Mayank Markande Biography In Hindi, Wikipedia, Age, IPL, Career, Education, Net Worth, Family, Girlfriend, Wife
दोस्तों हम आज एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे है जिसने बहुत जल्द और इतनी लोकप्रियता हासिल कर ली है जितनी किसी खिलाड़ी को हासिल करने में काफी साल लग जाते है. जी हाँ दोस्तों ये खिलाड़ी उदहारण बन गया है सच्ची लगन और कड़ी मेहनत का जिसे किस्मत का भी खूब साथ मिला. जी हाँ हम बात कर रहे है भारतीय खिलाड़ी मयंक मारकंडे की जिन्होंने बहुत ही कम समय मे खूब नाम कमा लिया है. ये खिलाड़ी सबका पसंदीदा खिलाड़ी बन गया है।
मयंक मारकंडे पंजाब के एक युवा क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने अभी तक के छोटे से करियर में कई तरह के मैच खेले हैं. जिनमें इंडिया के लिए अंडर-19, पंजाब अंडर-19 और मुंबई इंडियंस के नाम हैं. मयंक ने रणजी ट्राफी और ट्वेंटी-20 में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया हैं. मयंक ने जनवरी 2018 में ट्वेंटी-20 में डेब्यू किया था और आईपीएल के मुंबई इंडियनस के लिए चुने गए. मार्कंडे के आदर्श स्पिन लीजेंड शेन वार्न हैं
Mayank Markande Biography In Hindi | मयंक मारकंडे का जीवन परिचय
नाम | मयंक मारकंडे |
जन्म तिथि | 11 नवम्बर 1997 |
जन्म स्थान | पटियाला, पंजाब (भारत) |
उम्र | 25 वर्ष |
ऊंचाई | 1.68 m |
वजन | 56 Kg |
धर्म | हिन्दू |
राशि (Zodiac) | वृश्चिक राशि |
नागरिकता (Citizenship) | भारतीय |
गृह नगर (Hometown) | पटियाला, पंजाब (भारत) |
शैक्षिक योग्यता | ज्ञात नहीं |
शादी | ज्ञात नहीं |
गर्लफ्रेंड |
ज्ञात नहीं |
आंखो का रंग (Eye Colour) |
काला |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
शौक (Hobbies ) | डांस करना और यात्रा करना |
पेशा (Occupation) | क्रिकेटर |
स्कूल |
अवर लेडी ऑफ़ फातिमा कांवेट हाई स्कूल, पटियाला इंडिया |
मयंक मारकंडे का जन्म और शिक्षा (Mayank Markande Birth and Education)
मयंक मारकंडे एक भारतीय क्रिकेटर है, और वह एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के पैर ब्रेक गेंदबाज हैं. इनका जन्म 11 नवम्बर 1997 में पंजाब के पटियाला शहर में हुआ था. मयंक ने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई अवर लेडी ऑफ़ फातिमा कांवेट स्कूल, पटियाला से पूरी की.
मयंक मारकंडे का परिवार (Mayank Markande Family)
पिता का नाम | विक्रम शर्मा (सरकारी कर्मचारी) |
माता का नाम | ज्ञात नहीं |
भाई का नाम | संदीप शर्मा (बुटीक मालिक) |
बहन का नाम | ज्ञात नहीं |
मयंक मारकंडे का करियर (Mayank Markande Career)
मयंक ने क्रिकेट खेलना और इसी में अपना करियर बनाने का फैसला कम उम्र में कर लिया था, उन्होंने भारत का प्रतिनिधत्व अंडर-19 में भी किया है. मयंक ने अपना करियर फ़ास्ट बॉलर के तौर पर शुरू किया था लेकिन जल्द ही उसे ये समझ आ गया की वो हाथ को पीछे कर फैंकी जाने वाली धीमी गेंदों की गेंदबाजी में अच्छा हैं, इस कारण उसने अपने कोच को मनाया कि वो लेग-स्पिन की बोलिंग ही करेगा. उसने 6 लिस्ट A मैच में खेला और 4 घरेलु टी 20 मैच भी खेले हैं. 2018 में आईपीएल में लगी बोली में मुंबई इंडियन ने मयंक पर 20 लाख की बोली लगाई हैं. मयंक को सफलता तब मिली जब उन्हें पता चला कि उनका नाम उन 100 ऑड-बॉलर में शामिल हैं
मयंक मारकंडे का प्रथम श्रेणी करियर
मयंक मारकंडे पंजाब के एक युवा इच्छुक क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारत के अंडर 19, पंजाब अंडर 19 जैसे विभिन्न प्रकार के क्रिकेट में खेले हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 7 फरवरी, 2018 को विजय हजारे ट्राफी से की थी. इस ट्रोफी में पंजाब A टीम से हरियाणा के खिलाफ उन्होंने शुरुआत की. मयंक ने इस मैच में 37 रनों देकर 2 विकेट लिए पर किसी कारण से उनकी टीम में ये मैच हार गयी. टीम में उनकी इस भागीदारी से उन्होंने घरेलु क्रिकेट में बहुत प्रशंशा हासिल की.
