MI vs PBKS: जूनियर एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने राहुल चाहर की पांच गेंदों में एक चौका और चार छक्के लगाए.
आईपीएल 15 मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से हुआ. इस मैच पंजाब किंग्स ने मुंबई को हराकर इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की. वहीं, मुंबई को एक बार फिर से इस सत्र में पहली जीत नहीं मिली. पंजाब ने इस मैच को 12 रन जीत लिया.
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 198 रन बनाए। जितेश शर्मा 15 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने शाहरुख खान के साथ 5वें विकेट के लिए 16 गेंद में 46 रन की साझेदारी की। शाहरुख 6 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल 32 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए। धवन 50 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद जूनियर एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस ने मोर्चा संभाला. उन्होंने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. मुंबई की पारी के 9वें ओवर में राहुल चाहर के ओवर में जूनियर एबी ने पांच गेंदों में 28 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने चार छक्के और एक चौका लगाया. IPL की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- Hindinut.com/ipl
Cricket fans watching Dewald Brevis pic.twitter.com/L6s5QRFp3w
— Sagar (@sagarcasm) April 13, 2022
ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर आए और जूनियर एबी को गले लगा लिया. हर कोई जूनिय़र एबी की विस्फोटक बल्लेबाज़ी की तारीफ कर रहा है. आज उनकी बैटिंग देख फैंस को एबी डिविलियर्स की याद आ गई
Dewald Brevis smashed a 112M six off Rahul Chahar. The biggest of this IPL and one of the biggest of IPL history. pic.twitter.com/1lWzjEKTgn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 13, 2022
पंजाब ने बनाए हैं 198 रन
पंजाब किंग्स ने पहले खेलने के बाद मुंबई इंडियंस के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा. पंजाब के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 70 और मयंक अग्रवाल ने 52 रन बनाए. धवन के बल्ले से 5 चौके और तीन छक्के निकले तो मयंक ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. अंत में जितेश शर्मा 15 गेंदों में 30 रनों पर नाबाद लौटे. वहीं मुंबई के लिए बसिल थंपी ने दो विकेट झटके. इसके अलावा जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, मुरुगन अश्विन और टायमल मिल्स को एक-एक विकेट मिला.
दोनों टीमें इस प्रकार थी –
मुंबई इंडियंस टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स और बेसिल थम्पी.
यह भी पढे : IPL 2022 Points Table: आईपीएल 2022 की अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब किंग्स टीम : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढे : MI vs PBKS: बुमराह ने ऐसा यॉर्कर डाला कि लिविंगस्टोन हो गए धराशायी, वीडियो हुआ वायरल