Mithali Raj Biography in Hindi | मिथाली राज का जीवन परिचय

Mithali Raj Biography in Hindi, Wiki, Age, Career, Education, Family, Net Worth, Biopic Movie, Height, Husband, Father and Mother

मिथाली राज एक भारतीय क्रिकेटर है। मिथाली राज टेस्ट और वन डे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं। क्रिकेट की उन महान बल्लेबाज महिला में से एक माना जाता है, जोकि अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला है, मिथाली राज ने वनडे में 6,000 रनों से भी ज्यादा रन बनाकर रिकॉर्ड कायम किया है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिथाली राज का जीवन परिचय के बारे मे जानकारी देने वाले है ।

Mithali Raj Biography in Hindi | मिथाली राज का जीवन परिचय

पूरा नाम मिताली दोराई राज
जन्म तिथि 3 दिसंबर 1982
जन्म स्थान जोधपुर, राजस्थान, भारत
उम्र 40 वर्ष
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा क्रिकेटर
स्कूल/विद्यालय सेंट जॉन स्कूल, हैदराबाद
कॉलेज/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता ज्ञात नहीं
परिवार पिता– दोराई राज (भारतीय वायु सेना)
माता– लीला राज (भूतपूर्व क्रिकेटर)
भाई– मिथुन राज
बहन– कोई नहीं
धर्म हिन्दू
जाति ज्ञात नहीं
शौक/अभिरुचि व्यायाम करना, नृत्य करना, पुस्तकें पढ़ना, संगीत सुनना

मिथाली राज का जन्म व प्रारम्भिक जीवन (Mithali Raj Birth and Early Life)

मिथाली (Mithali Raj) का जन्म 3 दिसम्बर 1982 को राजस्थान के जोधपुर मै एक तामिल परिवार मै हुआ था । मिथाली के पापा इंडियन एयरफ़ोर्स मै विमानचालक है । उन्होंने बचपन से ही क्लासिकल डांस सीखना शुरू किया और सिर्फ 10 साल की उम्र मै वो भरतनाट्यम मै एक्सपर्ट हो गई और फिर इसीमे करियर करने की सोचने लगी । लेकिन मिताली बचपन से ही बहुत आलसी थी इसीलिए उनके पिता ने उसे एक्टिव बनाने के लिए डांस के साथ साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग देनी शुरुवात कर दी । लेकिन आगे चलके डांस और क्रिकेट दोनों तरफ ध्यान देना बहुत मुश्किल हो गया था इसीलिए मिताली के डांस टीचर ने किसी एक में आगे बढ़ने को कहाँ और तब मिताली ने क्रिकेट चुन लिया ।

मिथाली (Mithali Raj) के कोच संपत कुमार ने भी उसे आगे बढ़ाने के लिये उनसे कड़ी मेहनत कराई । गर्मी हो या बरसात मिथाली को अभ्यास के लिए दिल्ली जाना होता था । मिथाली के माता पिता उन्हें पूरी तरह से प्रोत्साहित किया था और हर तरह से सहाय्यता की । बहुत ही जल्द मिताली की प्रतिभा उभरकर सामने आई और सिर्फ 17 साल मै उसका सिलेक्शन भारतीय क्रिकेट टीम मै कर लिया गया ।

मिथाली राज का करियर (Mithali Raj Career)

मिथाली ने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी 20 तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। 1997 के महिला क्रिकेट विश्व कप में उन्हें संभावित खिलाड़ियों में नामित किया गया था, जब वह सिर्फ 14 वर्ष की थीं, लेकिन अंतिम टीम में वह जगह नहीं बना सकीं। उन्होंने 1999 में आयरलैंड के खिलाफ मिल्टन कीन्स में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और नाबाद 114 रन बनाए। उन्होंने 2001-02 के सत्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। 17 अगस्त 2002 को, 19 साल की उम्र में, अपने तीसरे टेस्ट में, उन्होंने करेन रोल्टन के 209 के विश्व के सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया और इंग्लैंड के खिलाफ काउंटी में दूसरे और अंतिम टेस्ट में 214 का एक नया हाई स्कोर बनाया। तब से यह रिकॉर्ड पाकिस्तान की किरण बलूच ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 242 रन बना कर तोड़ा।

फरवरी 2017 में मिथाली महिला वनडे में 5,500 रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बनीं। राज वनडे और T20 में भारत के लिए सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले पहली खिलाड़ी हैं। जुलाई 2017 में, वह महिला वनडे में 6,000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। उन्होंने 2017 महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम का नेतृत्व किया जहां टीम इंग्लैंड से नौ रन से हार गई। दिसंबर 2017 में, उन्हें ICC महिला ODI टीम ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया था।

अक्टूबर 2018 में, उन्हें वेस्ट इंडीज में 2018 आईसीसी महिला विश्व 20-20 टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था। सितंबर 2019 में, राज ने T20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया। नवंबर 2020 में मिथाली राज को दशक की ICC महिला क्रिकेटर के लिए राचेल हीहो-फ्लिंट अवार्ड और दशक की महिला ODI क्रिकेटर के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। मई 2021 में, उन्हें इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके एकतरफा मैच के लिए भारत के टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया था। जनवरी 2022 में, उन्हें न्यूजीलैंड में 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया था।

मिथाली राज के रिकॉर्ड/उपलब्धियां       

मिथाली राज के नाम अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। यह कीर्तिमान उन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 214 रन बनाकर स्थापित किया। अंतरार्ष्ट्रीय महिला क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर (242 रन) पाकिस्तान की किरन बलूच के नाम है जो उन्होंने 2004 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलते हुए बनाया था मिथाली पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में लगातार सात बार अर्ध-शतक जड़े हैं। महिला एवं पुरुष, दोनों वर्गों के क्रिकेट में सिर्फ जावेद मियांदाद ही उनसे आगे हैं जिनके नाम लगातार नौ अर्ध-शतक जड़ने का ख़िताब है।

मिथाली राज से जुड़ी कुछ रोचक तथ्य 

  • मिथाली राज का जन्म एक तमिल परिवार में हुआ था।
  • बचपन में उन्हें नृत्य का बहुत शौक था। हालाँकि, आठ साल की उम्र से उनका रूझान क्रिकेट की तरफ हो गया।
  • सत्रह साल की उम्र में वो पहली बार भारतीय महिला टीम के लिए खेलीं।
  • 2003 में उन्हें “अर्जुन अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
  • 2015 में उन्हें पदम् श्री से सम्मानित किया गया।
  • मिताली राज प्रथम भारतीय महिला हैं जिन्हें 2015 में “Wisden Indian cricketer of the Year” का ख़िताब मिला।

मिथाली राज की बायोपिक मूवी 2022

तापसी पन्नू भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के जीवन पर आधारित मूवी शाबाश मिठू मे मिथाली राज का किरदार निभा रही है।  मच अवेटेड फिल्म शाबाश मिठू का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है. इस टीजर में तापसी पन्नू,  इस टीजर में मिताली राज की उपलब्धियों की बात की गई है. शाबाश मिठू का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी कर रहे हैं. फिल्म में तापसी पन्नू के साथ एक्टर विजय राज भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म मिताली राज की क्रिकेट जर्नी और स्ट्रगल पर आधारित है. मिताली 2017 में हुए विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को आगे लेकर गई थीं. इस समय वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टेस्ट व ODI की कप्तान है ।
फिल्म शाबाश मिठू का टीजर

Leave a Comment