नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है की कैसे आप घर बैठे अपने मोबाईल से अपना रेलवे का टिकट बुक कर सकते है । IRCTC अपने यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराती है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ट्रेन टिकट बुक करने से लेकर उसे कैंसिल करने तक कई तरह के विकल्प देती है।
Mobile Se Ticket Kaise Book Kare?
- सबसे पहले आप IRCTC App खोले या IRCTC वेबसाईट पर जाए
- अपने IRCTC यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ irctc.co.in/mobile पर लॉगइन करें या फिर IRCTC ऐप को डाउनलोड करें।
- अब आपको Train Ticket ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक ऑप्शन आएगा Plan My Journey उस पर क्लिक करें।
- उसके नीचे “Select Favourite Journey List” होगी इसमें आपको कुछ Details भरनी है।
- From Station – यात्रा कहाँ से शुरू कर रहे है उस स्टेशन का नाम।
- To Station – कौन से स्टेशन पर आपकी यात्रा खत्म होगी उस स्टेशन का नाम।
- Journey Date – यात्रा करने की तारीख।
- Ticket Type – यहां पर E-Ticket ही रहेगा।
- ये सब भरने के बाद sabmit पर क्लिक करे
- जैसे ही आप सबमिट कर देंगे आपके सामने उस रूट पर जाने वाली सभी गाड़ियों की लिस्ट आ जायेगी। जैसे कि
- किस Train से आपको जाना है।
- कौन से कोच में रिजर्वेशन करना चाहते है।
- किस कोटे में रिजर्वेशन करना है जैसे- जनरल कोटा, लेडीज कोटा या फिर VIP कोटा।
- जिस दिन के लिए आप Railway Ticket Book करना चाहते है तो उस दिन की ट्रेन बुक करने के लिए “Book Now” पर क्लिक करे।
- जैसे ही आप Book Now पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको पैसेंजर की कुछ जानकारियाँ भरनी होगी जैसे –
- यात्री का नाम
- यात्री की उम्र
- जेंडर
अब नीचे आपको फोन नंबर डालना होगा, सारी जानकारी और फोन नंबर डालने के बाद Captcha कोड डाले। उसके बाद अब Next पर क्लिक करे।
- अब आपको अपने Ticket की सारी जानकारी दिखेगी और पेमेंट मोड भी जैसे- क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से, वॉलेट आदि से और भी कई ऑप्शन्स है पेमेंट करने के लिए आप अपनी सुविधानुसार सिलेक्ट करे।
- अब बुकिंग को कंफर्म करें और क्रेडिट/डेबिट कार्ड/UPI/पेटीएम के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।