Lalit Modi Biography in Hindi | ललित मोदी का जीवन परिचय

Lalit Modi Biography, Wiki, Age, Education, Wife, Career, Girl Friend, Business, Lalit Modi and Sushmita Sen Affair

ललित मोदी जो की एक भारतीय व्यवसायी और क्रिकेट जगत की काफी चर्चित शख्सियत हैं। ललित मोदी ने ही आईपीएल की शुरुआत की थी और काफी कम समय के अंदर ही इन्होंने बीसीसीआई का मुनाफा भी काफी अधिक बढ़ा दिया था. हालांकि कई तरह के केस में फंसने के चलते इन्हें भारत को छोड़ना पड़ा था और इस समय ये लंदन में रह रहे है. और एक बार फिर ललित मोदी सुर्खियों मे छाए हुए है ललित मोदी ने 14 जुलाई 2022 को अपने इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि वह पहली भारतीय मिस यूनिवर्स अभिनेत्री, सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं हालाँकि दोनों की शादी नहीं हुई है.

ललित मोदी ने अगले ट्वीट में साफ किया कि दोनों ने अभी शादी नहीं की है, बस डेटिंग कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, “शादी नहीं की – बस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वह भी एक दिन होगा।”

293220893_635907601230013_8147280765969933370_n

Lalit Modi Biography in Hindi | ललित मोदी का जीवन परिचय

नाम (Name) ललित कुमार मोदी
जन्मदिन (Birthday) 29 नवम्बर 1963
जन्म स्थान (Birth Place) दिल्ली , भारत
उम्र (Age ) 58 साल (साल 2022)
शिक्षा (Education ) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री
स्कूल (School ) बिशप कॉटन स्कूल ,
सेंट जोसेफ कॉलेज
कॉलेज (Collage ) पेस विश्वविद्यालय ,
ड्यूक विश्वविद्यालय
राशि (Zodiac) सिंह राशि
नागरिकता (Citizenship) भारतीय
गृह नगर (Hometown) दिल्ली , भारत
धर्म (Religion) हिन्दू धर्म
लम्बाई (Height) 5 फीट 7 इंच
वजन (Weight ) 70 किग्रा
आँखों का रंग (Eye Color) काला
बालो का रंग( Hair Color) काला
पेशा (Occupation) भारतीय व्यवसायी और क्रिकेट प्रशासक
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status ) वैवाहिक
शादी की तारीख ( Marriage date ) 17 अक्टूबर 1991
प्रेमिका (Girlfriend ) सुस्मिता सेन

ललित मोदी का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन 

ललित मोदी का जन्म दिल्ली में 29 नवंबर 1963 को पिता कृष्ण कुमार मोदी और माँ बीना मोदी के यहां बड़े बेटे के रूप में हुआ था। उनकी एक बड़ी बहन, चारु मोदी भरतिया और एक छोटा भाई, समीर मोदी है। उनके दादा गूजर मल मोदी ने मोदी समूह व्यापार समूह और मोदीनगर शहर की स्थापना की थी।

ललित मोदी की शिक्षा (Lalit Modi Education )

ललित मोदी ने 1971 में शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा शुरू की। अपहरण की धमकी के कारण उनका परिवार बाद में उन्हें सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल ले गया।

1980 में, फिल्म देखने के लिए स्कूल छोड़ने के बाद, उन्हें ट्रुएन्सी के लिए सेंट जोसेफ से निष्कासित कर दिया गया था।

1983 से 1986 के बीच मोदी ने युनाइटेड स्टेट्स में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की। उन्होंने दो साल के लिए न्यूयॉर्क में पेस विश्वविद्यालय और फिर एक साल के लिए उत्तरी कैरोलिना में ड्यूक विश्वविद्यालय में पढ़ाई की।

