मोहित गोयल जीवन परिचय | Mohit Goel Freedom 251 Biography, Wiki, Father, Mother, Mohit Goel Company in Hindi
Mohit Goel Ringing Bells : आज से करीब पांच साल पहले नोएडा की एक कंपनी रिंगिंग बेल्स ने 251 रुपये में मोबाइल बेचने की खबर से दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थी। 5 साल पहले जिस समय रिंगिंग बेल्स ने ₹251 में स्मार्टफोन बेचने की घोषणा की थी उस समय लोगों को सिम खरीदने के लिए भी पैसे खर्च करने पड़ते थे। देशभर के लोगों को वास्तव में रिंगिंग बेल्स ने एक सपना दिखाया कि कैसे वह एक सामान्य फोन की बैटरी की कीमत में स्मार्टफोन अफोर्ड कर सकते हैं।
मोहित गोयल जीवन परिचय | Mohit Goel Biography in Hindi
नाम | मोहित गोयल |
पिता | राजेश गोयल |
माता | सुषमादेवी |
पत्नी | धारणा |
मोहित गोयल का कंपनी | रिंगिंग बेल्स |
काम | कंपनी रिंगिंग बेल के मालिक |
प्रसिद्धी | सबसे कम कीमत का मोबाइल फोन फ्रीडम 251 लांच किया . |
अपनी योजना को परवान चढ़ाने के लिए रिंगिंग बेल्स ने देश भर के अखबारों में फुल पेज विज्ञापन दिया। जिस दिन ₹251 के फ्रीडम स्मार्टफोन को लांच किया गया उस दिन समारोह में बड़े-बड़े नेताओं और केंद्र सरकार के मंत्रियों को बुला लिया गया था। रिंगिंग बेल्स के फ्रीडम 251 स्मार्टफोन का लोगों में इतना क्रेज था कि जैसे ही उसकी बुकिंग खुलती थी उसकी वेबसाइट क्रैश हो जाती थी। एक साथ बहुत से लोग फ्रीडम 251 बुक कराने के लिए उसकी वेबसाइट पर मारामारी करने लगते थे। Freedom 251 स्कैम के जरिये मोहित गोयल ने देश के पांच करोड़ से अधिक लोगों को 1500 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाया था।
Mohit Goal Freedom | Mohit Goal Ringing Bells
फ्रीडम 251 फोन को लॉन्च करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के मालिक मोहित गोयल को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है। मोहित गोयल पर आरोप है कि फ्रीडम 251 स्मार्टफोन बेचने के जरिए उसने एक घोटाले को अंजाम दिया। इसके साथ ही मोहित गोयल ने 200 करोड़ रुपये के एक ड्राई फ्रूट स्कैम को भी अंजाम दिया था। पिछले हफ्ते इंदिरापुरम के एक निवासी ने मोहित गोयल एवं पांच अन्य लोगों के खिलाफ 41 लाख रुपये का फ्रॉड करने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराया था। इसके बाद ग्रेटर नोएडा में मोहित गोयल के घर पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया।
फ्रीडम 251 की बुकिंग के वक्त ही गड़बड़ी
फ्रीडम 251 की बुकिंग के वक्त बहुत से लोगों ने आरोप लगाए कि ऑनलाइन बुकिंग करवाते समय उनके अकाउंट से पेमेंट तो हो गया, लेकिन रसीद नहीं मिली। उसी वक्त रिंगिंग बेल्स कंपनी के फर्जी होने की नैशनल कंज्यूमर फोरम से शिकायतें की गईं। कंपनी ने कुछ दिन बाद दावा किया था कि 25 लाख फोन बुक किए गए और जल्दी ही सस्ता स्मार्ट टीवी लाने की बात भी कही गई। कंपनी ने दावा किया था कि फ्रीडम 251 की बुकिंग करवाने वाले लोगों को जून 2016 तक फोन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
पैसे लौटाने का भी किया वादा
कुछ दिनों के बाद ही बवाल बढ़ते देख फ्रीडम 251 पेश करने वाली कंपनी ने प्री-बुक करवाने वाले ग्राहकों के पैसे लौटाने की बात कह दी। 21 मार्च 2017 को बीजेपी नेता किरीट सोमैया की शिकायत पर रिंगिंग बेल के मालिक मोहित गोयल और अशोक चढ्ढा के खिलाफ नोएडा फेज-3 पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए रिंगिंग बेल्स कंपनी के डायरेक्टर हाई कोर्ट चले गए थे। हाई कोर्ट के आदेश पर मोहित गोयल समेत कंपनी के डायरेक्टरों के पासपोर्ट भी जब्त कर लिए गए थे।