Mohit Sharma Biography In Hindi, Wiki, Age, Family, Father, Education, GrandFather, Career, Birthplace, Bowling Style, Batting Style, IPL, Networth
नमस्कार दोस्तों आज आपको इस पोस्ट बताने वाले है भारतीय खिलाड़ी मोहित शर्मा का बारे मे जो अंतर्राष्ट्रीय मैचों के अलावा भी वो घरेलु क्रिकेट खेलते है जैसे की आईपीएल हो गया। आईपीएल 2023 मे गुजरात ने इनको 50 लाख में खरीद कर अपने टीम मे शामिल कर लिया था, और मोहित शर्मा इस बार आईपीएल 2023 मे गुजरात के लिए खेलते हुए नजर आने वाले है |
Mohit Sharma Biography In Hindi | मोहित शर्मा का जीवन परिचय
पूरा नाम | मोहित शर्मा |
जन्म स्थान | बल्लभगढ़, हरियाणा |
जन्म तिथि | 18 सितम्बर 1988 |
उम्र | 34 वर्ष |
शौक | फुटबॉल देखना |
धर्म | हिन्दु |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
पेशा | क्रिकेटर |
आईपीएल टीम 2023 | पंजाब किंग्स |
बल्लेबाजी शैली | दाएं हाथ से बल्लेबाजी |
मोहित शर्मा का जन्म एवं परिवार
भारतीय खिलाड़ी मोहित शर्मा का जन्म 18 सितंबर 1988 को बल्लभगढ़, हरियाणा के एक हिन्दु परिवार मे हुआ था, मोहित शर्मा को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहत ही शौक था और इनके परिवार के बारे मे बात करे तो इनके परिवार मे इनके पिता जी है और माता जी मोहित शर्मा का शादी भी हो गया है |
नाम | मोहित शर्मा |
पिता जी का नाम | महिपाल शर्मा |
माता जी का नाम | सुनीता शर्मा |
भाई का नाम | ज्ञात नहीं |
बहन का नाम | ज्ञात नहीं |
पत्नी का नाम | श्वेता शर्मा |
मोहित शर्मा का आईपीएल करियर
मोहित शर्मा ने अपना आईपीएल डेब्यू वर्ष 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किया था, तब उनको आईपीएल के नीलामी मे चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ 10 लाख रुपये मे ही खरीद कर अपने टीम मे शामिल कर लिया था, और इस आईपीएल 2013 के बाद अगले दो सीजन आईपीएल 2014 और आईपीएल 2015 मे भी मोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेलते हुए नजर आए थे | और आईपीएल 2014 मे तो उन्होंने कमाल ही कर दिया था मोहित ने 23 विकेट लेकर उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम कर लिए थे, उसके बाद उनको पंजाब किंग्स ने खरीद लिया था तब वह पंजाब के लिए खेलते हुए नजर आए थे, अगर आईपीएल 2023 की बात करे तो मोहित शर्मा को इस बार गुजरात ने 50 लाख मे खरीद कर अपने टीम मे शामिल कर लिया है |
मोहित शर्मा का क्रिकेट करियर
मोहित ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत वर्ष 2011 में रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ खेलकर की. उन्होंने अपनी घरेलू टीम हरियाणा के जरिये डेब्यू किया और टीम को सेमीफाइनल में पहुँचने में अहम योगदान दिया. एक ही साल बाद 2012-13 में वह रणजी ट्रॉफी में भारत के सबसे प्रतिभाशाली फ़ास्ट बॉलर बनकर उभरे. उनके इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आईपीएल में भी शामिल होने का मौका मिला. मोहित ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 44 मैच खेलकर 127 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 92 चोको, 4 छक्के के साथ 640 रन बनाये हैं. उन्होंने अपने लिस्ट-ए में 71 मैच में 77 विकेट लिए और 11.29 के एवरेज रेट के साथ 192 रन बनाए थे. मोहित ने टी-20 में 123 मैच में 117 विकेट लिए और 164 रन अपने नाम करे.
मोहित ने भारत के जिम्बाब्वे दौरे के दौरान चौथे वनडे में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. संदीप पाटिल के बाद, वह वनडे डेब्यू पर मैन ऑफ द मैच चुने जाने वाले दूसरे भारतीय बने. उन्होंने अपने वनडे (ODI) में 26 मैच खेलकर 31 विकेट और 7.75 के एवरेज रेट के साथ 31 रन बनाए थे. मोहित ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मात्र 8 मैच खेलने का मौका मिला हैं, जिसमे उन्होंने कुल 6 विकेट हासिल करे और 3 रन का योगदान दिया.