Mobile Ka Theme Kaise Change Kare ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है मोबाईल का थीम कैसे बदले?  तो दोस्तो आप हमारे इस लेख को विस्तार से लास्ट तक जरूर तक पढे । बहुत ही आसान तरीके से हम अपने मोबाईल का थीम बदलकर पुराने मोबाईल को भी नया जैसा बना सकते है लेकिन कुछ लोगो को लगता है थीम बदलना बहुत बड़ी बात है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है थीम बदलना कोई बड़ी बात नहीं है इसे कोई भी कर सकता है

अपने मोबाईल की थीम बदलने के लिए आपके मोबाईल फोन को कोई भी हानि या परेशानी नही होने वाली बल्कि थीम बदलने से मोबाईल और भी नये जैसे परफॉर्मेंस करने लगता है ।

मोबाइल फोन का थीम कैसे बदले?

मोबाइल फोन का थीम कैसे बदले?

तो चलिए यह आपको बताते है मोबाईल का थीम बदलना नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने मोबाईल का थीम बदल सकते है ।

  • मोबाईल फोन का थीम बदलने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने होम स्क्रीन या सेटिंग्स मे जाकर थीम्स वाले Option को Find करना होगा
  • फिर आपको बता उस Option पर Click करना है  फिर आपके सामने तीन Option होगें
  1. Themes
  2. Font Style
  3. Wallpapers
  • तो आपको Themes वाले Option मे जाना है
  • फिर आपको तरह तरह के नये नये थीम्स दिखाई देंगें तो आप अपने पसंद के हिसाब से कोई भी एक थीम Select कर सकते है
  • लेकिन ध्यान रहे कि वह थीम पैड ना हो मतलब यह कि उस थीम को इस्तेमाल करने के लिए पैसे ना देने पड़े।
  • आपको उसमे से फ्री वाले थीम को सेलेक्ट करना है ।
  • अब आप जब अपने पसंद के हिसाब से कोई एक थीम Select करे फिर उसे डाउनलोड या Install करे
  • फिर उसे Apply वाले Option पर क्लिक करके आप अपने फोन मे अप्लाई कर सकते है
  • अब आपका फोन बिल्कुल नये के जैसे Interface मे आपको दिखेगा ।

मोबाईल का थीम बदलने से क्या फायदा होता है?

अब हम आपको बताएंगे की आखिर मोबाईल का थीम बदलने से क्या फायदा होता है

  • अगर आप अपने फोन को  Use कर के आप बोर हो गये तो आप अपने फोन का थीम को बदलकर आप अपने को बिल्कुल नये और अलग अनुभव अपने फोन का ले सकते है
  • फोन का थीम बदलते है तो आपका फोन थीम बदलने के बाद पहले से ज्यादा Fast लोड लेने लगेगा और बहुत ज्यादा Fast भी चलने लगेगा थीम बदलने से आपका Wallpaper भी बदल जायेगा
  • थीम बदलने से आपको फोन मे Install सारे Applications का Logo Theme के हिसाब से सेट हो जायेगा मतलब आपके फोन मे इंस्टॉल Apps का नया इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा थीम बदले के बाद आपका Text स्टाइल भी बदल सकता है वह Theme PRESET के Font Style पर निर्भर है आपका App Icon भी बदल जायेगा

मोबाईल फोन का Paid थीम कैसे खरीदे?

मोबाइल फोन मे अगर आप कुछ अच्छे थीम कि तलाश कर रहे है तो आपको कुछ Paid थीम भी देखने को मिलेगा यानी आप उन्हें फ्री मे Use नही कर सकते आपको उनके लिए लिए पैसे देने पड़ते है। अब हम आपको बताएंगे की कैसे आप पैड थीम ले सकते है।
  • उसके लिए सबसे पहले आप Paid थीम Select कर लीजिए फिर आप उनका Price देखिए फिर आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से एक थीम Select करे
  • फिर उसे खरिदने के लिए उस थीम पर टैप करे फिर आप उस थीम को Buy वाले Option पर Click करे
  • फिर Ok करें फिर अपना पेमेंट Option Select करे फिर आप इसे Debit या Credit कार्ड से पेमेंट करे
  • फिर आपका थीम Unlock हो जायेगा फिर आप उसे अप्लाई वाले Button पर Click कर के Use कर सकते है

मोबाईल फोन मे Dark थीम कैसे Enable करे?

अपने फोन मे Dark थीम Enable करने के लिए दो तरिके है सबसे पहला यह कि आप अपने फोन कि Setting मे जाकर Display या Screen कि Setting मे जाकर Dark Mode को Enable करके Dark थीम का मजा ले सकते है दुसरा तरिका यह है कि आप अपने फोन के Notification Panel को Open करके Dark Mode वाले Option को Enable करके Dark Theme का मजा ले सकते है।

Leave a Comment