Lalit Yadav Biography in Hindi | ललित यादव का जीवन परिचय

Lalit Yadav (Cricketer) Biography in Hindi, Wiki, Age, IPL Team, Career, Education, Net Worth, Wife, Family, Birth Place, Father and Mother


ललित यादव एक इंडियन क्रिकेटर है। राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर और वे राइट हेंड से बल्लेबाजी करते हैं। साल 2020 की रणजी ट्रॉफी में ललित यादव ने अपनी बल्लेबाजी का जो जलवा बिखेरा था वो काबिले तारीफ था, उनका वो जलवा अब भी क्रिकेट प्रेमी के दिलों पर छाया हुआ है, अपनी धुआधार बल्लेबाजी से ललित ने विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा दिये थे। और आज हम इस आर्टिकल के मदद से आपको ललित यादव का जीवन परिचय के बारे मे जानकारी देने वाले है ।


Lalit Yadav Biography in Hindi | ललित यादव का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name) ललित यादव
जन्म तिथि (Date of birth) 3 जनवरी 1997
जन्म स्थान (Birth place) नज़फगढ़, दिल्ली
उम्र (Age) 25 वर्ष
स्कूल (School) नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग
दिल्ली पब्लिक स्कूल
कॉलेज (College) स्वामी शारदानंद कॉलेज
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू
माता का नाम (Mother) ज्ञात नहीं
पिता का नाम (Father) जिले सिंह यादव
भाई/बहन (Siblings) भाई : तरुण यादव
गर्लफ्रेंड/पत्नी (Girlfriend/Wife) ज्ञात नहीं
पेशा (Occupation) क्रिकेटर
कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग 50 लाख रुपए
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित

ललित यादव का जन्म व प्रारम्भिक जीवन (Lalit Yadav Birth and Early Life)

ललित यादव का जन्म 3 जनवरी 1997 को दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ था। इनके पिता का नाम जिले सिंह यादव है। इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से की और उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका में दाखिला लिया। ललित ने अपने कॉलेज की पढ़ाई स्वामी शारदानंद कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की है। इनका एक भाई भी है जिसका नाम तरुण यादव है। उन्होंने 2017-18 में रणजी ट्रॉफी 2017 में दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था। उन्होंने 2017-18 की जोनल टी 20 लीग में दिल्ली के लिए 9 जनवरी 2018 को ट्वेंटी 20 की शुरुआत की थी।


ललित यादव के क्रिकेट करियर की शुरुआत (Lalit Yadav Cricket Caree)

ललित यादव ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली डोमेस्टिक क्रिकेट से की थी। आईपीएल 2020 में लिस्ट यादव को दिल्ली कैपिटल के द्वारा 20 लाख रुपए में खरीद लिया गया था। इन्होंने अपना पहला मैच का डेब्यू सन् 2017 में रणजी ट्रॉफी 2017-18 से की थी। ललित ने बल्लेबाज की तरह दिल्ली की तरफ से खेला था। फिर ललित ने जनवरी 2018 में T20 2017-18 लीग के दौरान दिल्ली टीम के लिए T20 डेब्यू किया था। वहीं साल 2018 में ही ललित यादव ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और उनकी टीम जीत भी गई थी।

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने क्रिकेट को अपना करियर बनाने का निश्चय किया। ललित यादव अपने बचपन में वीरेंद्र सहवाग को देखकर प्रेरित हुए थे कि उन्हें एक क्रिकेटर बनना है। उनके क्रिकेट का शौक देखकर उनके पिता ने उनका साथ दिया और उन्हें नजफगढ़ के स्पोर्ट क्रिकेट क्लब में दाखिला दिलवा दिया। ललित अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक विकेट कीपर थे, लेकिन उनकी खराब विकेटकीपिंग के कारण कोच अमित विशिष्ट ने उन्हें बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी करने की सलाह दी, जिसके बाद उन्होंने खुद को एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में विकसित किया। ललित यादव के करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें निराशा ही हाथ लगी पर उन्होंने हार नहीं मानी और खेल के प्रति अपने जुनून को बनाए रखा।


ललित यादव का कुल संपती (Lalit Yadav Net Worth)

ललित यादव की कुल संपत्ति की बात करे तो इनका नेट वर्थ लगभग 50 लाख रुपए है।

ललित यादव का आईपीएल करियर (Lalit Yadav IPL Career)

ललित यादव को आईपीएल 2020 में दिल्ली की टीम ने अपना बेस्ट प्राइस 20 लाख रुपए में ललित को खरीदा था और उसके बाद साल 2021 में भी उन्हें उसी समय बरकरार रखा गया था । और इस साल आईपीएल 2022 मे ललित यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 65 लाख मे खरीद अपने टीम मे शामिल किया था । और इस बार ललित यादव दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे ।


यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय

आवेश खान का जीवन परिचय

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

अभिनव सदरंगानी का जीवन परिचय

आकाश दीप का जीवन परिचय

Leave a Comment