LSG Vs CSK IPL Match: आज 31 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम पर होने जा रहा है. टॉस शाम 7.00 बजे और मैच 7.30 बजे शुरू हो जाएगा.
IPL 2022 LSG Vs CSK Match: 28 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल का पहला मैच खेला. पहले ही मैच में सुपर जायंट्स को हार मिली. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी सीजन की शुरुआत हार के साथ ही हुई. आज इन दोनों टीमों का मैच है. बता दें, सीएसके की बैटिंग में दमदार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. टीम ने 5 विकेट पर 131 रन ही बनाए थे. वहीं, धोनी ने हाफ सेंचुरी मारकर फैन्स को खुश कर दिया था.
31 मार्च शाम 7.30 बजे से LSG Vs CSK
आज 31 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम पर होने जा रहा है. टॉस शाम 7.00 बजे और मैच 7.30 बजे शुरू हो जाएगा.
ये हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेयर्स
केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, क्विंटन डि कॉक, इविन लुईस, मनन वोहरा, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, आयुष बड़ोनी, दीपक हूडा, कृष्णप्पा गौतम, करण शर्मा, आवेश खान, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, अंकित राजपूत, मयंक यादव और मोहसिन खान
ये हैं चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर्स
रविंद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मिशेल सैंटनर,क्रिस जॉर्डन, रुतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे, शिवम दूबे, एडम मिल्ने, एन. जगदीशन, सुभ्रांशु सेनापति, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगारेगकर, हरि निशांत, महेश तीक्ष्णा, दीपक चाहर, केएम आसिफ, सिमरजीत सिंह, भगत वर्मा