Mc Stan Biography In Hindi | एमसी स्टेन का जीवन परिचय 

Rapper Mc Stan Biography In Hindi, Age, Date of Birth, Birth Place, Wikipidiea, Education, Family, Father and Mother, Girlfriend, Networth, Height, Religion, Instagram, Bigg Boss 16  Contestant,

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है भारतीय रैपर सिंगर के बारे में जिनका नाम एमसी स्टेन (MC Stan) है, ये इस बार सलमान खान के सुपर हिट शो बिग बॉस 16 के कन्टेस्टन्ट थे, और इन्होंने इस बार बिग बॉस 16 का ट्राफी अपने नाम कर लिए है, एमसी स्टेन (MC Stan) के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ियेगा |

Mc Stan Biography In Hindi | एमसी स्टेन का जीवन परिचय 

नाम (Name) एमसी स्टेन (MC Stan)
पूरा नाम (real name) अल्ताफ शेख
उपनाम ( Nikename) टुपक (Tupac)
जन्म तिथि  (Date of Birth) 30 अगस्त 1999
जन्म स्थान (Birth of Place) पुणे, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age) 23 साल (2022)
राशि (Zodiac) कुंभ राशि
पेशा (profession) रैपर और सिंगर
प्रसिद्ध (Famous) वाटा (गाना) और बिग बॉस 16
नागरिकता (citizenship) भारतीय
धर्म (Religion) इस्लाम
भाषा (Language) हिंदी और अंग्रेजी
वर्तमान पता (current address) मुम्बई
वैवाहिक स्थिति (marital status) अवैवाहिक
गर्लफ्रेंड (girlfriend) अनम शेख
संपति (Net worth) 50 लाख रूपये

एमसी स्टेन का जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन (Mc Stan Birth and Early Life)

एमसी स्टेन का असली नाम (Mc Stan) अल्ताफ शेख है और इनका जन्म पुणे के एक गरीब मुस्लिम परिवार में 30 अगस्त 1999 को हुआ इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पुणे में रहकर ही की लेकिन बचपन से ही इन्हें गाने का शौक था इसलिए यह पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाए और अपने गाने और रेप पर ही ज्यादा फोकस करते रहे इनके गाना गाने से परिवार वाले और रिश्तेदार खुश नहीं थे ।

एमसी स्टेन का शिक्षा (Mc Stan Education)

एमसी स्टैंन के प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने अपने पुणे शहर से हिं पूरा किया। लेकिन उन्हें बचपन से ही पढ़ाई के साथ साथ गाना गाना और रैप करने का बहुत शौक था। इस कारण से आगे चलकर धीरे-धीरे उनका ध्यान पढ़ाई से हटने लगा और गाने और रैप में दिलचस्पी बढ़ने लगा।

एमसी स्टेन शुरुआती करियर (MC Stan Starting Career)

एमसी स्टेन का केरियर एसएससी ने अपने फैंस के बीच एक नाम से भी काफी मशहूर हैं, एमसी नए हिपहॉप में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बी बोइंग ऑर्बिट बॉक्सिंग से बनाया था।

एमसी स्टेन मुझे अपने करियर की शुरुआत बहुत ही कम ऑफिस की है। जब 12 साल के थे तब कव्वाली कहा करते थे। उसके बाद इंडिया के मशहूर रैपर रफ्तार के साथ स्टेज शो में साथ काम किया।

एमसी स्टेन का पहला गाना ‘बाटा’ जब 2018 में यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। तो इस वीडियो के बाद इतना प्रॉब्लम हुआ कि रातों-रात सुपरस्टार बन गए। इस वीडियो पर लगभग 21 मिलियन से भी अधिक व्यूज हो चुका है।

उसके बाद Emiway Bantai और Divine के साथ झगड़ा हो गया। उनके बाद वे काफी सुर्खियों में आए थे। तब उन्होंने ‘खुआज मत’ सॉन्ग रिलीज किए जिसे यूट्यूब पर लगभग 35 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है

एमसी ने दिसंबर 2019 में यूट्यूब पर एक गाना रिलीज किया जिसका नाम ‘ASTAGHFIRULLAH’ था। इस गाने के माध्यम से उन्होंने अपने जीवन का संघर्ष से लेकर आर्थिक तंगी और बीते हुए कल की गलतियों के बारे बताया है। इस गाने को सुनने के बाद एमसी की प्रति सोचने की नजरिया बदल गई है।

एमसी स्टेन की 2020 में रिलीज हुए सॉन्ग तड़ीपार से उनकी जिंदगी में बदल गई। ऐसा कहा जा रहा था कि यह गाना उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई।

एमसी स्टेन का विवाद (MC Stan Controversies)

एमसी स्टैंड साल 2019 में औज़मा शेखो नाम की लड़की को डेट कर रहे थे,औज़मा शेखो रैप सिंगर है, MC Stan में औज़मा शेखो को नवंबर साल 2019 में डेट करना शुरू किया था जिसके बाद दोनों साल 2022 में ब्रेकअप हो गया|

उसी दौरान औज़मा शेखो में MC Stan पर आरोप लगाया था कि वह अपने मैनेजर को पीटने के लिए भेजा जिसके कारण उसके फेस पर काफी चोट आई थी MC Stan इस बात का खुलासा बिग बॉस में जाते समय किया था|

एमसी स्टेन का संपति (MC Stan Networth)

एमसी स्टेन के संपति के बारे में आपको बता दे की इनके पास कुल संपति  ₹5000000 है | और ये इस बार 2023 में बिग बॉस 16 के विजेता भी बन गए है, इनको बिग बॉस जीतने के बाद पूरे 31 लाख 80 हजार रुपये का प्राइज़ और एक कार भी मिला है |

Leave a Comment