 ललित मोदी के परिवार के बारे में जानकारी 

पिता का नाम (Father’s Name) कृष्ण कुमार मोदी
माता का नाम (Mother’s Name) बीना मोदी
दादा का नाम (Grandfather’s Name) गुजर माल मोदी
बहन का नाम  (Sister’s Name) चारू मोदी भारती
भाई का नाम (Brother’s Name) समीर मोदी
पत्नी का नाम (Wife’s Name) मिनल मोदी
बच्चों का नाम (Children’s Name) रुचिर मोदी, करीमा सग्रानी (सौतेली बेटी) और अलीया मोदी

ललित मोदी की पहली पत्नी 

विदेश में पढ़ाई के दौरान ललित मोदी मां की सहेली मीनल को दिल दे बैठे थे। मीनल उम्र में भी ललित मोदी से नौ साल बड़ी थीं, लेकिन इसके बावजूद मोदी और मीनल के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। हालांकि, जब मीनल के सामने ललित मोदी ने प्यार का इजहार किया तो वह नहीं मानीं।
मीनल की शादी नाइजीरिया के बिजनेसमैन जैक सागरानी से होने जा रही थी। उससे ठीक पहले ललित मोदी ने अपने प्यार का इजहार किया था। इस पर मीनल गुस्सा हो गई थीं। उन्होंने चार साल तक मोदी से बातचीत नहीं की।
जैक सागरानी से मीनल का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिका। इसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया था। इस तलाक ने ललित मोदी को मीनल के और करीब ला दिया। ललित मोदी के परिवार में दोनों के इस रिश्ते का जमकर विरोध हुआ था। हालांकि, ललित मोदी नहीं रुके। उन्होंने मीनल से 17 अक्तूबर, 1991 को शादी की थी।

ललित मोदी के साथ जुड़े विवाद (Controversy) –

कोकीन के केस में फसे थे

ललित मोदी जिस वक्त ड्यूक विश्वविद्यालय से अपनी डिग्री की पढ़ाई कर रहे थे, उस वक्त किन्हीं कारण के चलते इन्होंने एक छात्रा को पीट दिया था और इसके चलते इन्हें गिफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तार करने के बाद वहां की अदालत ने इन्हें सजा के तौर पर 100 घंटे की सामुदायिक सेवा करने का आदेश दिया था. हालांकि ये अपनी सेहत का हवाला देते हुए भारत आ गए थे और यहां पर आकर इन्होंने अपनी सजा को पूरा किया था और 100 की जगह 200 घंटे सामुदायिक सेवा की थी.

पावर का गलत इस्तेमाल किया

साल 2007 में इन्होंने आईएएस अधिकारी महेंद्र सुराना को सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहे एक मैच को देखने से रोक दिया था और उनकी टिकट को भी फाड़ दिया था और इसी तरह का व्यवहार इन्होंने आईपीएस अधिकारी आरपी श्रीवास्तव के साथ भी किया था. इसके अलावा इन्होंने एक क्रिकेट मैच के दौरान सवाई मानसिंह स्टेडियम में इनके बॉक्स में घूमने के लिए एक कॉन्स्टेबल को थप्पड़ भी मारा दिया था.

बीसीसीआई और आईपीएल से बाहर निकाला गया (Expulsion from IPL And BCCI)

साल 2010 को इन्हें आईपीएल और बीसीसीआई से बाहर निकाल दिया गया था और इनपर सट्टेबाजी और मनी लॉंडरिंग सहित 22 तरह के आरोप लगाए गए थे. वहीं ये आरोप लगने के बाद ये भारत छोड़कर लंदन में अपनी पत्नी के परिवार के पास चले गए थे. हालांकि अपने बचाव में इन्होंने कहा था कि इनको एन श्रीनिवासन द्वारा बीसीसीआई से बाहर निकाले के लिए ये सब किया गया है और इनकी छवि खराब की गई है.

ललित मोदी की गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व वाइस-प्रेसिडेंट ललित मोदी इन दिनों सुर्खियों में है। हालांकि, इस बार वह किसी विवाद या बयान के लिए नहीं, बल्कि देश की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ रिश्तों की वजह से चर्चाओं में हैं। सुष्मिता और ललित मोदी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। यह जानकारी खुद ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर दी। साथ ही सुष्मिता के साथ तस्वीरें भी साझा की हैं।

Leave a Comment