Lukman Meriwala Biography In Hindi , Wiki, Age, Family, Net Worth, Wife, IPL Team, Career, Education, Family
लुकमान मेरीवाला एक बाएं हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज हैं। लुकमान मेरीवाला 2013-14 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
लुकमान मेरीवाला का जन्म 11 दिसंबर, 1991 को भरुच, गुजरात में हुआ. ये बाएं हाथ के बल्लेबाज़ और बाएं हाथ से ही मध्यम पेस बोलिंग करते है.लगातार कोशिशों के बाद जब इनका सिलेक्शन क्रिकेट में नहीं हुआ तो इन्होने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया. क्रिकेट छोड़ के इन्होने गुजरात के गाओं सरनार में कपड़ो का काम करना शुरू कर दिया था. लेकिन साथ ही में वह क्रिकेट टीम में आने के लिए बेजोड़ कोशिश करते रहे. और दूसरे एटेम्पट में इन्हे भारत की लिस्ट A टीम में जगह मिल गयी. अभी ये दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा है
Lukman Meriwala Biography in Hindi | लुकमान मेरीवाला का जीवनी
पूरा नाम | लुकमान इक़बाल मेरीवाला |
जन्म तिथि | 11 दिसंबर, 1991 |
उम्र | 29 Years |
जन्मस्थान | भरुच, गुजरात |
पेशा | क्रिकेटर |
प्लेइंग रोल | बॉलर |
आईपीएल टीम | दिल्ली कैपिटल्स |
11 दिसंबर, 1991 को जन्मे लुकमान मेरीवाला (Lukman Meriwala) का जनम भरुच, गुजरात में हुआ. ये बाएं हाथ के बल्लेबाज़ और बाएं हाथ से ही मध्यम पेस बोलिंग करते है. लुकमान बॉलर के रूप में क्रिकेट खेलते है.
लगातार कोशिशों के बाद जब इनका सिलेक्शन क्रिकेट में नहीं हुआ तो इन्होने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया. क्रिकेट छोड़ के इन्होने गुजरात के गाओं सरनार में कपड़ो का काम करना शुरू कर दिया था.
लेकिन साथ ही में वह क्रिकेट टीम में आने के लिए बेजोड़ कोशिश करते रहे. और दूसरे एटेम्पट में इन्हे भारत की लिस्ट A टीम में जगह मिल गयी.
Lukman Meriwala Cricket Career
क्रिकेटिंग करियर
- 30 साल के लुकमान भारतीय क्रिकेटर है जो बरोदा की टीम से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते है. 2013/14 की Syed Mushtaq Ali Trophy में इन्होने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. और अपनी टीम को ट्रॉफी जीतने में मदद की थी.
- इन्होने मार्च 2013 में अपना T-20 का पहला मैच बरोदा की और से खेला था. तो वहीँ अक्टूबर 2017 में इन्होने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला.
- फेब्रुअरी 2021 में IPL की नीलामी में इन्हे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा. और 18 अप्रैल, 2021 को इन्होने अपना आईपीएल करियर का पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला.
लुकमान मेरिवाला का आईपीएल करियर (Lukman Meriwala IPL Team)
IPL auction 2021 में लुकमान मेरीवाला को दिल्ली कैपिटल ने 2021 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए आईपीएल नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था ।
यह भी पढे :