्मी देसाई और अदिति गुप्ता के साथ अफेयर था.
- लक्ष ने अपना सरनेम छोड़ दिया.
- वह तब सुर्खियों में आए जब निर्देशक करण जौहर ने आगामी बॉलीवुड फिल्म दोस्ताना 2 के लिए उन्हें चुना.