Mahipal Lomror Biography, Wiki, Age, Career, IPL Team, Education, Net Worth, Birth Place, Family
महिपाल लोमरोर का जन्म राजस्थान के नागौर जिला में 16 नवंबर 1999 को हुआ. इन्होने अपने प्रयत्नों से क्रिकेट में अपना नाम कमाया. यह क्रिकेट में अपने आलराउंडर परफॉरमेंस के कारण फेमस है साथ ही इनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का तरीका भी यूनिक है.
महिपाल ने अपनी पढ़ाई अपने ही राज्य में एमएसडीयू कॉलेज अजमेर से की है. महिपाल लोमरोर भारतीय क्रिकेट में एक उभरता हुआ सितारा है और ये एक राजस्थानी खिलाड़ी हैं. जिन्होंने बहुत ही कम समय में क्रिकेट के क्षेत्र में नाम और शोहरत हासिल की है. इनको पहचान इनकी यूनिक बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग की वजह से मिली. महिपाल सिंह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है और ये मैदान में एक आल राउंडर की भूमिका निभाते है. इसके अलावा ये अपने बल्लेबाजी के क्रम और गेंदबाजी के स्टाइल स्पिनिंग के लिए भी मशहूर है.
महिपाल लोमरोर जीवन परिचय | Mahipal Lomror Biography In Hindi
नाम (Name) | महिपाल लोमरोर |
अन्य नाम (Nick Name) | माही |
जन्म तिथि (Date of Birth) | 16/11/1999 |
उम्र (Age) | 18 वर्ष |
पिता का नाम (Father’s Name) | कृष्ण कुमार लोमरोर |
कोच (Coach) | राहुल सर |
लंबाई | 5 फुट 9 इंच |
आईपीएल डेब्यू | सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ (2018) |
- महिपाल ने 6 अक्टूबर 2016 को 2016-17 रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था। अपने डेब्यू से पहले, उन्हें साल 2016 में ही अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में नामित कर गया था।
उन्होंने 30 जनवरी 2017 को 2016-17 इंटर स्टेट 20-20 टूर्नामेंट राजस्थान के लिए 20-20 क्रिकेट की शुरुआत की। - उन्होंने 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में 25 फरवरी 2017 को राजस्थान की टीम की तरफ से अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की थी।
- साल 2016-17 की रणजी ट्रॉफी में ये खिलाड़ी संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर था।
महिपाल लोमरोर आईपीएल डेब्यू टीम
आईपीएल 2021 में महिपाल लोमरोर राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। आपको बता दें महिपाल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2018 में हैदराबाद की टीम के खिलाफ से की थी।
हालांकि इस मैच में महिपाल का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। साथ आईपीएल में इनके अंकड़ें देखें तो इन्होंने कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें कुल मिलाकर 87 रन बनाए हैं। अभी तक की पारियों के अनुसार महिपाल लोमरोर का स्ट्राइक रेट 111 का रहा है।
यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय