Matheesha Pathirana Biography In Hindi | मथीशा पथिराना का जीवन परिचय

Matheesha Pathirana Biography,  Wikipedia, Age, Career, Family, Education, Net Worth, Caste, IPL Career, Height, Girlfriend

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ श्रीलंका के मशहूर क्रिकेटर मथीशा पथिराना के बारे मे जो की वह एक दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और दाहिने हाथ से मध्यम-तेज गेंदबाजी करते है. उनको जूनियर मलिंगा भी कहते है. क्योंकि उनके पास मलिंगा की तरह घातक योर्कर फेकने की क्षमता है |

Matheesha Pathirana Biography In Hindi | मथीशा पथिराना का जीवन परिचय

पूरा नाम  मथीशा पथिराना
जन्म तिथि   18 दिसम्बर 2002 
जन्म स्थान  कंडी, श्रीलंका
उम्र  20 वर्ष 
पेशा  क्रिकेटर 
राष्ट्रीयता  श्रीलंकाई 
आईपीएल टीम  चेन्नई सुपर किंग्स 
गेंदबाजी की शैली  दाहिने हाथ से माध्यम-तेज
बल्लेबाजी की शैली  दाहिने हाथ से
नेट वर्थ  ज्ञात नहीं 

मथीशा पथिराना का जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन

मथीशा पथिराना का जन्म 18 दिसम्बर 2002 को कंडी, श्रीलंका में हुआ था. मथीशा पथिराना को 20 वर्ष के उम्र मे ही वेस्टइंडीज में आयोजित हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम के लिए खेले थे, जहां उन्होंने 4 मैचों में 27.28 की औसत से सात विकेट लिए थे. मथीशा पथिराना इस बार आईपीएल 2023 मे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नजर बहत ही पहले से ही मथीशा पथिराना पर नजर बनाए हुए थे इसीलिए उनको इस बार अपने टीम शामिल भी कर लिए है | इसे पहले आईपीएल 2022 मे भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेले थे लेकिन चोट के कारण एडम मिल्ने को उनकी जगह खेलना पड़ा था |

मथीशा पथिराना का क्रिकेट करियर 

मथीशा पथिराना की क्रिकेट करियर की बात करे तो श्रीलंका स्क्वाड में 2020 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेले थे. उन्होंने 2021 में एसएलसी ग्रेस टीम में सिलेक्टेड हुआ थे. उन्होंने 22 अगस्त 2022 को टी-20 डेब्यू एसएलसी की टीम के साथ ही करा था, और 2020 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप भी खेला था. अब देखना होगा की आईपीएल 2023 मे मथीशा पथिराना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्या कारनामा करके दिखते है |

Leave a Comment