Mayank Yadav Biography In Hindi | मयंक यादव का जीवन परिचय

Mayank Yadav Biography In Hindi, Age, Family, Girlfriend, IPL Team, Net Worth, Height, Education, Career, Father and Mother


नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल आपको आबने वाले है |भारतीय  क्रिकेटर मयंक यादव के बारे मे जिनका का जन्म सन 17 जून 2002 को नई दिल्ली में हुआ था| मयंक यादव दिल्ली टीम के आल राउंडर राईट हैण्ड के बैट्समैन और राईट हैण्ड के गेंद बाज हैं| मयंक यादव का पूरा नाम मयंक प्रभु यादव है मयंक यादव को अभी तक international मैच खेलने का मौका नही मिला है| लेकिन माना जाता है कि इन्होने अपने घरेलू मैचों में जबरदस्त परफोर्मेस करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है| IPL 2022 Match में Lucknow Super Giants की तरफ से पहली बार खेलने का मौका मिला है| मयंक यादव धीरे-धेरे खेलते हुए प्रचलित हो गए और इन्हें UN-19 में दिल्ली की तरफ से खेलने का मौका मिला|


Mayank Yadav Biography In Hindi | मयंक यादव का जीवन परिचय

नाम मयंक यादव
जन्म तिथि 17 जून 2002
जन्म स्थान नई दिल्ली
राष्ट्रीयता भारतीय
उम्र 20 वर्ष
आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स
बैटिंग स्टाइल राइट हैंड
बॉलिंग स्टाइल राइट हैंड
धर्म हिन्दू
जाति यादव

मयंक यादव का शिक्षा Mayank Yadav Education

मयंक यादव की शुरवाती पढाई दिल्ली से हुई थी, मयंक यादव ने india Under -19 2020 में बहुत ही जबरदस्त परफारमेंस किया था मयंक यादव ने Delhi vs Saurashtra और Delhi vs Chandigarh के खिलाफ दो मैच के दो इनिंग में 115 बाल पर 118 रन देकर 6 विकेट हासिल किया था|


मयंक यादव का बैटिंग और बॉलिंग स्टाइल Mayank Yadav Batting and Bowling Style

मयंक यादव की batting की बात करे तो इन्हें Under -19 में राईट हैण्ड से batting करते थे वहीँ बात करे bolling की तो राईट हैण्ड से मीडियम फ़ास्ट bolling करते हैं|

यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय

आवेश खान का जीवन परिचय

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

अभिनव सदरंगानी का जीवन परिचय

आकाश दीप का जीवन परिचय

Leave a Comment