Laptop Me Screenshot Kaise Le?

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है Laptop Me Screenshot Kaise Le? के बारे मे, बहुत से ऐसे लोग होंगे जिनको नहीं पता होगा की लैपटॉप मे स्क्रीनशॉट कैसे लेते है। अगर आपको लोग जानना चाहते है की Laptop Me Screenshot Kaise Le तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे इसमे हम बहुत ये सिंपल तरीके से बताने वाले है।

Laptop Me Screenshot Kaise Le?

अगर आप लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो आप लैपटॉप के कीबोर्ड में जो PrtSc बटन है उसको प्रेस करेंगे तो आप बहुत ही आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते है, जब आप PrtSc बटन को प्रेस करके स्क्रीनशॉट लेंगे तो पुरे के पुरे Screen का screenshot आ जाता है, इस बटन से आप पुरे के पुरे screen पर जो भी चीज होगा उसका screenshot ले सकते है

चूँकि बात ये है की जब आप लैपटॉप में PrtSc button press करेंगे तो वो clipboard में कॉपी हो जाता है अब आपको करना ये है की आप MS Paint को open करे और फिर उसमे paste कर दे इस तरह से आप स्क्रीनशॉट ले सकते है। 

अगर आप Full Screen का Screenshot न लेकर बल्कि सिर्फ कुछ ही पार्ट का Screenshot लेना चाहते है तो फिर ऐसे में कैसे होगा?

क्योकि PrtSc बटन से करने पर तो पुरे के पुरे Screen का Screenshot आ जाता है, ऐसे में आपको अलग से हम आप को कुछ ऐसे tools मतलब की सॉफ्टवेर के बारे मे बताएंगे जिसको  download करके आप बहुत ही आसानी से किसी भी पार्ट का स्क्रीनशॉट ले सकते है।

कुछ सॉफ्टवेर का नाम जिससे आप लैपटॉप के Screen का Screenshot ले सकते है :-

  • PicPick
  • ShareX
  • Lightshot
  • Greenshot

Leave a Comment