Mohsin Khan Biography In Hindi, Wiki, Age, Family, Father, Education, Career, Birthplace, Bowling Style, Batting Style, IPL, Networth, Girlfriend
मोहसिन खान एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं मोहसिन खान एक हरफनमौला खिलाड़ी है, जो कि 135 किलोमीटर/घंटे से ज्यादा की तेज गेंदबाजी कर सकते है. उनको आईपीएल नीलामी में पहली बार मुंबई इंडियन ने अपने साथ 20 लाख रुपये में शामिल किया था.
Mohsin Khan Biography in Hindi | मोहसिन खान का जीवन परिचय
पूरा नाम | मोहसिन खान |
जन्म स्थान | संभल, उत्तर प्रदेश, भारत |
जन्म तिथि | 15 जुलाई 1998 |
उम्र | 24 वर्ष |
धर्म | मुस्लिम |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
पेशा | क्रिकेटर |
आईपीएल टीम 2023 | लखनऊ सुपरजाएंट्स |
बल्लेबाजी का स्टाइल | बाएं हाथ के बल्लेबाज |
गेंदबाजी का स्टाइल | बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज |
मोहसिन खान का जन्म एवं परिवार
मोहसिन खान का जन्म 15 जुलाई 1998 को उत्तरप्रदेश के सम्भल में एक मुस्लिम परिवार मे हुआ था, उनके परिवा मे उनके पिता जी और दो भाई और एक बहन भी है जिनकी शादी हो गई है, इनके पिता जी एक सहायक निरीक्षक (Sub-inspector) है. और इनके दोनों भाई मुंबई मे काम करते है | इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल से प्राप्त की। उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई KGK कॉलेज मुरादाबाद से की है।
नाम | मोहसिन खान |
पिता जी का नाम | मुल्तान खान |
माता जी का नाम | ज्ञात नहीं |
भाई का नाम | आजम खान |
भाई का नाम | इमरान खान |
बहन का नाम | ज्ञात नहीं |
मोहसिन खान का आईपीएल करियर
साल 2022 में मोहसिन को आईपीएल में आई नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने साथ 20 लाख रूपए में शामिल किया और सिर्फ शामिल ही नहीं किया बल्कि उनको आईपीएल में मैच खेलने का मौका भी दिया. उन्होंने उस साल 9 मैच खेलकर 14 विकेट लिए थे, और इस बार भी आईपीएल 2023 मे मोहसिन खान लखनऊ सुपर जाइंट्स के तरफ से ही खेलते हुए नजर आने वाले है अब देखना ये होगा की इस बार क्या कमाल करके दिखते है |
Mohsin Khan IPL Auction Price History
वर्ष | नीलामी मूल्य auction price | टीम |
---|---|---|
2018 | 20 लाख | मुंबई |
2020 | 20 लाख | मुंबई |
2021 | 20 लाख | मुंबई |
2022 | 20 लाख | लखनऊ |
मोहसिन खान का क्रिकेट करियर
मोहसिन को क्रिकेट खेलने का शौक बचपन से है. वह उनके बड़े भाई इमरान खान के साथ क्रिकेट खेलने जाया करते थे. उनके बड़े भाई ने राज्य स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन किया है, उनके भाई उनको हमेशा साथ दिया करते थे. वह शुरुआत में तो बल्लेबाजी करते थे, लेकिन वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं थे. जिसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में अपनी किस्मत आजमाई. आज वह 135 किमी/घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते है.
2020 में मोहसिन को भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी से गेंदबाजी सिखने का मौका मिला. मोहम्मद शमी और मोहसिन के कोच बदरूद्दीन सिद्दीकी ही है. बदरूद्दीन कहते है कि “मोहसिन एक अच्छे और तेज गेंदबाज है, अगर वह मेहनत करे तो एक वह दिन भारत के सबसे तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाएगे”. मोहसिन ने उत्तरप्रदेश की ओर से खेलते हुए अंडर-16 और अंडर-19 मैचो में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. उन्होंने उत्तरप्रदेश की ओर से खेलते हुए फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी-20 अपनी गेंदबाजी के दम पर कई मैच जीताने में योगदान दिया है.
मोहसिन खान ने 10 जनवरी 2018 में 2017-18 जोनल टी-20 में उत्तरप्रदेश के लिए खेलते हुए अपना टी-20 डेब्यू किया. एक माह पश्चात् उन्होंने 7 फरवरी 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 में अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की. उन्होंने 27 जनवरी 2020 को रणजी ट्रॉफी 2019-20 में पदार्पण किया.