मयंक का मुम्बई इंडीयन्स में चयन (Mayank’s Selection in Mumbai Indians)
मार्कंडे कहते हैं “मैंने मुंबई इंडियन ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन मैंने नहीं सोचा था कि मैं ऑक्शन में चुना जाऊँगा. वास्तव में मैं अगले कुछ वर्षों तक और मेहनत करने और घरेलु खेलों में अच्छा प्रदर्शन की कोशिश करते रहने के लिए मानसिक रूप से तैयार था.
एक बार स्क्वाड में चुन लिए जाने के बाद भी मयंक को प्रतिस्पर्धा का सामना करना था. उनके सामने उनके जैसे ही कम उम्र और ज्यादा अनुभव वाले राहुल चाहर थे.
मयंक के चयन पर हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि “ मैंने सोचा कि वो अच्छी बोलिंग करता हैं, हमने उसका समर्थन किया जब हमने उसे पहली बार कैंप में देखा. हम जानते थे कि वो ख़ास हैं,वो और राहुल 2 ट्रायल गेम के लिए आए थे, हमेशा हम हमारे युवा खिलाड़ियों को समर्थन देते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं, हम जानते थे कि ये साल ही हैं जब हमें कुछ करके दिखाना हैं.
मयंक मारकंडे आईपीएल करियर (Mayank Markande IPL Career)
मयंक मारकंडे की पहली सीरीज़ देखने के बाद, मुंबई इंडियंस टीम ने उन्हें आईपीएल 2018 के लिए 27 और 28 जनवरी 2018 को आयोजित आईपीएल नीलामी में खरीदा.
मयंक का आईपीएल 2018 में शानदार प्रदर्शन था. अपने पहले ओवर में, उन्होंने अंबाती रायडू की विकेट ली और अगले ओवर में उन्होंने एमएस धोनी को भी चलता कर दिया. अपने 4 ओवरों के दौरान उन्होंने 23 रन देकर 3 विकेट लिए. ये इनका पहला आईपीएल मैच था. और 2022 मे भी मयंक मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते हुए नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस ने उन्हे 65 लाख मे खरीदा है ।
आईपीएल में मयंक का प्रदर्शन (Mayank’s Performance in IPL)
पंजाब के इस लेग स्पिनर ने एक तेज गेंदबाज के रूप में शुरुआत की और जब कोच ने सोचा की वो धीरे-धीरे गेंद को फैंककर अच्छी गूगली दे सकता हैं तब मयंक ने वो किया जिसकी उम्मीद नहीं थी. और
इस तरह मयंक के डेब्यू आईपीएल में मयंक की फैंकी गूगली ने टीम की सारी समस्याओं को खत्म कर दिया. मयंक के इस तरह खेलना शुरू करने के तुरंत बाद ही उसने अपने आईपीएल करियर का तीसरा विकट भी गिरा दिया. और अम्बाती रायुडु को एलबीडब्लू आउट किया.
अगले ओवर में मयंक ने धोनी को भी 5 रन पर इसी तरह से आउट किया. हालांकि मयंक ने अपने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर भी गूगली डालकर केदार जाधव को आउट करने की कोशिश की थी लेकिन दुर्भाग्यवश एम्पायर ने माना नहीं लेकिन अपनी गेंदों से मयंक ने पहली ही बार में कई खेल-प्रेमियों का दिल जीत लिया.
यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय