N Jagdeeshan Biography In Hindi | नारायण जगदीशन का जीवन परिचय

N Jagdeeshan Biography In Hindi, Age, Career, IPL Team, Education, Family, Birthplace, Father and Mother, Nationality, Net worth

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल आपको बताने वाले है एक भारतीय क्रिकेटर के बारे मे जिनका नाम नारायण जगदीशन है |जिनका जन्म तमिलनाडु के कोयंबटूर में 24 दिसम्बर 1995 को हुआ था. इनके पिता सीजे नारायण भी एक क्रिकेटर हैं. वे मुंबई में टाटा इलेक्ट्रिक कंपनी के लिए खेलते थे. पिता से प्रभावित होकर जगदीशन भी क्रिकेट खेलने लगे. उन्होंने 9 साल की उम्र से खेलना शुरू किया. आगे जगदीशन क्रिकेट में अपना करियर बनाने का सपना देखने लगे. पिता एक क्रिकेटर थे तो उन्होंने भी बेटे को सपोर्ट किया.

Jagdeesh Narayan Biography In Hindi | नारायण जगदीशन का जीवन परिचय

पूरा नाम  नारायण जगदीशन
जन्म तिथि  24 दिसम्बर 1995
जन्म स्थान  कोयंबटूर तमिलनाडु
उम्र  27 वर्ष
पिता का नाम  सीजे नारायण
राष्ट्रीयता  भारतीय
धर्म  हिन्दू
पेशा  क्रिकेटर
आईपीएल टीम  चेन्नई सुपर किंग्स
क्रिकेट मे रोल  विकेट कीपर

नारायण जगदीशन का करियर (N Jagdeeshan Career)

शुरुआत में वह तेज गेंदबाज बनना चाहते थे. लेकिन उनके कोच और पिता ने उन्हें विकेटकीपर बैट्समैन बनने की सलाह दी. क्रिकेट ट्रेनिंग के दौरान जगदीशन को अपनी बल्लेबाजी विकसित करने में विकेटकीपर का किरदार बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुआ. वह हर बॉल को विकेट के पीछे से बड़ी बारीकी से देखते हैं. जिसका उन्हें फायदा होता है.

साल 2016 में एन जगदीशन को तमिलनाडु टीम में फर्स्ट क्लास मैच खेलने के लिए शामिल किया गया. मध्य प्रदेश के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया. उन्हें उस मैच में मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया था. एन जगदीशन तमिलनाडु टीम की तरफ से खेलने लगे. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया.

जगदीशन को साल 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी (एकदिवसीय मैच) में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ. लिस्ट-A के अपने डेब्यू मैच में जगदीशन कोई खास कमाल नहीं कर सके थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने एक के बाद कई शानदार पारियां खेली. जिसका इनाम भी उन्हें मिला. आईपीएल 2018 की नीलामी में एन जगदीशन को धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रूपये में खरीद लिया.

आईपीएल में चयन होने के बाद जगदीशन के ख़ुशी का ठिकाना नहीं था. वे विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट लीग में अपना जलवा दिखाने को बेताब थे. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए चुने जाने के बाद जगदीशन कहते हैं कि चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा चुना जाना बहुत ही विशेष है. हमारे पास एम एस धोनी हैं जो महान विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, मैं उनसे काफी कुछ सीख सकता हूं.

जगदीश नारायण की काबिलियत 

वहीं आईपीएल 2021 में उन्हें उम्मीद रही होगी कि चेन्नई सुपरकिंग्स उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करेगी. लेकिन पहले चरण में उन्हें मौका नहीं मिला था. दूसरे चरण में भी अब तक टीम ने उन पर भरोसा नहीं जताया है. खैर यह तो वक्त बताएगा कि जगदीशन को सीएसके मौका देती है यह नहीं. यह उन पर निर्भर रहेगा. फिलहाल जगदीशन के जबरदस्त आकड़े उनकी क़ाबलियत को दर्शाते हैं.

अब तक जगदीशन ने 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 34 इनिंग में 1174 रन बनाए हैं. जिसमें चार शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं लिस्ट -A के 28 मैचों में 1007 रन बना चुके हैं. जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में जगदीशन ने 35 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 35.10 की शानदार औसत से 702 रन बनाए हैं. जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 125.35 का है. आकड़ों के ये नंबर जाहिर कर रहे हैं कि अगर किस्मत ने साथ दिया तो आने वाले समय में एमएस धोनी के बाद सीएसके में जगदीशन विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं!

यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय

आवेश खान का जीवन परिचय

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

अभिनव सदरंगानी का जीवन परिचय

आकाश दीप का जीवन परिचय 

Leave a Comment